पैपराजी ने किया Mahieka Sharma का प्राइवेट मोमेंट कैप्चर, तो भड़क गए Hardik Pandya, पैप्स को जमकर लताड़ा
Hardik Pandya अपने खेल और पर्सनल जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार वे एक अलग वजह से चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा की प्राइवेसी से जुड़ी एक घटना का ज़िक्र करते हुए पैपराज़ी पर गुस्सा जताया.
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है. दरअसल पैपराज़ी ने हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा की वीडियो गलत एंगल से शूट कर ली, जिसके बाद हार्दिक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा कि पर्सनल मोमेंट को सेसेशन नहीं बनाना चाहिए. पैपराजी को सेलेब्स की प्राइवेसी का ध्यान रखना चाहिए.
पैपराजी ने माहिका को किया गलत एंगल से कैप्चर
दरअसल माहिका शर्मा मुंबई के बांद्रा इलाके में रेस्टोरेंट की सीढ़ियों से नीचे उतर रही थीं. तभी कुछ पपराज़ी ने उन्हें ऐसे एंगल से शूट करने की कोशिश की, जिसे देखकर हार्दिक का गुस्सा फूट पड़ा. अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने लिखा कि उन्होंने हमेशा मीडिया की मेहनत की इज्जत की है, लेकिन उनकी इस हरकत ने हद पार कर दी.
पैपराजी की हरकत पर भड़के हार्दिक
हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पर गुस्सा जताते हुए पोस्ट कर लिखा 'मैं जानता हूं कि पब्लिक फिगर होने के नाते चर्चा और कैमरे से बचना मुश्किल होता है, लेकिन आज जो हुआ वह गलत था. माहिका बस सीढ़ियां उतर रही थीं और पैपराज़ी ने उन्हें ऐसी एंगल से कैप्चर किया, जिसकी कोई महिला हकदार नहीं है. एक निजी पल को सस्ती सनसनी में बदला गया. मैं मीडिया भाइयों की मेहनत का सम्मान करता हूं और हमेशा सहयोग भी करता हूं. लेकिन अनुरोध है कि थोड़ी संवेदनशीलता दिखाएं. हर पल और हर एंगल कैप्चर करना ज़रूरी नहीं होता. इस खेल में थोड़ी इंसानियत बरकरार रखें."
माहिका शर्मा और हार्दिक का रिलेशनशिप
हाल ही में हार्दिक ने अपने 32वें जन्मदिन से ठीक पहले बीच वेकेशन और पूजा की फोटोज शेयर की थी, जिसमें माहिका शर्मा भी नजर आई थीं. माहिका मॉडल और योगा ट्रेनर हैं, जो टॉप डिजाइनर्स के साथ काम कर चुकी हैं.





