Begin typing your search...

IND vs SA: क्विंटन डी कॉक ने टीम इंडिया के खिलाफ रचा इतिहास, तीसरे वनडे में शतक लगाकर हासिल की खास उपलब्धि

तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. इसके साथ ही डी कॉक ने एक खास उपलब्धि नाम दर्ज की. डी कॉक अब एक टीम के खिलाफ बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

IND vs SA: क्विंटन डी कॉक ने टीम इंडिया के खिलाफ रचा इतिहास, तीसरे वनडे में शतक लगाकर हासिल की खास उपलब्धि
X
( Image Source:  X/@ESPNcricinfo )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 6 Dec 2025 4:19 PM

IND vs SA 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. वहीं, साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने अपने बल्ले से ऐसी धमाकेदार पारी खेली कि सभी का ध्यान उनकी ओर मुड़ गया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

सीरीज के पहले दो मुकाबलों में क्विंटन डी कॉक शांत दिखे थे, लेकिन तीसरे वनडे में उन्होंने सबकी उम्मीदों पर खरी उतरते हुए शानदार शतक लगाया. इस पारी के साथ ही डी कॉक ने अपने करियर में एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली है.

डी कॉक का टीम इंडिया के खिलाफ रिकॉर्ड शतक

क्विंटन डी कॉक ने इस मुकाबले में वनडे करियर का 23वां शतक जड़ा. इसके साथ ही उन्होंने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जिसमें उन्होंने दिग्गज एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया. यह डी कॉक का भारत के खिलाफ 7वां शतक है.

विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में भी तोड़ा रिकॉर्ड

डी कॉक ने इस शतक के साथ वर्ल्ड क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट और कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा है. गिलक्रिस्ट ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 6 शतकीय पारियां खेली थीं, जबकि संगकारा ने भारत के खिलाफ 6 शतक बनाए थे. इस शानदार प्रदर्शन के बाद क्विंटन डी कॉक ने न केवल अपनी टीम को बढ़त दिलाई, बल्कि क्रिकेट इतिहास में भी अपनी जगह मजबूत कर ली है.

X (ट्विटर) पर हमें फॉलो कर पढ़ें खबरें सबसे पहले, क्लिक करें

क्विंटन डी कॉक ने खेली 106 रनों की पारी

सीरीज के 2 मैचों में फ्लॉप होने के बाद तीसरे मैच में क्विंटन डी कॉक का विस्फोटक रूप देखने को मिला. इस मैच में डी कॉक ने महज 89 गेंदों पर 119.10 के स्ट्राइक रेट से 106 रनों की पारी खेली थी. अपनी पारी के दौरान डी कॉक ने 8 चौके और 6 छक्के लगाए.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख