Begin typing your search...

India vs South Africa ODI Series में हुई रिकॉर्ड्स की बरसात, कोहली ने सचिन तेंदुलकर का 'विराट' रिकॉर्ड तोड़ा

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में 302 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा, और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया. इसके साथ ही विराट पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. यह उनका 20वां ऐसा अवॉर्ड है, जिससे उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 19 बार के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. विराट इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं और 28,000 इंटरनेशनल रन से सिर्फ 25 रन दूर हैं.

India vs South Africa ODI Series में हुई रिकॉर्ड्स की बरसात, कोहली ने सचिन तेंदुलकर का विराट रिकॉर्ड तोड़ा
X
( Image Source:  ANI )

Virat Kohli breaks Sachin record, Most Player of the Series awards: भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सितारों में शुमार विराट कोहली ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने न सिर्फ टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई, बल्कि महान सचिन तेंदुलकर का ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. विराट अब पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

विराट कोहली ने इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में कुल 302 रन बनाए, जो सीरीज में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा सबसे ज्यादा रहे. उन्होंने लगातार दो मुकाबलों में शतक जड़ा, जबकि आखिरी वनडे में अर्धशतक लगाकर अपनी बेहतरीन फॉर्म को बरकरार रखा. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड टूटा

इसके साथ ही विराट कोहली ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी अपने नाम कर ली. यह उनके करियर का 20वां ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड रहा. इसी के साथ उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (19 बार) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. इस सूची में तीसरे नंबर पर बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (17 बार) हैं, जबकि जैक्स कैलिस (14 बार), सनथ जयसूर्या (13 बार) और डेविड वॉर्नर (13 बार) भी इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल हैं.

दुनिया में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी

  • 20 बार – विराट कोहली
  • 19 बार – सचिन तेंदुलकर
  • 17 बार – शाकिब अल हसन
  • 14 बार – जैक्स कैलिस
  • 13 बार – सनथ जयसूर्या
  • 13 बार – डेविड वॉर्नर

वनडे क्रिकेट में भी विराट का दबदबा

वनडे क्रिकेट की बात करें तो यहां अब भी सचिन तेंदुलकर (14 बार) सबसे आगे हैं. इस लिस्ट में सनथ जयसूर्या और विराट कोहली (11-11 बार) संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. इसके बाद क्रिस गेल और शॉन पोलॉक (8-8 बार) हैं.

X (ट्विटर) पर हमें फॉलो कर पढ़ें खबरें सबसे पहले, क्लिक करें

लगातार शानदार फॉर्म में विराट

विराट कोहली इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उनकी पिछली चार वनडे पारियों में 374 रन आ चुके हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. यह उनके करियर में नौवीं बार हुआ है जब उन्होंने लगातार चार पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाए हैं.

28,000 इंटरनेशनल रन से बस 25 रन दूर

विराट कोहली अब अपने इंटरनेशनल करियर में 28,000 रन पूरे करने से महज 25 रन दूर हैं. हालांकि साल 2025 में भारतीय टीम का अब कोई वनडे मुकाबला नहीं है, ऐसे में इस ऐतिहासिक आंकड़े तक पहुंचने के लिए विराट को अगले साल तक इंतजार करना होगा.

IND vs SA सीरीज में रिकॉर्ड्स की बरसात

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड भी बने:

  • यह तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा छक्कों वाली सीरीज बनी (63 सिक्स)
  • यह तीन मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत शतक (6) का रिकॉर्ड भी बन गया
  • भारत ने वर्ष 2019 वर्ल्ड कप के बाद से अब तक घर में 11 में से 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत ली हैं

कोहली का नाम हर ऐतिहासिक साझेदारी में शामिल

भारत के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली दो विकेटों के लिए शतकीय साझेदारियों में भी विराट कोहली का नाम दर्ज है,

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ 2010 (वडोदरा)
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 (जयपुर)
  • और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2025 (विशाखापत्तनम)

विराट का युग जारी

एक समय सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड अजेय माने जाते थे, लेकिन विराट कोहली ने न सिर्फ उन आंकड़ों को छुआ, बल्कि अब उन्हें पीछे भी छोड़ दिया है. क्रिकेट जगत में यह साफ हो चुका है कि विराट का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है , बल्कि उनका सर्वश्रेष्ठ अभी बाकी है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख