Begin typing your search...

तो इस वजह से वायरल हुआ 19 मिनट 34 सेकेंड का वीडियो, क्या बोले पुलिस अधिकारी और एक्‍सपर्ट?

सोफिक एसके और उनकी गर्लफ्रेंड का एमएमएस लीक होने के बाद इंटरनेट पर पिछले दिनों एक 19 मिनट 34 सेकंड लंबा कथित ‘वायरल वीडियो’ विवाद का कारण बन गया है. इस वीडियो को धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है. हालांकि, अब इस मामले पर पुलिस अधिकारी ने खुलासा किया है.

तो इस वजह से वायरल हुआ 19 मिनट 34 सेकेंड का वीडियो, क्या बोले पुलिस अधिकारी और एक्‍सपर्ट?
X
( Image Source:  X-@Jitega_India )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 5 Dec 2025 1:18 PM IST

पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर 19 मिनट 34 सेकंड के एक कथित ‘वायरल वीडियो’ को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है. हर दिन नए-नए दावे सामने आ रहे हैं, लिंक शेयर किए जा रहे हैं, और कई यूज़र्स बिना वेरिफिकेशन के कंटेंट शेयर कर रहे हैं. इतना ही नहीं, अब इस वीडियो को लेकर कई लोग सामने आए हैं, जिनका कहना है कि यह उनकी फुटेज है.

अब इस मामले में पुलिस ऑफिसर ने सारी सच्चाई बताई है. इतना ही नहीं, फेमस टीचर विकास दिव्यकीर्ति का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह इस मुद्दे पर अपनी राय देते हुए नजर आ रहे हैं.

19 मिनट के वीडियो पर क्या बोले पुलिस ऑफिसर?

पुलिस ऑफिसर ने बताया कि वह वीडियो एआई जनरेटेड है.अगर आप ये चेक करना चाहते हैं कि वीडियो और फोटो एआई है, तो साइट इंजन डॉट कॉम वेबसाइट पर आप पता लगा सकते हैं. दूसरा अगर आप किसी की ऐसी वीडियो को शेयर करते हैं, तो आईटी एक्ट 67, 67A के तहत मुकदमा दर्ज हो सकता है. इतना ही नहीं, आपको 2 लाख रुपये तक का जुर्माना और तीन साल की जेल हो सकती है.

विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कैसे फैली वीडियो

एक्स पर इस मामले पर विकास दिव्यकीर्ति से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जहां एक शख्स ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा ' 19 मिनट वाले वीडियो के बारे में विकाश दिव्यकीर्ति के विचार. वैसे लड़की भी कम दोषी नहीं है , लड़की खुद कैमरा एंगल सही करने को बोल रही थी.' जहां इस वीडियो में विकास दिव्यकीर्ति कहते हैं कि 'लड़के ने पूरा वीडियो बना लिया और फिर उसने दुष्टता का चर्म स्तर निभाते हुए वह वीडियो अपने दोस्त को भेज दिया, ये कहते हुए कि किसी को दिखाना मत. जैसा कि होता है अफवाहों की दुनिया में. हर अफवाह एक व्यक्ति एक को ही बताता है कि किसी और को मत बताना और अगला शख्स यही लाइन कहते हुए दूसरे को बता देता है और इस तरह से पूरे शहर को खबर हो जाती है और सभी को लगता है कि सिर्फ मुझे ही पता है. वह वीडियो फैल गया.'

लड़का या लड़की किसकी है गलती?

वीडियो में वह आगे बोलते हैं कि 'ये वो लड़का और लड़की है जिसने ऐसा किया. वो जो बच्ची थी, जिसकी इसमें कोई गलती नहीं थी. सिवाय इसके कि वह किसी लड़के से प्यार करती थी, जो कि उस उम्र में बच्चे कर बैठते हैं. बच्चों को आप हर बात पर अपराधी नहीं मान सकते हैं. उस बच्चे की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने अपने एक दोस्त पर भरोसा किया, जो भरोसे के लायक नहीं था. '

हालांकि, स्टेट मिरर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Viral Videoवायरल
अगला लेख