शादी पोस्टपोन होने के बाद स्मृति मंधाना का पहला Video आया सामने, उंगली से रिंग गायब; सोशल पर कमेंट्स की बौछार
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना की संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ 23 नवंबर को शादी होने वाली थी, लेकिन ये शादी पोस्टपोन हो गई. इस बीच काफी सारी अटकलें भी लगाई जाने लगी. वहीं अब पलाश के साथ शादी पोस्टपोन होने के बाद स्मृति का पहली सोशल मीडिया पोस्ट सामने आई है. जिसने सभी का ध्यान खींचा है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना इन दिनों मैदान से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. संगीतकार पलाश मुच्छल से उनकी शादी टलने के बाद स्मृति पहली बार सोशल मीडिया पर सक्रिय हुई हैं. उनकी नई पोस्ट इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रही है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ब्रांड कोलैब्रेशन का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल और फाइनल जीत के पलों को याद किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा "विजय के पल, सच्ची बातचीत और रस्में जो पूरी तरह से गेम चेंजर हैं." हालांकि, इस वीडियो में फैंस की नजर सबसे पहले जिस चीज़ पर गई, वह थी उनकी उंगली से गायब इंगेजमेंट रिंग.
ट्विटर पर हमें फॉलो कर पढ़ें खबरें सबसे पहले, क्लिक करें
स्मृति की उंगली से क्यों गायब है इंगेजमेंट रिंग?
पोस्ट वायरल होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई. कई यूज़र्स ने सवाल किए कि क्या स्मृति और पलाश के रिश्ते में सब ठीक है? वहीं कुछ फैंस ने दावा किया कि यह वीडियो शायद इंगेजमेंट से पहले शूट किया गया था, इसलिए रिंग नजर नहीं आ रही.
स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की शादी क्यों टली?
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि स्मृति और पलाश की शादी, जो 23 नवंबर को होने वाली थी, अचानक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. इसकी वजह स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत खराब होना बताई गई. शादी टलने के बाद स्मृति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मेहंदी, संगीत और प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन से जुड़े सभी पोस्ट हटा दिए. इससे फैंस के बीच विवाह को लेकर अटकलें और भी तेज हो गईं.
सगाई का वायरल वीडियो भी हुआ गायब
कुछ समय पहले स्मृति का वह वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वह अपनी साथियों के साथ लगे रहो मुन्नाभाई फिल्म के गाने समझो हो ही गया पर डांस करती दिखी थीं. यह वीडियो सबसे पहले उनकी दोस्त और साथी खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने शेयर किया था लेकिन अब यह वीडियो न तो स्मृति के पेज पर है, न ही जेमिमा के. इस वीडियो को लाखों लाइक्स मिले थे.
ये भी पढ़ें :PMO वाले हीरेन जोशी चुपचाप रिजाइन करके निकल गए, लालटेन हुआ Social- आख़िर माजरा क्या है?
पलाश की बहन पलक का बयान
पलाश मुच्छल की बहन और गायिका पलक मुच्छल ने एक नोट साझा कर अफवाहों को शांत करने की कोशिश की. उन्होंने लिखा था कि शादी टलने की एकमात्र वजह दुल्हन के पिता की सेहत है और दोनों परिवारों के बीच कोई विवाद नहीं है.





