Begin typing your search...

भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रन से रौंदा, हार्दिक पंड्या की तूफ़ानी वापसी; पहले T20 में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत

कटक के बाराबती स्टेडियम में मंगलवार की रात पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का पहला मुकाबला पूरी तरह भारत के नाम रहा. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हराकर वर्ल्ड कप से पहले अपनी ताकत और संतुलन का पुख़्ता सबूत दे दिया. बल्लेबाज़ी में हार्दिक पंड्या की विस्फोटक वापसी, गेंदबाज़ी में अर्शदीप से लेकर बुमराह, अक्षर और वरुण चक्रवर्ती तक सभी ने कमाल दिखाया.

भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रन से रौंदा, हार्दिक पंड्या की तूफ़ानी वापसी; पहले T20 में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 9 Dec 2025 10:33 PM

कटक के बाराबती स्टेडियम में मंगलवार की रात पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का पहला मुकाबला पूरी तरह भारत के नाम रहा. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हराकर वर्ल्ड कप से पहले अपनी ताकत और संतुलन का पुख़्ता सबूत दे दिया. बल्लेबाज़ी में हार्दिक पंड्या की विस्फोटक वापसी, गेंदबाज़ी में अर्शदीप से लेकर बुमराह, अक्षर और वरुण चक्रवर्ती तक सभी ने कमाल दिखाया.

हार्दिक पंड्या, जो क्वाड्रिसेप इंजरी के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे, उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों में नाबाद 59 रन जड़कर टीम इंडिया का स्कोर 175/6 तक पहुंचाया. इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने ऐसा दबदबा बनाया कि साउथ अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 12.3 ओवर में 74 रन पर सिमट गई, जो टी20I इतिहास में उनका सबसे कम स्कोर है.

हार्दिक की धमाकेदार पारी से भारत ने खड़ा किया 175 का मजबूत स्कोर

टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन भारत की शुरुआत संभली हुई रही. हार्दिक पंड्या ने “six fours और four maximums” की मदद से 28 गेंदों में 59 रन ठोककर मैच पलट दिया. तिलक वर्मा (26) और अक्षर पटेल (23) ने भी अहम योगदान दिया.

साउथ अफ्रीका की पारी पावरप्ले में ही धराशायी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ओवर की दूसरी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने क्विंटन डी कॉक को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा. इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (14), एडेन मार्करम (14) और डेविड मिलर भी सस्ते में निपट गए.

अर्शदीप, बुमराह, अक्षर, वरुण-सभी ने मचाया कहर

भारत के गेंदबाज़ों ने एक के बाद एक विकेट चटकाकर मैच को वन-साइड कर दिया.

अर्शदीप सिंह – 2/14

वरुण चक्रवर्ती – 2/19

जसप्रीत बुमराह – 2/17 (साथ ही टी20I में 100 विकेट पूरे)

अक्षर पटेल – 2/7

शिवम दुबे – 1/1

हार्दिक पंड्या – 1/16

डेवाल्ड ब्रेविस (22) SA की ओर से टॉप स्कोरर रहे, लेकिन पूरा हमला भारतीय गेंदबाजी के सामने फीका पड़ गया.

भारत की प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI

क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसेन, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया.

मैच की बड़ी झलकियाँ

भारत ने 175 रन बनाए

हार्दिक पंड्या की 59* रनों की विस्फोटक पारी

साउथ अफ्रीका सिर्फ 74 पर ढेर

भारतीय गेंदबाज़ी की धार ने मैच करवाया एकतरफा

बुमराह ने पूरे किए 100 T20I विकेट

भारत ने 101 रन से जीता पहला T20

अगला लेख