Begin typing your search...

CSK से लेकर टीम इंडिया तक! जब-जब रुतुराज गायकवाड़ ने लगाया शतक, तब-तब मिली हार; आंकड़े दे रहे गवाही

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में रुतुराज गायकवाड़ ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला वनडे शतक लगाया, लेकिन टीम इंडिया को फिर भी हार का सामना करना पड़ा. ये सिलसिला काफी पहले से चला आ रहा है कि जब-जब गायकवाड़ ने आईपीएल में CSK और इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए शतक लगाया है तो टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

CSK से लेकर टीम इंडिया तक! जब-जब रुतुराज गायकवाड़ ने लगाया शतक, तब-तब मिली हार; आंकड़े दे रहे गवाही
X
( Image Source:  ANI )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 4 Dec 2025 2:03 PM

India vs South Africa ODI Series: साउथ अफ्रीका की टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला गया. इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली के शतक के बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. दूसरे वनडे में रुतुराज ने अपने ODI करियर का पहला शतक लगाया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

रुतुराज का शतक और टीम इंडिया की हार का पुराना कनेक्शन है, क्योंकि अभी तक गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए 2 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं और दोनों बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है.

गायकवाड़ का शतक फिर बेकार

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा. क्रीज पर उनका आत्मविश्वास देखते ही बन रहा था और उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर 195 रनों की अहम साझेदारी करते हुए भारत को मजबूत स्कोर की ओर बढ़ाया था. गायकवाड़ ने अफ्रीकी गेंदबाजों का बखूबी सामना करते हुए 83 गेंदों में 105 रन ठोके, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे. लेकिन उनके इस शानदार शतक के बावजूद टीम जीत हासिल नहीं कर सकी. ऐसे में एकबार फिर से गायकवाड़ के शतक पर पानी फिर गया.

T20I में भी शतक के बाद मिली थी हार

रुतुराज गायकवाड़ की किस्मत कुछ ऐसी रही है कि उनके शतक अक्सर टीम की हार के साथ खत्म हुए हैं. टी20 इंटरनेशनल में भी उन्होंने अब तक सिर्फ एक शतक लगाया है, जो उन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था. उस मैच में रुतुराज ने 57 गेंदों पर 123 रन की तूफानी पारी खेली थी और भारत को 222 रन तक पहुंचाया था, लेकिन जवाब में ग्लेन मैक्सवेल ने 104 रन की विस्फोटक इनिंग खेलकर भारत के हाथों से मैच छीन लिया और टीम इंडिया को पांच विकेट की हार झेलनी पड़ी.

आईपीएल में भी नहीं बदली किस्मत

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए भी गायकवाड़ के शतक टीम को जीत नहीं दिला सके. आईपीएल 2021 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 101 रन की पारी खेली, लेकिन चेन्नई को 7 विकेट से हार मिली. आईपीएल 2024 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 108 रन बनाकर नाबाद रहे, फिर भी CSK को 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. यह आंकड़े बताते हैं कि गायकवाड़ की शानदार पारियों के बावजूद टीम का भाग्य हर बार उनके साथ नहीं रहा.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख