Begin typing your search...

Calm Isn’t Silence- It’s Control.... पलाश मुच्छल से शादी रद्द होने के बाद मंधाना का पहला पोस्ट वायरल, क्या छिपा है गहरा राज?

टीम इंडिया महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि उनकी शादी बॉलीवुड संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ रद्द कर दी गई है. लंबे समय से चल रही अटकलों के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर बयान जारी कर निजता की अपील की. मंधाना ने कहा कि यह फैसला निजी परिस्थितियों में लिया गया है और वह अब पूरी तरह से अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान देना चाहती हैं. दूसरी ओर, पलाश मुच्छल ने भी शादी रद्द होने की पुष्टि करते हुए अफवाह फैलाने वालों की आलोचना की. दोनों परिवारों ने इस मुश्किल समय में निजता बनाए रखने की अपील की है.

photo of  Palash muchhal and smriti mandhana
X
स्मृति मंधाना को धोखा देने वाले पलाश मुच्छल नए विवाद में फंसे
( Image Source:  X/@vannumeena0 )

Mandhana–Palash Wedding Cancelled: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने अपनी शादी रद्द होने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है. लंबे समय से चली आ रही अटकलों पर विराम लगाते हुए उन्होंने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक विस्तृत बयान जारी किया और कहा कि यह फैसला बेहद निजी परिस्थितियों में लिया गया है. अपने बयान में स्मृति मंधाना ने लिखा, “पिछले कुछ हफ्तों से मेरी निजी जिंदगी को लेकर लगातार अटकलें लग रही थीं. मैं बेहद निजी स्वभाव की हूं लेकिन अब यह स्पष्ट करना ज़रूरी है कि शादी को आधिकारिक रूप से रद्द कर दिया गया है. मैं चाहती हूं कि यह मामला यहीं समाप्त हो और आप सभी भी इसे यहीं छोड़ दें. कृपया दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें.”

मंधाना ने आगे कहा कि जीवन में एक बड़े उद्देश्य के लिए वह हमेशा प्रेरित रही हैं- भारत का प्रतिनिधित्व करना. उन्होंने लिखा, “मेरे लिए सबसे बड़ा लक्ष्य हमेशा अपने देश के लिए खेलना रहा है. मैं भारतीय टीम के लिए खेलती रहना चाहती हूं, ट्रॉफी जीतना चाहती हूं, और मेरे लिए अब पूरा ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर है.”बयान जारी करने के तुरंत बाद स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पर एक मोबाइल फोन ब्रांड का वीडियो भी साझा किया. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “For me, calm isn’t silence – it’s control.” इसे कई फैंस ने उनके वर्तमान मानसिक हालात से जोड़कर देखा.

पलाश मुच्छल ने भी की पुष्टि

बॉलीवुड म्यूजिक कंपोज़र पलाश मुच्छल ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस फैसले की पुष्टि की. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए उन लोगों की निंदा की जो सोशल मीडिया पर उनकी निजी ज़िंदगी को लेकर अफवाहें फैला रहे थे.

शादी पहले भी स्थगित हो चुकी थी

गौरतलब है कि पिछले महीने ही शादी को उस समय स्थगित कर दिया गया था, जब समारोह वाले दिन स्मृति मंधाना के पिता को दिल से जुड़ी तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. हालांकि, अब दोनों परिवारों ने साफ कर दिया है कि शादी रद्द कर दी गई है और वे इस कठिन समय से गुजरते हुए निजता चाहते हैं.

स्मृति मंधाना, जो भारत की विश्व कप विजेता टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रही हैं, ने शादी रद्द होने के पीछे किसी भी कारण का खुलासा नहीं किया है. उन्होंने बस इतना कहा कि वह आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं और भविष्य में भी भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर फोकस करेंगी.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख