Begin typing your search...

'पीतल के चक्कर मे सोना खो रहे...', मोहम्मद शमी को लेकर गंभीर-अगरकर पर भड़के यूजर्स; सोशल पर मचा बवाल

मोहम्मद शमी घरेलू क्रिकेट में लगातार कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके उनको सेलेक्टर्स नजरअंदाज कर रहे हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 13 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसके बाद फैंस गौतम गंभीर और अजीत अगरकर पर भड़कते हुए नजर आए.

पीतल के चक्कर मे सोना खो रहे..., मोहम्मद शमी को लेकर गंभीर-अगरकर पर भड़के यूजर्स; सोशल पर मचा बवाल
X
( Image Source:  ANI )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 5 Dec 2025 12:36 PM

Mohammed Shami: टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. इस सीरीज के लिए भी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने नजरअंदाज किया. पिछली कई सीरीज से शमी को टीम में नहीं चुना जा रहा है. दूसरी तरफ प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा जैसे गेंदबाजों को लगातार मौका मिल रहा है, भले ही उनका प्रदर्शन कैसा रहा हो. लेकिन शमी घरेलू क्रिकेट में अपनी शानदार गेंदबाजी से कोच और सेलेक्टर्स को करारा जवाब दे रहे हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

हाल ही में मोहम्मद शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बंगाल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए महज 13 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जिसके चलते बंगाल ने 7 विकेट से जीत भी हासिल की. शमी के इस शानदार प्रदर्शन के बाद फैंस टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर पर भड़कने लगे.

ट्विटर पर हमें फॉलो कर पढ़ें खबरें सबसे पहले, क्लिक करें

शमी की अनदेखी से भड़के फैंस

मोहम्मद शमी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इसको लेकर लगातार टीम इंडिया के सेलेक्शन पर भी सवाल उठते रहे हैं, कई पूर्व क्रिकेटर्स का भी मानना है कि शमी को टीम इंडिया में अब मौका मिलना चाहिए. टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह टीम इंडिया के सिलेक्शन पर सवाल उठाते हुए कहा कि "मोहम्मद शमी कहा हैं, मुझे नहीं पता उनको क्यों मौका नहीं मिल रहा है? टीम इंडिया के पास प्रसिद्ध कृष्णा है वे काफी अच्छे गेंदबाजी हैं, लेकिन उनको अभी काफी कुछ सीखना है. आपके पास बेहतरीन गेंदबाज थे, लेकिन आप धीरे-धीरे उनको बाहर कर रहे हैं."

सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा "भगवान हमारे कोच और सेलेक्टर्स को सद्बुद्धि दे..पीतल के चक्कर मे सोना खो रहे है..प्रशिद्ध कृष्णा, शामी के 1% बराबर भी नहीं है. शामी ने कितने ही मैच अपने दम पर भारत को जिताएं है..कैसे भूल सकते है अपने मैच विनर को.."

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि "लेकिन भाई गंभीर को तो प्रसिद्ध कृष्ण पसंद है, शमी 10 विकेट भी लेले तब भी हर्षित राणा जैसे खिलाड़ी को ही मौका मिलेगा." एक अन्य यूजर ने लिखा "शमी वापस आ गए हैं और बल्लेबाजों को ऐसे तहस-नहस कर रहे हैं जैसे 2019 फिर से आ गया हो. SMAT में 4/13? ये कोई स्पेल नहीं, बल्कि एक डिमोलिशन डर्बी है. चयनकर्ताओं, ध्यान दें! भारत को कल की प्लेइंग इलेवन में इसी जबरदस्त गेंदबाजी की जरूरत थी!"

दूसरे वनडे में प्रसिद्ध की खराब गेंदबाजी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर में खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया 358 रन बनाने के बाद भी हार गई थी. टीम इंडिया की तरफ से दूसरे वनडे में खराब फील्डिंग और गेंदबाजी देखने को मिली. दूसरे मैच में प्रसिद्ध कृष्णा काफी महंगे साबित रहे, उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 8.2 ओवर में 85 रन खर्च किए थे और 2 विकेट चटकाए. जिसके बाद उनकी टीम में जगह और शमी के टीम से बाहर रहने पर सवाल उठने लगे.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख