Begin typing your search...

Samantha Ruth Prabhu ने शेयर की Raj Nidimoru संग शादी की तस्वीरें, साउथ इंडियन स्टाइल में बनी ब्राइड

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु मशहूर डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ शादी के बंधन में बंध गई है. एक्ट्रेस ने इस खुशखबरी को खुद कन्फर्म किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की है. सामंथा अपनी शादी में एकदम साउथ इंडियन स्टाइल दुल्हन बनी. वो लाल-गोल्डन कांजीवरम साड़ी में थीं, जो भारी जरदोजी और सोने के जरी के काम से सजी हुई थी.

Samantha Ruth Prabhu ने शेयर की Raj Nidimoru संग शादी की तस्वीरें, साउथ इंडियन स्टाइल में बनी ब्राइड
X
( Image Source:  Instagram : samantharuthprabhuoffl )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 1 Dec 2025 2:58 PM IST

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु मशहूर डायरेक्टर राज निदिमोरु से शादी के बंधन में बंध गई है. एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. राज वही हैं जिन्होंने 'द फैमिली मैन', 'फर्जी' और 'गुंजन सक्सेना' जैसी हिट वेब सीरीज और फिल्में बनाई हैं. आज सुबह हिन्दुस्तान टाइम्स के हवाले से अचानक खबर आई कि सामंथा रूथ प्रभु और राज निदिमोरु ने आज यानी 1 दिसंबर 2025 को कोयंबटूर स्थित ईशा योग सेंटर के अंदर लिंग भैरवी देवी मंदिर में बेहद निजी तरीके से शादी कर ली है. शादी में सिर्फ 30 खास मेहमान ही शामिल हुए थे. कोई शोर-शराबा नहीं, कोई पपराजी नहीं बस अपनों के बीच एक शांत तरीके से.

शादी के कुछ घंटे बाद ही सामंथा ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर दीं और पूरी दुनिया को अपनी खुशी का ऐलान कर दिया. तस्वीरों में सबसे पहले राज सामंथा की उंगली में एक बड़ी-सी चमचमाती हीरे की अंगूठी पहना रहे हैं. फिर दोनों मंदिर में हाथ जोड़कर प्रार्थना करते दिख रहे हैं. एक क्लोज-अप फोटो में सामंथा अपनी पतंग के शेप वाली अनोखी शादी की अंगूठी, मंगलसूत्र और हाथों पर लगी दुल्हन वाली मेहंदी दिखाते हुए बहुत प्यारी मुस्कान बिखेर रही हैं. एक तस्वीर में दोनों माँ लिंग भैरवी से आशीर्वाद ले रहे हैं और आखिरी तस्वीर में नवविवाहित जोड़ा एक-दूसरे का हाथ थामे, बड़ी-सी खुशी भरी स्माइल के साथ आगे बढ़ते हुए नजर आ रहा है.

फैंस ने लुटाया प्यार

दुल्हन बनी सामंथा लाल रंग की भारी भरकम साड़ी में नजर आ रही है. गले में सोने के भारी गहने, माथे पर बड़ी-सी लाल बिंदी, हाथों में चूड़ियां और बालों में सफेद फूलों का गजरा सच में किसी स्वप्न सुंदरी से कम नहीं लग रही थी. तस्वीरों के साथ सामंथा ने सिर्फ इतना लिखा- 01.12.2025 .' कमेंट सेक्शन में फैंस की बधाइयों की बौछार हो गई. कोई लिख रहा है, 'सैम तुम चमक रही हो, ढेर सारी खुशियां मिलें आपको दोनों को', कोई बोला, 'दिव्य जगह पर इतनी खूबसूरत शादी… ईश्वर आपको हमेशा साथ रखे', तो किसी ने लिखा, 'सैम आप सिर्फ और सिर्फ प्यार और खुशी की हकदार हो.'

दोनों की है दूसरी शादी

सामंथा की यह दूसरी शादी है. इससे पहले वह तेलुगु सुपरस्टार नागा चैतन्य के साथ 2017 में शादी के बंधन में बंधी थीं, लेकिन 2021 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. इसके बाद नागा चैतन्य ने इसी साल एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से शादी रचा ली. वहीं राज निदिमोरु ने 2022 में अपनी पहली पत्नी श्यामाली डे से तलाक ले लिया था. अब दोनों ने अपने-अपने पिछले रिश्तों से आगे बढ़ते हुए एक नया, खूबसूरत सफर शुरू कर दिया है. वहीं राज की एक्स वाइफ श्यामली डे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट डाला, जिसमें लिखा था- हताश लोग हताशा में कुछ भी कर गुजरते हैं.'

bollywood
अगला लेख