Begin typing your search...

इस चैप्टर को यहीं खत्म कर रही हूं....Smriti Mandhana ने इमोशनल नोट के साथ खत्म किया Palash Muchhal से रिश्ता

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने 7 दिसंबर 2025 को अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर पलाश मुच्छल के साथ अपनी शादी रद्द होने की आधिकारिक घोषणा कर दी. पिछले कई हफ्तों से सोशल मीडिया पर उनकी शादी को लेकर तरह-तरह की अफवाहें चल रही थीं, जिन पर अब स्मृति ने खुद विराम लगा दिया है.

इस चैप्टर को यहीं खत्म कर रही हूं....Smriti Mandhana ने इमोशनल नोट के साथ खत्म किया Palash Muchhal से रिश्ता
X
( Image Source:  Instagram : palash_muchhal )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 7 Dec 2025 2:15 PM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज और वाईस कैप्टन स्मृति मंधाना ने हाल ही में अपनी निजी जिंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर छाई अफवाहों को साफ-साफ शब्दों में खारिज कर दिया है. स्मृति, जो हमेशा से अपनी प्रोफेशनल लाइफ को प्राथमिकता देने वाली खिलाड़ी के रूप में जानी जाती हैं, ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी और इमोशनल स्टोरी शेयर की. इसमें उन्होंने म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ अपनी तय शादी को रद्द करने का ऐलान किया. यह खबर उनके फैंस के लिए चौंकाने वाली है, क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों से उनकी शादी को लेकर तरह-तरह की अटकलें सोशल मीडिया पर जोरों पर थी. स्मृति ने न सिर्फ इस मामले को बंद करने की बात कही, बल्कि दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करने की भी अपील की.

इन सब अटकलों के बीच 7 दिसंबर 2025 को स्मृति ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'पिछले कुछ हफ्तों में मेरी जिंदगी को लेकर बहुत सारी अफवाहें और अटकलें लगाई गई हैं. मुझे लगता है कि अब मेरे लिए खुलकर बोलना जरूरी हो गया है. मैं एक बहुत ही निजी इंसान हूं और इसे हमेशा इसी तरह रखना चाहूंगी, लेकिन स्पष्ट करना चाहती हूं कि शादी रद्द कर दी गई है. मैं इस चैप्टर को यहीं खत्म करना चाहती हूं और आप सभी से भी यही गुजारिश करती हूं. कृपया इस समय दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें अपने तरीके से आगे बढ़ने दें.'

मुझे बदनाम किया जा रहा है

वहीं पलाश का भी स्टेटमेंट सामने आया है जो उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. उन्होंने लिखा, 'मैंने अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ने और अपने पर्सनल रिश्ते से पीछे हटने का फ़ैसला किया है. मेरे लिए यह देखना बहुत मुश्किल रहा है कि लोग किसी ऐसी चीज़ के बारे में बेबुनियाद अफवाहों पर इतनी आसानी से रिएक्ट करते हैं जो मेरे लिए सबसे पवित्र रही है. यह मेरी ज़िंदगी का सबसे मुश्किल दौर है और मैं अपने विश्वासों पर कायम रहकर इसे अच्छे से झेलूंगा. मैं सच में उम्मीद करता हूं कि हम, एक समाज के तौर पर, बिना जांची-परखी गॉसिप के आधार पर किसी को जज करने से पहले रुकना सीखें, जिसके सोर्स कभी पता नहीं चलते. हमारे शब्द हमें ऐसे चोट पहुंचा सकते हैं जिन्हें हम कभी समझ नहीं पाएंगे. जब हम इन बातों के बारे में सोचते हैं, तो दुनिया में कई लोग गंभीर नतीजों का सामना कर रहे होते हैं. मेरी टीम झूठा और बदनाम करने वाला कंटेंट फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी. इस मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े रहने वाले सभी लोगों का धन्यवाद.

जब अचानक से रुक गई शादी

स्मृति मंधाना की शादी की चर्चा तब शुरू हुई जब उन्होंने कुछ हफ्ते पहले पलाश मुच्छल के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया. पलाश एक जाने-माने म्यूजिक कंपोजर हैं, जो बॉलीवुड में अपनी धुनों के लिए मशहूर हैं. दोनों का रिश्ता काफी समय से चला आ रहा था, और फैंस उनकी जोड़ी को देखने के लिए एक्साइटेड थे. स्मृति ने इंस्टाग्राम पर अपने एंगेजमेंट की खुशी में कई पोस्ट शेयर की थीं, जिनमें उनकी टीममेट्स जैसे जेमिमाह रॉड्रिग्स और श्रेयंका पटेल भी शामिल हुईं. प्रपोजल वीडियो, मेहंदी सेरेमनी की झलकियां सब कुछ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. लेकिन 23 नवंबर 2025 को महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली उनकी शादी से ठीक पहले सब कुछ बदल गया. सुबह के नाश्ते के दौरान स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ. डॉक्टरों ने इसे हार्ट अटैक जैसे लक्षण बताया और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्मृति, जो अपने पिता के बहुत करीब हैं, ने बिना सोचे-समझे फैसला लिया कि शादी को पोस्टपोन कर दिया जाए. उनके मैनेजर तुहिन मिश्रा ने बताया कि श्रीनिवास जी की हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें कुछ दिनों तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया। डॉक्टरों ने एंजियोग्राफी की सलाह दी, और पूरा परिवार सदमे में था.

पलाश भी हुए थे एडमिट

इसके बाद मामला और जटिल हो गया अगले ही दिन पलाश मुच्छल को भी तनाव और थकान के कारण सांगली के अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. पलाश के परिवार के अनुसार, वे श्रीनिवास जी से इतने जुड़े हुए थे कि पिता की बीमारी की खबर सुनते ही उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया. उन्हें IV ड्रिप और ECG टेस्ट कराए गए, लेकिन रिपोर्ट्स नॉर्मल आईं. पलाश की मां अमिता मुच्छल ने बताया कि पलाश ने खुद ही कहा था, 'शादी तब तक नहीं होनी चाहिए जब तक स्मृति के पिता पूरी तरह स्वस्थ न हो जाएं.' बाद में पलाश को मुंबई डिस्चार्ज कर दिया गया, जहां वे आराम कर रहे हैं. उनकी बहन, सिंगर पलक मुच्छल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'यह एक संवेदनशील समय है. कृपया दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें.'

डिलीट कर दिए रील्स और प्रपोजल वीडियो

शादी पोस्टपोन होने के बाद स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम से सभी वेडिंग से जुड़े पोस्ट, रील्स और प्रपोजल वीडियो डिलीट कर दिए. उनकी टीममेट्स ने भी ऐसे कंटेंट हटा लिए. इससे अफवाहें और तेज हो गईं कोई कह रहा था कि रिश्ता टूट गया है, तो कोई स्वास्थ्य कारणों से चिंतित था. सोशल मीडिया पर मीम्स, थ्योरीज़ और सवालों की बाढ़ आ गई. स्मृति का KBC शो में न दिखना भी चर्चा का विषय बना. फैंस नोटिस कर रहे थे कि उनके इंस्टाग्राम बायो में 'नजर' वाला इमोजी ऐड हो गया है, जो और स्पेकुलेशन को जन्म दे रहा था.

India News
अगला लेख