Begin typing your search...

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीती, लेकिन पूरी टीम इंडिया पर ICC ने ठोका जुर्माना; जानें पूरा मामला

टीम इंडिया ने हाल ही में साउथ अफ्रीका को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया. वहीं हार के बाद अब आईसीसी ने टीम इंडिया पर जुर्माना लगाया है. जिसकी वजह भी सामने निकलकर आई है. ICC ने टीम इंडिया को स्लो ओवर रेट का दोषी पाते हुए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीती, लेकिन पूरी टीम इंडिया पर ICC ने ठोका जुर्माना; जानें पूरा मामला
X
( Image Source:  ANI )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 8 Dec 2025 3:49 PM

भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत हासिल की, लेकिन टीम को आईसीसी की ओर से बड़ा झटका लगा है. ICC ने टीम इंडिया को स्लो ओवर रेट का दोषी पाते हुए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. यह कार्रवाई रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान हुई देरी के कारण की गई. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 358 रन बनाए थे, लेकिन फिर भी मैच हार गई थी.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

कप्तान केएल राहुल और टीम के सपोर्टिंग स्टाफ को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत दोषी पाया गया. टीम इंडिया के लिए यह चेतावनी है कि उन्हें अपनी गति में सुधार लाना होगा, वरना भविष्य में और कड़ी सजा का सामना करना पड़ सकता है.

स्लो ओवर रेट का कारण

मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने टीम इंडिया पर यह जुर्माना लगाया, क्योंकि निर्धारित समय में टीम ने ओवर पूरे नहीं किए विशेष रूप से केएल राहुल की कप्तानी में टीम दो ओवर कम फेंकने में नाकाम रही. ICC के नियमों के अनुसार, अगर टीम निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं करती, तो प्रत्येक ओवर पर मैच फीस का 5 प्रतिशत काटा जाता है. कप्तान केएल राहुल ने जुर्माने और आरोप को स्वीकार कर लिया, जिससे सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी.

रांची वनडे और टी20 सीरीज में चेतावनी

भारतीय टीम को स्लो ओवर रेट की समस्या लगातार दो मैचों में देखी गई है. रांची वनडे में भी यही गलती हुई थी, जिस कारण अंतिम ओवर में टीम को एक अतिरिक्त फील्डर अंदर रखना पड़ा. एक्सपर्ट का मानना है कि यदि टी20 सीरीज में भी ओवर की गति धीमी रही, तो भारत को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक में खेला जाएगा। पिछली सीरीज में भारत ने साउथ अफ्रीका को उसके घर में 3-1 से हराया था। अब टीम को न सिर्फ प्रदर्शन में बल्कि नियम पालन में भी सतर्क रहना होगा.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख