Begin typing your search...

Samantha Ruth Prabhu और Raj Nidimoru ने लिंग भैरवी मंदिर में रचाई शादी, सिर्फ 30 मेहमान हुए शामिल!

लंबे से सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु अपने रिलेशनशिप को चर्चा बटोर रहे थे. अब उनके फैंस के लिए गुड न्यूज है रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है. 2024 से दोनों को साथ में स्पॉट किया जा रहा है. लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते पर चुप्पी बनाए रखी है. लेकिन अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि इस जोड़े ने मंदिर से शादी रचाई है.

Samantha Ruth Prabhu और Raj Nidimoru ने लिंग भैरवी मंदिर में रचाई शादी, सिर्फ 30 मेहमान हुए शामिल!
X
( Image Source:  Instagram : samantharuthprabhuoffl )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 1 Dec 2025 11:43 AM IST

हाल ही में एक बड़ी खबर आई है कि मशहूर डायरेक्टर राज निदिमोरु और एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की शादी की. यह शादी बहुत ही निजी और सादगी भरे अंदाज में हुई. शहर के हिन्दुस्तान टाइम्स के सूत्रों के मुताबिक, दोनों की शादी सोमवार सुबह बहुत जल्दी हुई थी. जगह थी कोयंबटूर का प्रसिद्ध ईशा योग केंद्र, और वहां भी लिंग भैरवी देवी के मंदिर में यह रस्म पूरी हुई. शादी में सिर्फ 30 लोग ही मौजूद थे, यानी सिर्फ सबसे करीबी परिवार वाले और दोस्त. बहुत कम लोगों को इस शादी के बारे में पहले से पता था. सामंथा ने शादी के लिए खूबसूरत लाल रंग की साड़ी पहनी थी, जो साउथ भारतीय दुल्हनों की परंपरा के हिसाब से बिल्कुल सही थी.

दरअसल, रविवार की देर रात से ही सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ने लगी थीं कि राज और सामंथा शादी करने वाले हैं. लोगों को थोड़ा-बहुत शक लग रहा था, लेकिन पक्का यकीन किसी को नहीं था. इसी बीच राज मेहता की पूर्व पत्नी श्यामाली डे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक अजीब सा कोट पोस्ट किया- हताश लोग हताश करने वाले काम करते हैं.' इस पोस्ट को देखकर हर कोई हैरान रह गया और अटकलें और तेज हो गईं. बता दें कि राज और श्यामाली का तलाक साल 2022 में हो चुका है.'

2024 से स्पॉट हो रहे थे दोनों

राज और सामंथा की करीब आने की खबरें तो साल 2024 की शुरुआत से ही आ रही थी. दोनों कई बार साथ में नजर आए, लेकिन दोनों ने कभी खुलकर कुछ नहीं कहा. पिछले एक साल में सामंथा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर राज के साथ बहुत कम ही फोटो डाले, ताकि बात ज्यादा न बढ़े. सामंथा पहले एक्टर नागा चैतन्य के साथ शादीशुदा थी. उनकी शादी को चार साल हुए थे, लेकिन दोनों अलग हो गए थे. उसके बाद नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से शादी कर ली. अब राज और सामंथा ने एक-दूसरे का हाथ थाम लिया है और बहुत ही शांतिपूर्ण, आध्यात्मिक माहौल में नई जिंदगी की शुरुआत की है.

बाहों में बाहें डाले रोमांटिक पोज़

काफी समय से सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही हैं. कुछ समय पहले सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ खास तस्वीरें पोस्ट की. ये तस्वीरें एक बड़े इवेंट की थीं, जहां उन्होंने अपना नया परफ्यूम ब्रांड 'सीक्रेट अल्केमिस्ट' लॉन्च किया था. इस पोस्ट में कुल कई सारी फोटोज का कैरोसेल था, लेकिन सबका ध्यान खींची आठवीं फोटो ने. वो फोटो इतनी प्यारी और रोमांटिक थी कि फैंस की नजरें उसपर से हट ही नहीं रही थी. सामंथा ने राज निदिमोरु के साथ अपनी कई सारी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, जिसके बाद ये अफवाहें और भी जोर पकड़ गईं. लेकिन अब जो नई फोटो आई है, उसे देखकर तो यकीन हो जाता है कि दोनों ने अपना रिश्ता सबके सामने ऑफिशियल कर दिया है.

bollywood
अगला लेख