Begin typing your search...

Bigg Boss 19: 50 लाख का ताज किसके सिर पर? अशनूर और शहबाज के बाद इस कंटेस्टेंट का कटा पत्ता, शो को मिले टॉप 5

Bigg Boss 19 अब अपने फिनाले वीक में है और ऑडियंस काफी एक्साइटेड है. जहां हाल ही के एपिसोड में अशनूर कौर और शहबाज़ के इमोशनल एग्ज़िट ने घर का माहौल पूरी तरह बदल दिया था और अब इस कड़ी में घर से एक और स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बेघर होने वाली हैं.

Bigg Boss 19: 50 लाख का ताज किसके सिर पर? अशनूर और शहबाज के बाद इस कंटेस्टेंट का कटा पत्ता, शो को मिले टॉप 5
X
( Image Source:  instagram-@farrhana_bhatt )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 3 Dec 2025 1:10 PM IST

बिग बॉस 19 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और फिनाले वीक ने दर्शकों की धड़कनें तेज कर दी हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स की बहसें, ट्रेंडिंग हैशटैग और विनर प्रेडिक्शन का शोर ऐसा है मानो हर कोई खुद को घर का हिस्सा समझने लगा हो. इसी बीच शो में एक ऐसा ट्विस्ट आया जिसने पूरे खेल का मूड बदल दिया.

अशनूर और शहबाज के बाद घर से एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट का पत्ता कट गया है, जिसके बाद अब शो को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं. चलिए ऐसे में जानते हैं मंजिल से कुछ ही दूरी पर इस हफ्ते कौन घर से बेघऱ हुआ.

डबल इविक्शन का झटका

आखिरी वीकेंड वार ने दर्शकों को ऐसा झटका दिया जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. 29 नवंबर के एपिसोड में अशनूर कौर को घर से बेघर कर दिया. इसका कारण फिजिकल वायलेंस था. दरअसल अशनूर ने टास्क के दौरान तान्या मित्तल को हिट किया था. इसके बाद अगले ही दिन, शहबाज़ बदेशा की इमोशनल एग्ज़िट ने माहौल और भी भारी कर दिया. उनके दोस्त अमाल मलिक की आंखों में आंसू साफ दिखाई दे रहे थे. दो बैक-टू-बैक इविक्शन्स ने दर्शकों को चौंका दिया.

बिग बॉस के मिले टॉप 5

इसी बीच बिग बॉस के फेमस इनसाइडर बिग बॉस तक ने खुलासा किया कि घर में एक और मिड-वीक इविक्शन होने वाला है और ठीक वैसा ही हुआ. सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, लेकिन आखिरकार मालती चहर घर से बाहर हो गईं और इस तरह शो को अपने टॉप 5 मिल गए हैं. इनमें गौरव खन्ना, आमाल मलिक, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और प्रणीत मोरे शामिल हैं.

विनर को कितनी मिलेगी प्राइज मनी?

इस सीजन की प्राइज मनी 50 लाख तय की गई है, जो पिछले कुछ सीजन की तरह ही 30–50 लाख की रेंज में है. साथ ही, हमेशा की तरह इस बार भी किसी एक कंटेस्टेंट को मौका मिलेगा कि वह आधे पैसे लेकर शो से एग्जिट ले सकता है. ऑडियंस की मानें, तो यह सदस्य प्रणित मोरे हो सकते हैं. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि विजेता चाहे जो हो, जो कंटेस्टेंट जितने समय तक घर में टिकता है, उतनी ही मजबूत कमाई लेकर बाहर निकलता है.

bigg boss 19salman khan
अगला लेख