Begin typing your search...

Bigg Boss 19 finale: Gaurav और Farhana स्टेज पर लगाएंगे आग, जानें किस कंटेस्टेंट के हाथ लगेंगे 50 लाख और ट्रॉफी

बिग बॉस 19 का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है. महीनों की टकराहट, दोस्ती, झगड़ों और ड्रामे से भरी इस जर्नी की आज शानदार एंडिंग होने जा रही है. 7 दिसंबर की शाम जैसे-जैसे करीब आ रही है, सभी के मन में एक सवाल है कि इस बार कौन शो की ट्रॉफी अपने नाम करेगा.

Bigg Boss 19 finale: Gaurav और Farhana स्टेज पर लगाएंगे आग, जानें किस कंटेस्टेंट के हाथ लगेंगे 50 लाख और ट्रॉफी
X
( Image Source:  instagram-@colorstv )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 7 Dec 2025 9:48 AM IST

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले बस कुछ ही घंटो दूर है. आज मंच पर गौरव और फरहाना अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से माहौल गरमाने वाले हैं. वहीं, अमाल और शहबाज भी ‘हेलो ब्रदर्स’ पर थिरकते हुए ऑडियंस को मनोरंजन का जबरदस्त डोज देंगे. फिनाले नाइट को खास बनाने के लिए मेकर्स ने इस बार कई सरप्राइज एक्ट तैयार किए हैं, जिन्हें देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

इसी बीच सभी की नज़र उस कंटेस्टेंट पर टिकी है, जिसके सिर इस बार 50 लाख रुपये और चमचमाती ट्रॉफी का ताज सजने वाला है. पूरे सीज़न में कड़ी टक्कर के बाद अब मुकाबला बहुत रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. चलिए ऐसे में जानते हैं गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट और अमाल मलिक में से कौन जीतेगा इस सीजन की ट्रॉफी.

अभिषेक बजाज और अशनूर

फिनाले एपिसोड में सभी टॉप 5 कंटेस्टेंट्स और बाहर हो चुके सेलेब्स अपनी परफॉर्मेंस से महफिल लूटने वाले हैं. शो में पूरे सीजन के दौरान चर्चा में रहे बेस्ट फ्रेंड्स अभिषेक बजाज और अशनूर कौर पहली बार एक साथ स्टेज शेयर करेंगे. दोनों की जोड़ी का एनर्जेटिक डांस उनके खूबसूरत बॉन्ड को और चमकदार बना देगा.

'हेलो ब्रदर' के बीट पर थिरकेंगे अमाल-शहबाज

इसके बाद एंट्री होगी अमाल मलिक और शहबाज की, जो 'हेलो ब्रदर' के आइकॉनिक बीट्स पर बिजली की तरह थिरकते नजर आएंगे. दर्शकों को सरप्राइज देने के लिए गौरव खन्ना भी यूट्यूबर मृदुल तिवारी के साथ खास एक्ट पेश करेंगे. वहीं फरहाना भट्ट, नेहल और कुनिका सदानंद की तिकड़ी अपने दमदार डांस से मंच को आग लगाने वाली है.

कौन ले जाएगा ट्रॉफी?

पूरे सीजन में दर्शकों के दिल जीतने वाले गौरव खन्ना इस वक्त पॉपुलैरिटी की रेस में आगे नजर आ रहे हैं. सोशल प्लेटफॉर्म्स पर उनके नाम की गूंज सबसे जोरदार सुनाई दे रही है और कई फैंस उन्हें इस सीजन का विजेता मान चुके हैं. हालांकि, खेल अभी खत्म नहीं हुआ है. फिनाले के आखिरी मोड़ में फरहाना भट्ट और अमाल मलिक भी मजबूत दावेदार बनकर टिके हुए हैं. आज की रात फैसला कर देगी कि ट्रॉफी किसकी किस्मत में लिखी है. दर्शकों के लिए यह एंटरटेनमेंट, इमोशन और एड्रेनालिन से लैस एक यादगार एंड होने वाला है.

bigg boss 19salman khan
अगला लेख