मिल गया 19 मिनट 34 सेकेंड के वीडियो वाला कमरा, पुलिस ने मारा छापा! यूजर्स बोले- कूलर के ऊपर अचार किसका- Video
सोशल मीडिया पर 19 मिनट 34 सेकेंड वाले कथित MMS कांड को लेकर नया तमाशा शुरू हो गया है. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वही ‘कमरा’ मिल गया है जहां कपल ने वीडियो बनाया था. वीडियो में नकली पुलिस रेड दिखाकर जोर-जोर से हंगामा किया गया, जिसे देखकर लोग मीम्स और जोक्स बनाने में जुट गए. यूजर्स मजाक में पूछ रहे हैं—“कूलर के ऊपर अचार किसका था?”
साल 2025 ऐसा गुज़रा है मानो हर महीने कोई न कोई MMS कांड सोशल मीडिया पर तूफ़ान बनकर छा गया हो. नेता और विधायकों से लेकर कपल और क्रिएटर—हर किसी का वीडियो चर्चा में रहा. लेकिन नवंबर आते-आते मामला और बिगड़ गया. काजल कुमारी, सोफिक और असम की धुनु के बाद अब 19 मिनट 34 सेकेंड का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर खतरनाक तूफ़ान बन गया है.
छोटे-छोटे क्लिप, फर्जी दावे, मीम्स और तमाम अफवाहों ने इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा कि 19 मिनट 34 सेकेंड के वाला कमरा यही है जहां पर कपल का वीडियो लीक हुआ था.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
इस वायरल MMS को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे दावे सामने आ रहे हैं कि लोग हैरान हैं. कोई कह रहा है- 'कूलर वाले कमरे में वीडियो शूट हुआ', कोई पूछ रहा है-“कूलर के ऊपर रखे आचार किसका था?”, तो कोई दावा कर रहा है कि “पुलिस ने उस कमरे पर छापा मार दिया.” इतना ही नहीं, AI जनरेटेड फर्जी वीडियो और "सीज़न 2", "सीज़न 3" जैसी एडिटेड क्लिप्स भी तेजी से शेयर की जा रही हैं. लोग कह रहे हैं-“कलुआ ने तो बवाल कर दिया!”
ट्विटर पर हमें फॉलो कर पढ़ें खबरें सबसे पहले, क्लिक करें
19 मिनट का वीडियो- असली या फर्जी? सोशल मीडिया पर चल रहे चौंकाने वाले दावे
वायरल वीडियो बताया जा रहा है कि किसी होटल या रूम में कपल द्वारा रिकॉर्ड किया गया था. कई यूज़र इसे 19 मिनट 34 सेकेंड का "रॉ फुटेज" बताते हुए बेचने तक की कोशिश कर रहे हैं. कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि वीडियो में “कपल की अंतरंग हरकतें” हैं, जबकि कई का कहना है कि रिकॉर्डिंग बिना अनुमति के की गई. वहीं एडिटेड क्लिप्स देखने के बाद विशेषज्ञों का कहना है कि वीडियो पूरी तरह या आंशिक रूप से AI-जनरेटेड हो सकता है. अब तक न तो किसी प्रतिष्ठित न्यूज़ संस्था ने, न ही किसी एजेंसी ने इस वीडियो को प्रमाणित किया है. वीडियो के असली विषय, जगह और तारीख को लेकर भी कोई स्पष्टता नहीं है.
वायरल ट्रेंड में मासूम लड़कियां बनीं शिकार, गलत पहचान के कारण शुरू हुआ उत्पीड़न
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर मीम्स, जोक्स और फर्जी आरोपों की बाढ़ आ गई. कई लड़कियों को गलत तरीके से “19 मिनट वाली लड़की” कहकर ट्रोल किया गया. इंस्टाग्राम क्रिएटर Zannat पर सबसे ज्यादा असर पड़ा. उनकी पोस्ट पर "19 minutes" लिखते हुए हजारों कमेंट आने लगे. परेशान होकर उन्होंने साफ-साफ कहा कि पहले मुझे ठीक से देखो… और अब उसे देखो। क्या मैं कहीं से भी उसकी तरह लगती हूं? कमेंट्स में बताओ—न, है ना? फिर सब लोग मेरे कमेंट सेक्शन में ‘19 मिनट’ लिखने क्यों आ रहे हैं? किसी और की गलती मेरे सिर पर चिपकाई जा रही है… ये आखिर. एक नहीं, कई महिलाएं ऐसी फर्जी लिंकिंग और अश्लील कमेंट्स की शिकार हुई हैं.
500 से 5000 रुपये में बेचा जा रहा वीडियो: लेकिन यह अपराध है, सज़ा बहुत भारी है ग़ैरकानूनी तरीके से यह वीडियो ₹500 से ₹5000 में बेचा जा रहा है. लेकिन इसे खरीदना, रखना या शेयर करना गंभीर अपराध है. भारत में MMS शेयर करने पर कठोर सज़ाएं-
IT Act 67 – अश्लील सामग्री: 3 साल जेल + ₹5 लाख जुर्माना
IT Act 67A – सेक्सुअली एक्स्प्लिसिट कंटेंट: 5 साल जेल + ₹10 लाख जुर्माना
IPC 292, 293, 354C – अभद्र/वॉयूरिज़्म संबंधी अपराध: अतिरिक्त कानूनी कार्यवाही
अधिकारियों का कहना है कि “अनजाने में भी फॉरवर्ड करना अपराध है.”
यह मुद्दा पिछले दिनों वाले Babydoll Archi के डीपफेक स्कैंडल जैसा है, जिसमें 1.4 मिलियन फॉलोअर वाला अकाउंट पूरी तरह AI-जनरेटेड निकला.





