Hum Dono गाने की BTS फोटोज़ देख फैंस हुए बेकाबू, Ananya Panday ने बिकनी में मचाया तहलका!
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होने जा रही है. रिलीज़ से पहले फिल्म के गाने फैन्स के बीच धूम मचा रहे हैं. पहले टाइटल ट्रैक और अब नया रोमांटिक गाना 'हम दोनों' रिलीज़ होते ही सुपरहिट हो गया.
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की आने वाली फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' (Tu Meri Main Tera Main Tera) इन दिनों काफी चर्चा में है. यह फिल्म इस साल क्रिसमस यानी 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. रिलीज़ से पहले मेकर्स फैन्स का एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए एक-एक करके फिल्म के गाने रिलीज़ कर रहे हैं. पहले टाइटल ट्रैक आया, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया. फिर हाल ही में फिल्म का दूसरा गाना 'हम दोनों' रिलीज़ हुआ. यह एक बहुत ही प्यारा और रोमांटिक गाना है, जिसे सुनते ही फैन्स पागल हो गए. गाने को रिलीज़ हुए अभी सिर्फ दो दिन ही हुए थे कि अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर इस गाने की शूटिंग के दौरान की कुछ खास बीटीएस (बिहाइंड द सीन्स) फोटोज़ शेयर कर दीं.
इन तस्वीरों में अनन्या बिकिनी में इतनी हॉट और खूबसूरत लग रही हैं कि देखते ही देखते फैंस तारीफ़ करने लगे. पहली फोटो में वो गुलाबी-ऑरेंज कलर की बिकिनी और रेड सारोंग में धूप का मज़ा लेते हुए नज़र आ रही हैं. दूसरी तस्वीर में नीले-सफेद चेक वाली बिकिनी में क्रोएशिया की खूबसूरत समुद्री लोकेशन पर हैं. कुछ आखिरी फोटोज़ में उनका गुस्सा वाला एक्सप्रेशन भी है, जो बहुत क्यूट लग रहा है.
मज़ाकिया कैप्शन
अनन्या ने कैप्शन में मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, 'रूमी (उनका किरदार) 'हम दोनों’ गाने को मिल रहे ढेर सारे प्यार से बहुत खुश हैं… भले ही आखिरी फोटोज़ में उनके एक्सप्रेशन गुस्से वाले क्यों न लग रहे हों ##TuMeriMainTeraMainTeraTuMeri पोस्ट आते ही सेलेब्रिटीज़ ने भी खूब रिएक्ट किया. सामंथा रुथ प्रभु ने लिखा, 'दयुम्म्म.' दिशा पटानी ने कमेंट किया, 'ब्यूटी.' अनन्या की मम्मी भावना पांडे ने भी ढेर सारी तारीफ़ की.
क्या हो सकती है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी भी बहुत मजेदार है. इसमें कार्तिक आर्यन एक कॉन्फिडेंट 'ममाज बॉय' बने हैं, जबकि अनन्या आज की तेज़ डेटिंग वाली जनरेशन की लड़की हैं, जो पुराने 90 के दशक वाले सच्चे और धीमे रोमांस की तलाश में हैं. दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखने लायक है. टीज़र देखकर ही फैंस बेकरार हो गए हैं. खास बात यह है कि कार्तिक और अनन्या लगभग 7 साल बाद साथ नज़र आने वाले हैं. इससे पहले दोनों 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म 'पति पत्नी और वो' में साथ काम कर चुके हैं. फिल्म को समीर विद्वांस निर्देशित कर रहे हैं और इसमें जैकी श्रॉफ, नीना गुप्ता जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम रोल में हैं.





