Bigg Boss 19 : कुछ देर घूरती रही फिर फूंक मारी...Tanya Mittal पर लगा काला जादू करने का आरोप, Baseer Ali ने खोली पोल!
'बिग बॉस 19' में इन दिनों ड्रामा अपने पीक पर है और ताज़ा बवाल तान्या मित्तल के इर्द-गिर्द घूम रहा है. घर से बसीर अली ने एविक्शन के बाद पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट 'आबरा का डाबरा शो' में सनसनीखेज़ खुलासा किया है कि तान्या मित्तल ने उन पर काला जादू या टोटका करने की कोशिश की थी. बसीर ने हंसते हुए कहा कि उस दिन उनकी तो 'वाट लग गई थी'. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि तान्या को हमेशा कुछ न कुछ बुदबुदाने की आदत है.
सलमान खान (Salman Khan) का धमाकेदार रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) इन दिनों टीवी पर छाया हुआ है. शो में हर कंटेस्टेंट अपनी-अपनी जगह खूब सुर्खियां बटोर रहा है. अब शो फिनाले के करीब पहुंच चुका है और सभी कंटेस्टेंट एक-दूसरे को पछाड़ने में जी-जान से जुटे हुए हैं. इन सबके बीच एक कंटेस्टेंट तान्या मित्तल भी लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. कभी अपनी बातों की वजह से, कभी अपने बर्ताव की वजह से वो लोगों के निशाने पर आ जाती हैं. लेकिन इस बार उन पर एक बहुत अजीब और हैरान करने वाला आरोप लगा है जादू-टोना करने का.'
जी हां, तान्या मित्तल पर उनके ही साथी कंटेस्टेंट ने इल्ज़ाम लगाया है कि उन्होंने काला जादू या टोटका किया. वो कंटेस्टेंट कोई और नहीं, बल्कि पॉपुलर एक्टर और रियलिटी स्टार बसीर अली हैं. बसीर अली हाल ही में एविक्ट होने के बाद पारस छाबड़ा के मजेदार पॉडकास्ट 'आबरा का डाबरा शो' में गेस्ट बनकर आए. वहां दोनों ने 'बिग बॉस' हाउस की ढेर सारी बातें की. बातों-बातों में पारस ने बसीर से पूछा, 'यार, मेरी टीम ने बताया कि हाउस में किसी ने तुम पर टोटका-वोटका किया था, सच है क्या?.
मैंने जो देखा मैं दंग रह गया
बसीर पहले तो ज़ोर से हंसे और बोले, 'टोटका तो नहीं, लेकिन एक बहुत ही फनी और अजीब सी घटना जरूर हुई थी.' पारस ने कहा, 'सुनने में तो बिल्कुल फनी नहीं लग रही.' तब बसीर ने पूरी कहानी डिटेल्स से सुनाई बसीर ने बताया, 'एक कैप्टेंसी टास्क चल रहा था 'बीबी डाइनो पार्क'. उसमें एक बड़ा सा पार्क बनाया गया था, जिसमें एक विशाल डायनासोर था और ज़मीन पर बड़े-बड़े अंडे रखे थे. हर अंडे पर एक-एक कंटेस्टेंट का नाम लिखा हुआ था.' उस दौरान ब्रेक चल रहा था दीवार पर सभी कंटेस्टेंट्स की फोटो लगी हुई थी. मैं पीछे से आ रहा था तभी मैंने देखा कि तान्या मित्तल मेरी फोटो के ठीक सामने खड़ी हैं. वो फोटो को घूर-घूर कर देख रही थी. मैं थोड़ा रुक गया फिर जो हुआ, वो देखकर मैं दंग रह गया.
फोटो के करीब आते ही फूंक मारी
बसीर ने आगे कहा, 'तान्या मेरी फोटो के बहुत करीब गईं, अपना हाथ पूरी तरह फोटो पर रखा और ज़ोर से उस पर फूंक मारी! मैं दूर से ये सब देखता रह गया और सोचने लगा ये क्या था भाई?. जब तान्या मुड़ीं तो मुझे देख लिया और घबराते हुए बोलीं, 'अरे कुछ नहीं, कुछ नहीं… तू फोटो में बहुत अच्छा लग रहा था.' पारस ने हंसते हुए पूछा, 'ये एलिमिनेशन से पहले की बात है न?. बसीर ने कहा, 'नहीं-नहीं, बहुत पहले की बात है, लेकिन उस दिन मेरी तो वाट लग गई थी सच में.'
उसे राम-राम जपने की आदत है
बसीर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे बताया, 'तान्या को कुछ न कुछ बुदबुदाने या मंत्र पढ़ने की बहुत आदत है. वो तो राम-राम का जाप करती ही रहती थी, लेकिन उसके अलावा भी वो कुछ और भी बार-बार पढ़ती रहती थीं, पता नहीं क्या-क्या.?. बसीर की ये पूरी कहानी सुनकर पॉडकास्ट में खूब हंसी-मजाक हुआ, लेकिन सोशल मीडिया पर ये क्लिप वायरल हो गई है और लोग तान्या मित्तल को खूब ट्रोल कर रहे हैं. कोई उन्हें 'हाउस की तांत्रिक' बुला रहा है तो कोई मजाक में कह रहा है कि 'बसीर भाई बच गए वरना डायनासोर नहीं, तान्या का जादू खा जाते.' फिलहाल 'बिग बॉस' 19 में ड्रामा अपने पीक पर है, और 7 दिसंबर 2025 को इसका ग्रैंड फिनाले है.





