Indigo फ्लाइट केंसिल तो मैच में देरी से पहुंचे अंपायर, टीम ने पूरे 30 घंटे बस से किया सफर; फिर हुई मैदान पर एंट्री
इंडिगो एयरलाइंस संकट का असर अब क्रिकेट पर भी देखने को मिल रहा है. फ्लाइट केंसिल होने के चलते कूच बिहार ट्रॉफी के एक मैच में अंपायर देरी से पहुंचे. मैच का एक सेशन खत्म होने के बाद अंपायर की मैदान पर एंट्री हुई. वहीं बंगाल टीम को भी 30 घंटे बस में सफर करना पड़ा.
इंडिगो एयरलाइंस में जारी गंभीर परिचालन संकट अब पूरे भारत में यात्रियों के साथ-साथ खेल जगत को भी प्रभावित कर रहा है. 2 दिसंबर से लगातार फ्लाइट लेट हो रही हैं और अब तक लगभग 5000 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जिसके कारण आम लोगों से लेकर खिलाड़ियों और अंपायरों तक को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
इंडिगो के स्टाफ की कथित कमी ने भारतीय घरेलू क्रिकेट सर्किट में भी बड़ा असर डाला है. कई टीमों और मैच अधिकारियों को अपने निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा, जिससे BCCI की तैयारियों पर सीधा असर पड़ा है.
कूच बिहार ट्रॉफी में अंपायर नहीं पहुंचे समय पर
बंगाल और गोवा के बीच कूच बिहार ट्रॉफी का मुकाबला 8 दिसंबर को कल्याणी स्थित बंगाल क्रिकेट अकादमी में शुरू होना था, लेकिन कोलकाता की इंडिगो फ्लाइट में देरी के चलते ऑन-फील्ड अंपायर नितिन पंडित पहला सत्र मिस कर गए. नितिन पंडित सड़क मार्ग से कल्याणी पहुंचे, तब तक पहले दिन का लंच हो चुका था. शुरुआती सत्र की जिम्मेदारी लोकल अंपायर प्रकाश कुमार ने संभाली और लंच के बाद पंडित मैदान पर पहुंचे.
बंगाल टीम ने किया 30 घंटे का बस सफर
रिपोर्ट्स के अनुसार बंगाल की टीम भी मैच शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले कल्याणी पहुंच पाई. उनकी इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बाद टीम को पूरे 30 घंटे बस से सफर कर मैदान तक पहुंचना पड़ा. इसके बावजूद दोनों टीमों ने मैच समय पर शुरू करने पर सहमति जताई, ताकि टूर्नामेंट के शेड्यूल में और देरी न हो.
अधिकारियों को भी करना पड़ा इंतजार
मैच रेफरी वी नारायणन कुट्टी और अन्य अधिकारियों को नितिन पंडित की देरी से हुई यात्रा के कारण आधिकारिक पुष्टि के लिए इंतजार करना पड़ा. यह स्थिति उन कई परेशानियों में से एक थी, जिनका सामना घरेलू सीजन में इंडिगो संकट के चलते हो रहा है.
BCCI भी चिंतित, जारी किया बयान
इंडिगो की उड़ानों में उत्पन्न अव्यवस्था ने घरेलू सीजन के कई अहम मैचों को प्रभावित किया है. BCCI के एक अधिकारी ने स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा “अभी यात्रा में दिक्कतें आ रही हैं. चीजें धीरे-धीरे सुधर रही हैं लेकिन अभी पूरी तरह सुधार नहीं आया है, इसी वजह से समस्या जारी है. हम ये चीज तय करने की कोशिश कर रहे हैं कि जिस तरह से टूर्नामेंट को शेड्यूल किया गया है, वैसा जारी रहे.”





