Justin Greaves की Double Century, NZ vs WI Second Test Match हुआ Drawn- शाई की सेंचुरी- रोच ने जड़ा अर्धशतक
क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. इस मैच में 531 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 6 विकेट पर 457 रन बनाए. जस्टिन ग्रीव्स 202 और केमार रोच 58 रन बनाकर नाबाद रहे. शाई होप ने भी आंखों में इनफेक्शन के बावजूद 140 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली.
Justin Greaves , NZ vs WI Test: क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ड्रॉ हो गया है. जिस मुकाबले को न्यूजीलैंड अपनी मुट्ठी में मान रहा था, उसे वेस्टइंडीज की टीम ड्रॉ कराने में कामयाब रही. वेस्टइंडीज ने 531 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन 6 विकेट पर 457 रन बनाए. जस्टिन ग्रीव्स 202 और केमार रोच 58 ऱन बनाकर नाबाद रहे. शे होप ने भी 140 रन की शानदार पारी खेली.
न्यूजीलैंड ने इससे पहले अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 466 रन बनाकर घोषित की थी. कप्तान टॉम लैथम के इस फैसले के बाद माना जा रहा था कि वेस्टइंडीज के लिए यह लक्ष्य लगभग नामुमकिन होगा, लेकिन शाई होप, केमार रोच और जस्टिन ग्रीव्स ने इस सोच को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
शाई होप ने जड़ा शतक
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में शाई होप ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा और 140 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने ग्रीव्स के साथ मिलकर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की एक न चलने दी. शाई होप के आउट होने के बाद भी वेस्टइंडीज की रन गति नहीं रुकी, क्योंकि दूसरे छोर से जस्टिन ग्रीव्स डटे रहे.
X (ट्विटर) पर हमें फॉलो कर पढ़ें खबरें सबसे पहले, क्लिक करें
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के चेहरे पर दिखाई दी चिंता
मेजबान न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के चेहरे पर साफ तौर पर चिंता दिखाई दे रही है. कभी असंभव माने जा रहे लक्ष्य की ओर वेस्टइंडीज अब मजबूती से बढ़ रहा है. टी20 क्रिकेट के इस दौर में 99 रन का लक्ष्य बड़े स्कोर के साथ क्रीज पर डटे बल्लेबाजों के सामने अब बहुत बड़ा नहीं माना जा रहा था, लेकिन फिर भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने जीत से ज्यादा विकेट बचाने को तरजीह दी.
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 231 बनाए, जबकि 8 विकेट पर 466 रन बनाने के बाद अपनी दूसरी पारी घोषित की. वहीं, वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 167 रन पर ऑल आउट होने के बाद दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाते हुए 6 विकेट पर 457 रन बनाकर मुकाबले को ड्रॉ करा लिया.





