SMAT 2025: डेब्यू मैच में 9 छक्के, 10 चौके और 114 रन... कौन हैं अमित पासी? जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
SMAT 2025 में बड़ौदा के 26 वर्षीय बल्लेबाज़ अमित पासी ने अपने डेब्यू टी20 मैच में धुआंधार 114 रन (55 गेंद, 9 छक्के, 10 चौके) ठोककर इतिहास रच दिया. उन्होंने टी20 डेब्यू मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में टॉप स्थान हासिल कर लिया और पाकिस्तान के बिलाल आसिफ के 2015 के रिकॉर्ड की बराबरी की. अमित SMAT में डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले महज तीसरे भारतीय बने. उनकी पारी की बदौलत बड़ौदा ने सर्विसेज़ को 13 रन से हराते हुए अपना चौथा मैच जीता.
SMAT 2025, Who is Amit Pasi: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का सोमवार का दिन भारतीय घरेलू क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ. बड़ौदा के 26 वर्षीय बल्लेबाज़ अमित पासी ने हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड पर अपने डेब्यू टी20 मैच में ही विस्फोटक 114 रन जड़कर ऐसा कमाल कर दिया, जिसकी गूंज पूरा क्रिकेट जगत सुन रहा है.
सर्विसेज़ के खिलाफ ओपनिंग करते हुए पासी ने मैदान में रनों की बारिश कर दी. उन्होंने 9 छक्के और 10 चौके जड़ते हुए महज 55 गेंदों में 114 रन ठोक दिए. यह सिर्फ एक डेब्यू पारी नहीं, बल्कि एक ऐसा धमाका था जिसने उन्हें दुनिया के उन कुछ बल्लेबाजों में शामिल कर दिया जिन्होंने अपने पहले ही टी20 मैच में तीन अंकों का स्कोर बनाया हो.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
अमित पासी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
अमित पासी की 114 रन की पारी अब टी20 डेब्यू मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में नंबर 1 पर आ गई है. उन्होंने पाकिस्तान के बिलाल आसिफ के 2015 में बनाए गए 114 रन की बराबरी की, लेकिन भारतीय घरेलू स्तर पर यह उपलब्धि और भी खास मानी जाती है.
डेब्यू टी20 में सबसे बड़ी पारियों की टॉप-5 लिस्ट
- 114 रन – बिलाल आसिफ (2015)
- 114 रन – अमित पासी (2025)
- 112 रन – मोइन खान (2005)
- नाबाद 108 रन – एम. स्पोर्स (2022)
- 106 रन – शिवम भांबरी (2019)
SMAT में ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लंबे इतिहास में सिर्फ तीन भारतीयों ने डेब्यू मैच में शतक लगाया है, जिसमें अक्षय रेड्डी (2010), शिवम भांबरी (2019) और अमित पासी (2025) शामिल हैं. यानी, 6 साल बाद किसी भारतीय ने यह दुर्लभ रिकॉर्ड दोहराया है.
बड़ौदा की धमाकेदार जीत में अहम भूमिका
अमित पासी की विस्फोटक पारी की बदौलत बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में सर्विसेज़ टीम ने अच्छी शुरुआत की और 156/2 तक मज़बूत दिख रही थी, लेकिन आख़िरी ओवरों में रन रेट का दबाव बढ़ा और टीम लड़खड़ा गई. कुंवर पाठक ने 51, रवि चौहान ने 51 और मोहित अहलावत ने 41 रन बनाए. इसके बावजूद सर्विसेज़ 207/6 ही बना सकी और मैच 13 रन से बड़ौदा ने जीत लिया. यह इस सीज़न में बड़ौदा की चौथी जीत थी.
कौन हैं अमित पासी?
अमित पासी घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा की ओर से खेलने वाले 26 वर्षीय टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं. उत्तर भारत में पले-बढ़े, इसके बाद बड़ौदा की घरेलू संरचना में जगह बनाई. अंडर-23 और क्लब क्रिकेट में लगातार रन बनाए. आक्रामक बल्लेबाज़ी स्टाइल और बड़ी पारी खेलने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं. चयनकर्ताओं की नज़र में लंबे वक्त से थे, लेकिन SMAT 2025 उनका बड़ा मंच साबित हुआ. उनका खेल T20 फॉर्मेट के लिए एकदम मुफ़ीद माना जाता है—पावर-हिटर + स्ट्राइक रोटेशन दोनों में माहिर... डेब्यू मैच में ही शतक जड़कर उन्होंने यह साफ संदेश दे दिया कि वह आने वाले वर्षों में घरेलू क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक साबित हो सकते हैं.





