Begin typing your search...

Instagram का 19 Minute 34 सेकेंड वाला अश्लील वीडियो अब करने लगा लोगों के अकाउंट खाली! Video देख महक-परी ने भी की ये डिमांड

Instagram पर वायरल हो रहे “19 मिनट 34 सेकेंड” वाले कथित अश्लील वीडियो का ट्रेंड अब साइबर फ्रॉड में बदल चुका है. साइबर सेल के मुताबिक स्कैमर्स इसी नाम पर फर्जी लिंक भेजकर लोगों के बैंक अकाउंट तक खाली कर रहे हैं. इस बीच कई क्रिएटर्स ने भी इस ट्रेंड पर रिएक्ट किया है.

Instagram का 19 Minute 34 सेकेंड वाला अश्लील वीडियो अब करने लगा लोगों के अकाउंट खाली! Video देख महक-परी ने भी की ये डिमांड
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 4 Dec 2025 9:18 PM IST

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से 'Instagram viral 19-minute video' शब्द अचानक ट्रेंड में आ गया है. गूगल पर इसकी खोज इतनी तेजी से बढ़ी कि यह टॉप सर्च टर्म बन गया. लेकिन साइबर-सिक्योरिटी एजेंसियां अब आगाह कर रही हैं कि इस पूरे ट्रेंड का इस्तेमाल संगठित ठगी गिरोह कर रहे हैं.

Instagram, X और Telegram पर '19-minute intimate clip' देने का दावा करने वाले सैकड़ों पोस्ट घूम रहे हैं, लेकिन ये ज्यादातर लिंक लोगों के फोन और लैपटॉप में मालवेयर डालने या उनका डेटा चुराने का जाल साबित हो रहे हैं. हैरानी की बात है कि ऐसा कोई असली वीडियो मौजूद ही नहीं है- फिर भी curiosity बढ़ने के साथ स्कैमर्स इसका पूरा फायदा उठा रहे हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

असली वीडियो नहीं, पूरा खेल है स्कैमर्स का

साइबर जांचकर्ताओं के मुताबिक फर्जी अकाउंट्स लगातार शॉर्ट लिंक और नकली वेबसाइट शेयर कर रहे हैं जो “पूरा 19 मिनट 34 सेकेंड वाला वीडियो” देने का झांसा देते हैं. जैसे ही कोई यूजर इन लिंक पर क्लिक करता है, बैकग्राउंड में मालवेयर इंस्टॉल होना शुरू हो जाता है. यह मालवेयर- पासवर्ड, बैंकिंग डिटेल्स, सेव OTP, पर्सनल डेटा.सब कुछ चुरा सकता है.

कुछ ठग इससे भी आगे बढ़कर DM में मैसेज भेजते हैं और कहते हैं कि “pay to unlock the full 19-minute video.” विशेषज्ञ साफ कहते हैं- ये सिर्फ जाल है, ऐसा कोई असली वीडियो मौजूद नहीं है.

भारत में यूजर्स के लिए कानूनी खतरा भी

सिर्फ तकनीकी नहीं, इस ट्रेंड में कानूनी खतरा भी छिपा है. कानूनी विशेषज्ञ बताते हैं कि किसी भी प्रकार का अश्लील या ‘अनवेरिफाइड’ क्लिप शेयर करना, फॉरवर्ड करना या रीपोस्ट करना भारतीय कानून के तहत अपराध है.

IT Act की धारा 67- अश्लील कंटेंट पोस्ट करने पर सजा

धारा 67A- यौन क्रिया से जुड़े कंटेंट पर और कड़ी सजा, इन धाराओं में जेल और भारी जुर्माने की कार्रवाई हो सकती है. सिर्फ किसी वीडियो का लिंक शेयर करना भी अपराध माना जाता है. साइबर विशेषज्ञ बोले- '19-Minute वीडियो' नाम की कोई चीज़ नहीं, साइबर-सिक्योरिटी टीम साफ चेतावनी दे रही है. इन वायरल लिंक पर क्लिक न करें. ऐसे किसी वीडियो के असली होने का कोई सबूत नहीं.

हर लिंक या तो स्कैम है या मालवेयर

अगर किसी यूजर ने गलती से कोई संदिग्ध लिंक खोल लिया है तो विशेषज्ञ सलाह देते हैं- तुरंत फोन/लैपटॉप स्कैन करें, सभी पासवर्ड बदलें, बैंकिंग ऐप्स की सिक्योरिटी अपडेट करें, संदिग्ध अकाउंट को रिपोर्ट करें. 'Instagram viral 19-minute video” इंटरनेट पर भले ही ट्रेंड कर रहा हो, लेकिन यह पूरी तरह से फेक, खतरनाक और गैरकानूनी गतिविधियों से जुड़ा ट्रैप है.

एक वायरल वीडियो पर दो लड़किया कहती है कि किसके पास होगी पूरी वीडियो छोटी-छोटी क्लिप देखकर परेशान हो गई जिसके पास पूरा वीडियो है प्लीस भेज दो, उन्होंने आगे कहा कि 19 मिनट 34 सेकेंड का वीडियो देखने के लिए कितना बेताब है हम दोनों प्लीस भेज दो. आगे दोनों कहती है हमें मैसेज करों और सेंड करों हम कल से वीडियो देखने के लिए बेता है. इस वायरल वीडियो में जो दो लड़की दिख रही है उनको लेकर दावा किया जा रहा है महर परी हो सकती है. हालांकि स्टेट मिरर हिंदी इन दावे की पुष्टि नहीं करता है.

वायरल
अगला लेख