Begin typing your search...

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से लेकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने तक.... भारतीय क्रिकेट के लिए कैसा रहा साल 2025?

साल 2025 भारतीय क्रिकेट के लिए एक ऐसा सफर बनकर सामने आया जिसमें जश्न भी था, झटके भी थे और बड़े-बड़े फैसलों ने नई दिशा भी दिखाईं. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने दमदार जीत दर्ज कर दुनिया को अपनी ताकत का अहसास कराया, वहीं एशिया कप में पाकिस्तान को लगातार मात देकर भारत ने एशिया में अपना दबदबा फिर साबित कर दिया.

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से लेकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने तक.... भारतीय क्रिकेट के लिए कैसा रहा साल 2025?
X
( Image Source:  ANI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 7 Dec 2025 11:57 AM IST

2025 भारतीय क्रिकेट के लिए किसी फिल्मी साल से कम नहीं था. शुरुआत में भारत ने चमकदार खिताब जीता और साल के अंत तक टीम को घर में ही करारी हार का धक्का लगा. इस बीच नए कप्तान का आगमन हुआ, पुराने सितारे सुर्खियों में रहे, पर्दे के पीछे विवाद पनपे और बाहर मैदान पर करोड़ों फैंस की धड़कनें तेज करने वाले पल लगातार सामने आते रहे.

यह वो साल था जिसने साफ कर दिया कि क्रिकेट सिर्फ स्कोरबोर्ड का खेल नहीं, बल्कि इमोशन्स, प्रेशर और रिश्तों का भी मैदान है. जहां आईपीएल में आरसीबी ने आखिरकार अपना पहला खिताब जीतकर इतिहास रचा, तो दूसरी तरफ मैदान के बाहर विवादों ने सुर्खियां बटोरीं. चलिए ऐसे में जानते हैं भारतीय क्रिकेट के लिए कैसा रहा साल 2025?

चैंपियंस ट्रॉफी: रेगिस्तान में भारतीय शेरों की दहाड़

दुबई के आसमान के नीचे भारत ने 2025 की सबसे यादगार जीत दर्ज की. चैंपियंस ट्रॉफी का सफर ऐसा रहा जिसने फिर साबित कर दिया कि सफेद गेंद से भारत अब भी दुनिया की सबसे दमदार टीमों में से एक है. फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के 252 रन के लक्ष्य को भारत ने बेहद संभलकर पीछा किया. रोहित शर्मा ने शांत दिमाग से खेली गई 76 रन की पारी से मैच को अपनी मुट्ठी में ले लिया. आखिरी ओवर में छह गेंद शेष रहते भारत ने खिताब हासिल किया और आलोचकों के सभी सवाल खुद-ब-खुद शांत हो गए.

एशिया कप: मैदान पर जलवा, मंच पर हंगामा

एशिया कप ने खुशी और विवाद दोनों को साथ लेकर आया. भारत ने पाकिस्तान को तीन बार हराया और क्रिकेट के लिहाज़ से टूर्नामेंट पूरी तरह भारत के नाम रहा. लेकिन अंत में ट्रॉफी को लेकर ऐसा बवाल मचा कि सोशल मीडिया आग की तरह गरमा गया. भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया, जिसके बाद पीसीबी प्रमुख ने कप ही रोक लिया. मैदान में भारत का परफॉर्मेंस लाजवाब था, लेकिन बाहर मंच पर राजनीति ने माहौल बिगाड़ दिया.

शुभमन गिल की कप्तानी

2025 भारतीय क्रिकेट में बदलाव का भी साल था. शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान मिल गई और उनकी कप्तानी की सबसे बड़ी पहचान बनी उनका धैर्य. इंग्लैंड दौरे में गिल ने बल्ले से भी चमक बिखेरी और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. उनकी लीडरशिप क्वालिटी ने साइन दिया कि भारतीय क्रिकेट एक नए दौर में एंटर कर चुका है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में करारी शिकस्त

साल के सुनहरे पलों के बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज ने भारत को चौंका दिया. कोलकाता में 124 का आसान लक्ष्य भारत ने गंवा दिया और पूरी टीम 98 पर ढेर हो गई. गुवाहाटी में मिली 408 रन की शर्मनाक हार तो भारतीय टेस्ट इतिहास की सबसे भारी शिकस्त बन गई. इन हारों ने बल्लेबाजी की कमजोरियों और मुश्किल हालात में टीम की लड़खड़ाहट को उजागर कर दिया.

गंभीर बनाम कोहली-रोहित: ड्रेसिंग रूम की चिंगारियां

साल का सबसे गर्म मुद्दा रहा गौतम गंभीर और टीम के दिग्गज खिलाड़ियों विराट कोहली व रोहित शर्मा के बीच कथित ठंडा युद्ध. गंभीर के कोचिंग रोल संभालने के बाद कई रिपोर्ट्स सामने आईं कि माहौल सहज नहीं है. फैंस भी दो हिस्सों में बंट गए-एक तरफ गंभीर की सख्ती के समर्थक, दूसरी तरफ पुराने सुपरस्टार्स के पक्षधर.

आरसीबी का सपना पूरा हुआ

वर्ष का सबसे भावुक और अविश्वसनीय अध्याय आईपीएल में लिखा गया. आरसीबी ने आखिरकार वो कर दिखाया जिसका इंतज़ार सालों से था -पहली ट्रॉफी. विराट कोहली ने कप उठाया तो पूरा शहर झूम उठा. लेकिन अगले ही दिन जश्न के दौरान हुए हादसे में कई समर्थकों की मौत ने खुशी के रंग को अचानक काला कर दिया. यह जीत जितनी खूबसूरत थी, उतनी ही दर्दनाक भी बन गई.

जीत, हार और तूफानों से भरा भारतीय क्रिकेट का साल

आईसीसी ट्रॉफी की चमक हो या टेस्ट की निराशा. नया कप्तान हो या पुराना विवाद. आईपीएल की खुशी हो या दर्दनाक हादसा. 2025 ने क्रिकेट प्रेमियों को हर तरह की भावना से रूबरू कराया. यह साल हमेशा याद रखा जाएगा, क्योंकि इसने हमें याद दिलाया कि क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, भारत की धड़कन है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख