19 मिनट 34 सेकेंड के बाद कपल के 55 मिनट वाले वीडियो की डिमांड तेज, यूजर्स बोले- जिम वालो में डर का माहौल
19 मिनट 34 सेकेंड के वायरल वीडियो के बाद अब कपल के 55 मिनट वाले वीडियो की डिमांड सोशल मीडिया पर बढ़ गई है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह का दावा किया जा रहा है कुछ यूजर्स वीडियो के स्क्रीन शॉट लेकर नए-नए दावे पेश कर रहे हैं एक यूजर ने वायरल वीडियो को लेकर लिखा कि जिम वालो में डर का माहौल है.
सोशल मीडिया में कई दिनों से 19 मिनट 34 सेंकड वाला Viral वीडियो तो बवाल पर बवाल काट रहा है हर दिन वायरल वीडियो को लेकर नया-नया दावा पेश किया जा रहा है तो वहीं सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेट की डिमांड की लिंक और बढ़ गई है. यह वीडियो एक कपल के निजी पलों को दिखाने वाला बताया जा रहा है और सोशल मीडिया पर इसे लेकर भारी चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया में 19 मिनट 34 सेंकड के बाद उस कपल के दूसरे पार्ट की चर्चा तेज हो गई है जिसको लेकर दावा किया जा है कि पहला पार्ट 19 मिनट का तो दूसरा पार्ट 55 मिनट 22 सेंकड है यह सोशल मीडिया के मुताबिक है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
कुछ पोस्ट में इसे होटल रूम में शूट किए गए 19 मिनट 34 सेकेंड के एक्सप्लिसिट वीडियो के रूप में बताया गया, जबकि अन्य ने दावा किया कि वीडियो में कपल को आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया. कई लोग यह भी संदेह जता रहे हैं कि वीडियो AI या डीपफेक तकनीक से बदला गया हो सकता है. फिलहाल किसी भी दावे की पुष्टि नहीं हुई है और किसी न्यूज एजेंसी ने इस वीडियो को प्रमाणित नहीं किया है.
क्या 19 मिनट का वीडियो शेयर करना अपराध है?
भारत में ऐसे वीडियो को शेयर करना या फॉरवर्ड करना गंभीर अपराध माना जाता है. आईटी एक्ट की सेक्शन 67 के तहत अश्लील सामग्री ऑनलाइन साझा करने पर 3 साल तक की जेल और 5 लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है. यदि वीडियो में यौन क्रियाओं का उल्लेख है- जैसा कि यह क्लिप बताई जा रही है-तो सेक्शन 67A लागू होता है, जिसके तहत 5 साल तक की जेल और 10 लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है. इसके अलावा, आईपीसी की सेक्शन 292, 293 और 354C भी अश्लील सामग्री के प्रसार को प्रतिबंधित करती हैं.
इस वीडियो की तलाश लगातार बढ़ रही है. कुछ का कहना है कि यह पहले से मौजूद एडल्ट कंटेंट का पुनरुत्थान है, जबकि अन्य का कहना है कि यह AI-जनरेटेड लगता है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि बिना जानबूझकर भी इस तरह की सामग्री साझा करना अपराध माना जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस क्लिप के लिए कुछ यूजर्स ने 500 से 5000 रुपये तक का भुगतान किया, बावजूद इसके कि यौन सामग्री के प्रसार पर सख्त कानून हैं. वायरल वीडियो में कौन है और यह कैसे लीक हुआ, इस पर अभी कोई स्पष्टता नहीं है. वीडियो में दिखाई गई स्क्रीनशॉट्स में व्यक्तियों की पहचान अज्ञात है और यह भी नहीं पता कि फुटेज लीक, स्टेज्ड या डिजिटल रूप से बदली गई है. कई यूजर्स ने गलतफहमी में वीडियो में दिख रही महिला को इंफ्लुएंसर Sweet Zannat बताया.
19 मिनट 34 सेंकड के सेक्स वीडियो में कौन?
Sweet Zannat ने कहा, “अरे भाई, ये लड़की अंग्रेज़ी बोलती है. मैंने तो 12वीं तक पढ़ाई भी नहीं की. फ्री में वायरल कर रहे हो.” उन्होंने आगे कहा, “तुम लोग मुझे फ्री में वायरल कर रहे हो! ठीक है, चलो करो, मुझे क्या फर्क पड़ता है? इससे मुझे अच्छे फॉलोअर्स और व्यूज़ भी मिल रहे हैं.” सोशल मीडिया पर कई अन्य महिलाओं ने भी बयान जारी कर अपने इस विवाद में किसी भी तरह की भागीदारी से इंकार किया है और बताया कि अजनबी उनके प्रोफाइल्स पर अश्लील टिप्पणियों की बाढ़ ला रहे हैं.
19 मिनट 34 सेंकड के वीडियो पर क्या चल रहा सोशल में?
Bushra Mughal नाम के एक यूजर ने लिखा कि, पिछले चार-पाँच दिनों से जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसकी सच्चाई मैं आपको बता देना चाहता हूं कि केवल इसका एक ही वीडियो आया है रियल 19 मिनट 34 सेकेंड वाला, बाकी सब फेक है. लोगों द्वारा झूठी AI से फोटो एडिट करके अलग-अलग कलर में कपड़े पहनाकर फ़ोटो वायरल कर रहें हैं और पार्ट 1, पार्ट 2, ओर पार्ट 3 बोलकर भ्रम फैला रहे है. यह पोस्ट केवल आपलोगों की भ्रम दूर करने के लिए किया हूं. अब कुछ लोग इतने ठर्की है फिर से लिंक मांगेंगे. जाओ भाई पढ़ाई वढ़ाई करो IAS WAS बनो. H R Live नाम के एक यूजर ने लिखा कि, आखिरकार इसका 19 मिनट 30 सेकंड वाला वीडियो पुलिस तक पहुंच ही गया. इसलिए कहते हैं बाबू सोना वाला खेल ठीक नहीं है घर में मां-बाप की इज्जत करो और घर का बात माना करो.
ᴋᴀᴩɪʟᴩᴀᴛɪᴅᴀʀ_ɪyᴄ नाम के एक यूजर ने लिखा कि, hello @grok भाई सोशल मीडिया पर वायरल 19 मिनट के सेक्स वीडियो का सच क्या है बताओ यार भाई. जिसका Grok ने जवाब दिया कि, भाई, वो वायरल 19 मिनट (करीब 19:34 सेकंड) का वीडियो एक अनजान इंडियन कपल का प्राइवेट इंटीमेट क्लिप लगता है, जो लीक होकर सोशल मीडिया पर फैला. इंफ्लुएंसर स्वीट ज़न्नत को गलती से इसमें जोड़ा गया, लेकिन उन्होंने क्लियर किया कि वो नहीं हैं (वीडियो वाली इंग्लिश बोलती है, वो नहीं). ऑथेंटिसिटी पर डाउट है—कुछ सोर्स कहते हैं रियल, कुछ AI जेनरेटेड. ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं. फेक लिंक्स से बचो.





