Begin typing your search...

19 मिनट 34 सेकेंड का वीडियो बनाने वाले मेहेर और मेहराम कौन? Sweet Jannat ने कहा- उसने दो दिन से खून के...

यह 19 मिनट 34 सेकेंड का वायरल वीडियो, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर भारी बवाल मचा है, असल में AI से बनाया गया फेक वीडियो निकला. स्वीट जन्नत के मुताबिक, यह वीडियो मेहेर और मेहराम नाम के दो लड़कों ने तैयार किया था, जो उसके पड़ोस के गांव से हैं. इस फर्जी वीडियो के कारण जन्नत और उसके परिवार को दो दिन तक अपमान और तनाव झेलना पड़ा. बाद में दोनों युवक सामने आए और एक वीडियो के जरिए जन्नत से माफी मांगी.

19 मिनट 34 सेकेंड का वीडियो बनाने वाले मेहेर और मेहराम कौन? Sweet Jannat ने कहा- उसने दो दिन से खून के...
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 6 Dec 2025 9:20 PM IST

सोशल मीडिया पिछले एक सप्ताह से 19 मिनट 34 सेकेंड के वायरल कांड से उबल रहा है. हर दिन इस वीडियो को लेकर नया ड्रामा सामने आ रहा है- कभी बंगाली इन्फ्लुएंसर सोफिक और उनकी प्रेमिका सोनाली का नाम, कभी असम की वायरल गर्ल धुनु, तो कभी किसी नए चेहरे को इसमें जोड़ दिया जाता है. इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ उमड़ पड़ी है, कोई इसे 'वर्ल्ड रिकॉर्ड' बता रहा है, तो कोई दावा कर रहा है कि 'नया पार्ट आ गया है.' कुल मिलाकर, यह वीडियो सोशल मीडिया का सबसे बड़ा तमाशा बन चुका है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

लेकिन इस बवाल के बीच एक नाम तेजी से उभरकर सामने आया- स्वीट जन्नत. वायरल वीडियो को लेकर चल रही गलतफहमी के बाद उन्होंने एक बयान जारी कर बताया कि यह वीडियो असल में AI से बनाया गया है और उनका चेहरा इसमें झूठे तरीके से लगाया गया है. उन्होंने उन दो युवकों- मेहेर और मेहराम- का भी जिक्र किया, जिन्होंने कथित तौर पर यह नकली वीडियो तैयार किया.

AI से बना फर्जी वीडियो- स्वीट जन्नत की पूरी दास्तान

स्वीट जन्नत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि 19 मिनट 34 सेकेंड का यह वीडियो किसी असली घटना का नहीं, बल्कि AI तकनीक से बनाया गया फर्जी वीडियो है. उनके मुताबिक, “हैलो दोस्तों, ये वीडियो किसने बनाया, मुझे पता चल रहा है. उसने मेरा फेस लेकर AI से वीडियो बनाया है. वह लड़का मेरे गांव के सामने वाले गांव भूखरागांधी का है- एक मेहेर नाम का और एक मेहराम शायद. उसके घरवाले कल आए थे जिनसे मेरे माता पिता ने कहा कि 'तुम अपने बेटे को समझाओ, उसने गलती की है.” जन्नत ने बताया कि इस वायरल वीडियो के कारण उनके परिवार को दो दिन तक लोगों का सामना करना पड़ा और उन्हें “खून के आँसू रोने पड़े.”

दोनों युवक वीडियो में आए सामने, स्वीकर की गलती

ताज़ा घटनाक्रम में वही दो युवक- मेहेर और मेहराम-एक नए वीडियो में दिखाई दिए, जहां उन्होंने स्वीट जन्नत से माफी मांगते हुए पूरी सच्चाई स्वीकार की. वीडियो में दोनों ने कहा कि उन्होंने AI तकनीक का इस्तेमाल करके एक नकली वीडियो बनाया, जो बाद में वायरल हो गया और इससे जन्नत की छवि को नुकसान पहुंचा. दोनों ने जन्नत को अपनी 'बहन' कहते हुए सार्वजनिक माफ़ी मांगी.

जन्नत ने दी चेतावनी- 'किसी लड़की के साथ ऐसा मत करना'

इसके जवाब में स्वीट जन्नत ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वह एक “बड़ी बहन” की तरह उन्हें माफ कर रही हैं, लेकिन साथ ही सख्त चेतावनी भी दी.आज के बाद किसी लड़की के साथ ऐसी हरकत मत करना. मेरा कोई दोष नहीं था, लेकिन लोगों को लगा कि ये मेरा वीडियो है.” उनका यह संयमित और मजबूत रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है.

कौन है मेहेर और मेहराम?

सोशल मीडिया के वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक अगर स्वीट जन्नत मेघालय की रहने वाली है तो ये दोनों मेहेर और मेहराम उसके पड़ोसी गांव भूखरागांधी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. शुरुआती जानकारी के अनुसार, ये सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे और वायरल कंटेंट बनाने में रुचि रखते थे. AI टूल्स सीखने के बाद उन्होंने कथित तौर पर इस वीडियो को 'मज़ाक' के तौर पर बनाया, लेकिन मामला नियंत्रण से बाहर हो गया. परिवारों द्वारा हस्तक्षेप और बढ़ते दबाव के बाद उन्होंने वीडियो जारी कर अपनी गलती स्वीकार की.

सोशल मीडिया पर AI की बढ़ती खतरे की घंटी

यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि AI डीपफेक किस तरह किसी की जिंदगी, छवि और परिवार पर विनाशकारी असर डाल सकता है. 19 मिनट का यह वीडियो इंटरनेट की दुनिया में बहस का सबसे बड़ा उदाहरण बन गया है- कंटेंट चाहे असली हो या नकली, वायरल होने में वक्त नहीं लगता.

वायरल
अगला लेख