Begin typing your search...

इंग्लैंड में कप्तान शुभमन गिल की 'दहाड़', दोहरा शतक जड़ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी; सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में कप्तान के तौर पर डबल सेंचुरी लगाकर इतिहास रच दिया. वह विदेश में डबल सेंचुरी बनाने वाले केवल दूसरे भारतीय कप्तान बने और SENA देशों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले एशियाई कप्तान हैं. गिल ने यह कारनामा महज़ 25 साल की उम्र में किया, जिससे वह मंसूर अली खान पटौदी के बाद सबसे युवा भारतीय कप्तान बने जिन्होंने दोहरा शतक जड़ा. इसके साथ ही, जडेजा के साथ उनकी साझेदारी भारत की इंग्लैंड में छठे विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी रही.

इंग्लैंड में कप्तान शुभमन गिल की  दहाड़, दोहरा शतक जड़ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी; सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
X
( Image Source:  X )

Shubman Gill Double century, India Vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. कप्तान शुभमन गिल ने मैच के दूसरे दिन शानदार दोहरा शतक जमाया. इसके साथ ही भारत का स्कोर 500 के पार भी पहुंच गया है. खबर लिखे जाने तक भारत ने 128 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 508 रन बना लिए हैं. गिल 230 और वाशिंगटन सुंदर 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अपनी पारी के दौरान गिल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

शुभमन गिल की डबल सेंचुरी ने क्रिकेट इतिहास में कई रिकॉर्ड एक साथ रच दिए हैं. वे अब इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन हगए हैं. वहीं, गिल दूसरे सबसे कम उम्र के कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा. पहले नंबर पर मंसूर अली खान पटौदी हैं.

डबल सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा भारतीय कप्तान

  • 23 वर्ष 39 दिन – मंसूर अली खान पटौदी, 1964
  • 25 वर्ष 298 दिन – शुभमन गिल, 2025
  • 26 वर्ष 189 दिन – सचिन तेंदुलकर, 1999
  • 27 वर्ष 260 दिन – विराट कोहली, 2016

टेस्ट में भारत के कप्तान के तौर पर डबल सेंचुरी

  • 7 बार - विराट कोहली
  • 1 बार - मंसूर अली खान पटौदी, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, शुभमन गिल

SENA देशों में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान

गिल की यह डबल सेंचुरी टेस्ट इतिहास में किसी भी भारतीय कप्तान की ओर से विदेश में बनी केवल दूसरी डबल सेंचुरी है. पहली विराट कोहली ने नॉर्थ साउंड (वेस्टइंडीज) में 2016 में लगाई थी. गिल SENA देशों (South Africa, England, New Zealand, Australia) में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले श्रीलंका के तिलरत्ने दिलशान ने 2011 में लॉर्ड्स में 193 रन की पारी खेली थी.

भारत के लिए छठे विकेट या उससे नीचे के लिए तीसरी 200+ साझेदारी

गिल ने भारत के लिए इंग्लैंड में छठे विकेट या उससे नीचे के लिए तीसरी 200+ साझेदारी निभाई. उन्होंने जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 203 रनों की साझेदारी निभाई. इससे पहले 2022 में ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के बीच एजबेस्टन में 222 रन और 2018 में पंत और केएल राहुल के बीच द ओवल में 204 रन की साझेदारी हुई थी. एजबेस्टन में छठे विकेट या उससे नीचे की यह केवल दूसरी 200+ साझेदारी है. दोनों बार जडेजा शामिल रहे.

इंग्लैंड में कप्तान के तौर पर 11 डबल सेंचुरी लगी हैं. उनमें से केवल एक खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ, गिल से छोटे थे, जब उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी. उस समय स्मिथ 22 साल 175 दिन के थे.

शुभमन गिल की यह पारी न केवल भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक रही, बल्कि यह उन्हें एक नए स्तर पर भी स्थापित करती है- एक युवा, आक्रामक, और रिकॉर्ड-ब्रेकर कप्तान के तौर पर। उनकी कप्तानी में भारत को टेस्ट क्रिकेट में एक नया युग मिल सकता है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख