Begin typing your search...

क्रिकेट इतिहास में पहली बार इस वजह से रद्द हुआ मैच, इनिंग ब्रेक के बाद हैरान रह गए फैंस

महिला बिग बैश लीग (WBBL) के मौजूदा सीजन में एडिलेड में खेले गए एडिलेड स्ट्राइकर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच को रद्द कर दिया गया. जिस तरीके से ये मैच रद्द हुआ ऐसा क्रिकेट इतिहास में कभी देखने को नहीं मिला है. इनिंग ब्रेक के बाद रोलर में गेंद फंसने से पिच पर गड्ढा बन गया, जिसके चलते मैच रद्द करना पड़ा.

क्रिकेट इतिहास में पहली बार इस वजह से रद्द हुआ मैच, इनिंग ब्रेक के बाद हैरान रह गए फैंस
X
( Image Source:  X/@WBBL )
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 6 Dec 2025 1:38 PM

क्रिकेट में बारिश, खराब रोशनी या आउटफील्ड की खराब हालत के कारण मैच रद्द होते कई बार देखा गया है, लेकिन इस बार जो हुआ, उसने खिलाड़ियों, अंपायर्स और फैंस सभी को हैरान कर दिया. महिला बिग बैश लीग (WBBL) के मौजूदा सीजन में एडिलेड के कारेन रोल्टन ओवल में ऐसा दृश्य सामने आया, जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी. इनिंग ब्रेक के दौरान पिच पर बने अचानक गड्ढे ने पूरे मैच को रोक दिया और मुकाबला आधे में ही रद्द करना पड़ा.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

एडिलेड स्ट्राइकर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच खेला जा रहा यह मैच WBBL इतिहास की उन दुर्लभ घटनाओं में शामिल हो गया है, जहां पिच का नुकसान खेल रोकने का कारण बना. अब दोनों टीमों को एक-एक अंक देकर मैच समाप्त घोषित कर दिया गया है.

रोलर के नीचे गेंद आने से बनी पिच में दरार

WBBL मुकाबला साउथ ऑस्ट्रेलिया के कारेन रोल्टन ओवल में खेला जा रहा था. एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 167/4 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था, लेकिन इनिंग ब्रेक के दौरान जब पिच पर रोलर चलाया जा रहा था, तभी एक गेंद अचानक रोलर के नीचे फंस गई. रोलर के आगे बढ़ते ही पिच का हिस्सा उखड़ गया और वहां बड़ा गड्ढा बन गया. WBBL नियमों के मुताबिक इनिंग ब्रेक में पिच पर रोलर चलाना सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन इस बार हादसे ने मैच की दिशा ही बदल दी. ग्राउंड स्टाफ की तमाम कोशिशों के बावजूद पिच को खेल योग्य स्थिति में नहीं लाया जा सका.

अंपायर्स और मैच रेफरी की बैठक के बाद लिया गया फैसला

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने इंस्टाग्राम पर बयान जारी करते हुए बताया “पिच की स्थिति पूरी तरह बदल गई थी। मैच रेफरी और अंपायरों ने निरीक्षण के बाद तय किया कि हरिकेंस से इस पिच पर बल्लेबाजी कराना सुरक्षित नहीं होगा.” दोनों टीमों के कप्तानों से सलाह-मशविरा करने के बाद मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया गया. इसके बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए गए.

X (ट्विटर) पर हमें फॉलो कर पढ़ें खबरें सबसे पहले, क्लिक करें

एडिलेड स्ट्राइकर्स पर भारी पड़ा मैच रद्द होना

एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए यह फैसला बड़ा झटका साबित हुआ है. इस सीजन में यह उनका तीसरा नो रिजल्ट मैच है, जिसकी वजह से वे अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. अब स्ट्राइकर्स के सामने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच है, जिसमें जीत हासिल करना उनके लिए बेहद जरूरी हो गया है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख