Begin typing your search...

काले लड़के I Love You...19 मिनट 34 सेकेंड वाले वीडियो पर आया महक-परी का ये Video- यूजर्स बोले- भाभियां भी दिवानी

सोशल मीडिया पर 19 मिनट 34 सेकेंड वाले वायरल वीडियो का क्रेज थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर महक परी का रिएक्शन वीडियो चर्चा में है जिसमें वह कहती है इस वीडियो का लिंक किसके पास प्लीस भेज दो और दूसरे वीडियो में कहती है कि हम तो पांच मिनट में भी थक जाते हैं और वो 19 मिनट 34 सेकेंड जिसके बाद सोशल मीडिया में कलुआ लड़के की डिमांड बढ़ गई है.

काले लड़के I Love You...19 मिनट 34 सेकेंड वाले वीडियो पर आया महक-परी का ये Video- यूजर्स बोले- भाभियां भी दिवानी
X
( Image Source:  @speak000000- X )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 6 Dec 2025 4:55 PM IST

सोशल मीडिया पर 19 मिनट 34 सेकेंड का कथित वीडियो एक ऐसा ट्रेंड बन चुका है, जो लगातार यूज़र्स की नींद उड़ा रहा है. हर दिन नए दावे, नए लिंक और नई बहसें सामने आ रही हैं. इंस्टाग्राम, फेसबुक, X और यूट्यूब पर इस एक वीडियो की चर्चा इतनी तेज हो चुकी है कि लोग इसकी तुलना तक इतिहास के साल 1934 से कर रहे हैं. यूज़र्स मज़ाक में कह रहे हैं-'इतना जुल्म तो 1934 में भी नहीं हुआ था, जितना 19 मिनट 34 सेकेंड में हो गया!'

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

अब इस बवाल में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर महक परी की एंट्री ने आग में घी डाल दिया है. उनका वीडियो सामने आते ही पूरा इंटरनेट भन्ना उठा है, जिसमें वह न सिर्फ वीडियो को लेकर रिएक्शन दे रही हैं, बल्कि खुलेआम लिंक की मांग भी कर रही हैं.

महक परी बोलीं- 'देख लिया कलुए लड़के का कमाल… काले लड़के को I Love You!'

महक परी के वायरल बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल और भी तेज कर दी है. अपने वीडियो में महक कहती दिखीं कि 'मैं तो पाँच मिनट में ही थक जाऊं… और ये 19 मिनट 34 सेकेंड! OMG… तभी तो मैं कहती हूं कि काले लड़के अच्छे होते हैं. देख लिया काले लड़के कैसे होते हैं. काले लड़के को सैल्यूट है, और काले लड़के को I Love You!' उन्होंने आगे कहा कि उन्हें पहले से ही 'काले लड़के पसंद हैं' और उन्हें और कुछ नहीं चाहिए, बस "काले लड़के" चाहिए. महक के इस वीडियो को लेकर यूज़र्स की प्रतिक्रियाएँ उफान पर हैं- कोई इसे फनी बता रहा है, कोई इसे ओवररिएक्टेड. लेकिन हर तरफ चर्चा सिर्फ एक ही चीज़ की- 19 मिनट 34 सेकेंड.

'पूरी वीडियो किसके पास है?' - महक परी की खुलेआम लिंक की डिमांड

एक अन्य वायरल वीडियो में महक परी और उनकी दोस्त पूरी तरह बेताब दिख रही हैं. वह कह रही हैं कि छोटी-छोटी क्लिप्स देखकर तंग आ चुकी हैं और अब पूरी वीडियो चाहती हैं. 'किसके पास होगी पूरी वीडियो? छोटी-छोटी क्लिप देखकर परेशान हो गई. जिसके पास पूरी वीडियो है प्लीज भेज दो…” महक और उनकी दोस्त बार-बार कहती हैं कि वे कल से वीडियो देखने के लिए बेचैन हैं और लोगों से मैसेज व लिंक भेजने की अपील कर रही हैं.

सोशल मीडिया पर बेतहाशा हड़कंप- लड़के-लड़कियां, भाभियां, क्रिएटर्स… सब ट्रेंड का हिस्सा

अजीब बात यह है कि यह ट्रेंड सिर्फ लड़कों या लड़कियों तक नहीं सीमित है. अब तो भाभी, कज़िन, कंटेंट क्रिएटर्स, रील मेकर्स— हर कोई इस “19 मिनट 34 सेकेंड” की लहर में बह रहा है. रील्स में लोग वीडियो की टाइमिंग को पंचलाइन बनाकर मीम्स और कॉमेडी कंटेंट बना रहे हैं. इंटरनेट पर यह वीडियो किसी मदर ट्रेंड की तरह हर दिन नई शक्ल में सामने आ रहा है.

वायरल
अगला लेख