कब और कहां देखें Bigg Boss 19 का ग्रैंड फिनाले, अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को ऐसे करें वोट; जानिए कौन होगा विनर!
'बिग बॉस' 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होने जा रहा है और पूरे देश में फैंस की धड़कनें तेज हैं. 24 अगस्त 2025 को शुरू हुआ यह सीजन 'घरवालों की सरकार' थीम के साथ सबसे अलग और पावरफुल रहा. घरवाले खुद नियम बनाते थे, सजा देते थे और गेम चलाते थे, जिसकी वजह से झगड़े, दोस्तियां और धोखे अपने चरम पर पहुंचे.
Bigg Boss 19 Grand Finale : 'बिग बॉस' का 19वां सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. इसकी शुरुआत 24 अगस्त 2025 को हुई थी इस सीजन की थीम रखी गई थी 'घरवालों की सरकार'. मतलब घर के सारे सदस्य खुद ही अपने नियम बनाते थे, खुद ही सजा देते थे और खुद ही गेम चलाते थे. 'बिग बॉस' इस बार सिर्फ देखते रहते थे, सारी पावर कंटेस्टेंट्स के हाथ में थी. इस वजह से घर में बहुत सारे झगड़े, दोस्तियां, धोखे और मजेदार पल देखने को मिले.
शुरुआत में कुल 16 कंटेस्टेंट्स घर में आए थे. इनके नाम थे- गौरव खन्ना, अश्नूर कौर, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, अमाल मलिक, फर्हाना भट्ट, तान्या मित्तल, बेसिर अली, नीलम गिरी, नेहल चुडासमा, प्रनित मोरे, जीशान कादीरी, अभिषेक बाजाज, मृदुल तिवारी, कुणिक्का सदानंद और मालती चाहर और शहबाज.' ये सभी अलग-अलग फील्ड से थे कोई टीवी एक्टर, कोई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, कोई सिंगर, कोई मॉडल. सबके अपने-अपने फैन फॉलोइंग थे, इसलिए शुरू से ही गेम में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. कोई दोस्ती करता था, कोई ग्रुप बनाता था, तो कोई अकेले खेलकर सबको चौंकाता था. हर हफ्ते टास्क बहुत मुश्किल और मजेदार होते थे. गाली-गलौच, रोना-धोना, प्यार-मोहब्बत, सब कुछ भरपूर था.
ग्रैंड फिनाले के कंटेस्टेंट
धीरे-धीरे हर वीकेंड का वार में एलिमिनेशन होते गए. कई पॉपुलर कंटेस्टेंट्स बाहर हो गए और आखिरकार अब सिर्फ 39 घंटे बाकी हैं फिनाले के लिए. 100 से ज्यादा दिन घर में गुजारने के बाद अब सिर्फ टॉप 5 फाइनलिस्ट बचे हैं ये हैं
फर्हाना भट्ट
तान्या मित्तल
अमाल मलिक
गौरव खन्ना
प्रनित मोरे
अब इन पांचों के बीच जबरदस्त जंग चल रही है कि ट्रॉफी और प्राइज मनी किसके हाथ लगेगी। फैंस दिन-रात वोटिंग कर रहे हैं.
ग्रैंड फिनाले कब और कहां देखें?
'बिग बॉस' 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 (रविवार) को होने वाला है. जियोहॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग शाम 9 बजे से शुरू हो जाएगी. कलर्स टीवी पर फिनाले रात 10:30 बजे से शुरू होगा. ये एपिसोड बहुत लंबा और धमाकेदार होने वाला है. सलमान खान होस्ट करेंगे और बहुत सारे सरप्राइज, परफॉर्मेंस और इमोशनल मोमेंट्स होंगे.
वोटिंग कैसे करें?
अगर आप भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को विनर बनाना चाहते हैं तो अभी भी मौका है. वोटिंग लाइन्स खुली हुई हैं। तरीका बहुत आसान है- अपना फोन लें और प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से JioHotstar ऐप डाउनलोड करें. ऐप खोलकर अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करें (पहले से है तो लॉगिन कर लें). सर्च बार में 'Bigg Boss 19' लिखें या होम पेज पर ही बिग बॉस का बैनर दिखेगा. वहां 'Vote Now' का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें. टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की फोटो दिखेंगी. जिसे वोट देना है उसकी फोटो पर क्लिक करें. एक बार में आप 99 वोट तक दे सकते हैं. जितना चाहें उतना वोट करें...वोटिंग कल सुबह 10 बजे (7 दिसंबर 2025) बंद हो जाएगी. उसके बाद फिनाले में जब टॉप 2 कंटेस्टेंट्स का नाम आएगा, तब 10-15 मिनट के लिए दोबारा लाइव वोटिंग खुलेगी. इसी आखिरी वोटिंग से तय होगा कि विनर कौन बनेगा.
विनर को क्या मिलेगा?
जो कंटेस्टेंट 'बिग बॉस' 19 का विनर बनेगा, उसे मिलेगी खूबसूरत 'बिग बॉस' ट्रॉफी और 50 लाख रुपये की प्राइज मनी. पूरा देश इस बात का इंतजार कर रहा है कि आखिर इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी किसके नाम होगी. फर्हाना भट्ट, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, गौरव खन्ना या प्रनित मोरे इनमें से कौन बाजी मारेगा, ये तो 7 दिसंबर की रात को ही पता चलेगा.





