Begin typing your search...

Eden Gardens की सबसे भावुक कहानी! जब वेस्टइंडीज के कप्तान Frank Worrell ने बचाई Nari Contractor की जान

X
West Indies cricketer saved life India cricket team captain | Cricket Story | West Indies vs India

ईडन गार्डन्स सिर्फ एक क्रिकेट स्टेडियम नहीं, बल्कि क्रिकेट इतिहास की भावनाओं का जीवंत संग्रह है. इस मैदान ने जहां रोहित शर्मा के 264 रन और द्रविड़–लक्ष्मण की ऐतिहासिक साझेदारी जैसे चमत्कार देखे, वहीं एक ऐसा भावुक पल भी देखा जिसने भारत–वेस्टइंडीज रिश्तों को हमेशा के लिए बदल दिया. वेस्टइंडीज के महान कप्तान फ्रैंक वॉरेल ने गंभीर रूप से घायल भारतीय कप्तान नारी कॉन्ट्रैक्टर की जान बचाकर मानवता की ऐसी मिसाल पेश की, जो क्रिकेट इतिहास में अमर हो गई. इसी घटना की याद में 'Frank Worrell Day' की शुरुआत हुई, जो आज भी दोनों देशों की दोस्ती का प्रतीक है.