Begin typing your search...

पैपराजी से हेट भरा Jaya Bachchan का तीखा तंज, कहा- ये लोग कहां से आते हैं हाथ में मोबाइल है तो कुछ भी...

पैपराजी के साथ अपने रिश्ते के बारे में जया जी ने कहा, 'मीडिया से मेरा रिश्ता बहुत पुराना और बहुत अच्छा है. मैं खुद मीडिया की ही देन हूं. मेरे पिता जर्नलिस्ट थे, इसलिए सच्चे पत्रकारों के प्रति मेरे दिल में बहुत इज़्ज़त है. लेकिन ये जो पैपराजी हैं, इनसे मेरा कोई वास्ता नहीं.

पैपराजी से हेट भरा Jaya Bachchan का तीखा तंज, कहा- ये लोग कहां से आते हैं हाथ में मोबाइल है तो कुछ भी...
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 1 Dec 2025 11:13 AM IST

जया बच्चन और पैपराजी के बीच का रिश्ता तो सभी को अच्छी तरह पता है. वो कैमरों से दूर रहना पसंद करती हैं और इवेंट के बाहर खड़े फोटोग्राफर्स से बात तक नहीं करना चाहती. हाल ही में ‘वी द वीमेन’ कार्यक्रम में मशहूर पत्रकार बरखा दत्त से बातचीत करते हुए जया ने बहुत खुलकर अपनी राय रखी. उनसे जब पूछा गया कि आजकल के कई युवा स्टार खुद ही पैपराजी को बुलाकर फोटो खिंचवाते हैं, इस बारे में वो क्या सोचती हैं, तो उन्होंने बिल्कुल साफ-साफ कहा, 'मैं तो इनमें से ज़्यादातर नए कलाकारों को जानती तक नहीं. मेरे अपने पोते-पोतियां भी यंग हो गए हैं, मेरा एक नाती तो जल्दी ही फिल्म में डेब्यू करने वाला है, लेकिन वो आज तक किसी सोशल मीडिया पर नहीं है. सब उसे चिढ़ाते हैं कि एक न एक दिन तो आना ही पड़ेगा, पर वो आराम से कहता है- 'देखेंगे. अब सोचिए, अगर आपको अपनी तस्वीरें करवाने के लिए खुद ही कैमरे बुलवाने पड़ें, तो आप किस तरह के सेलेब्रिटी हुए?.'

पैपराजी के साथ अपने रिश्ते के बारे में जया जी ने कहा, 'मीडिया से मेरा रिश्ता बहुत पुराना और बहुत अच्छा है. मैं खुद मीडिया की ही देन हूं. मेरे पिता जर्नलिस्ट थे, इसलिए सच्चे पत्रकारों के प्रति मेरे दिल में बहुत इज़्ज़त है. लेकिन ये जो पैपराजी हैं, इनसे मेरा कोई वास्ता नहीं. ये लोग हैं कौन? क्या इनको देश की जनता का रिप्रेजेंट करने की कोई ट्रेनिंग दी गई है? आप इन्हें मीडिया कहते हैं?.' फिर उन्होंने और खुलकर कहा, 'ये जो बाहर गंदे-से, टाइट पैंट पहने, हाथ में मोबाइल लिए खड़े रहते हैं और सोचते हैं कि मोबाइल है तो किसी की भी फोटो खींच लो, कुछ भी बोल दो ये किस तरह के लोग हैं? इनकी परवरिश कैसी हुई? पढ़ाई-लिखाई क्या है? बैकग्राउंड क्या है? क्या यही लोग हमारी कल्चर और सोसाइटी को रिप्रेजेंट करेंगे? सिर्फ़ इसलिए कि ये यूट्यूब या इंस्टाग्राम पर वीडियो डाल सकते हैं?.'

कई बार जाहिर कर चुकी है गुस्सा

हाल ही के सालों में ऐसी घटनाएं बार-बार सुर्खियों में आई हैं, और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कम से कम 10-15 बार खुलकर या वीडियो में पैपराजी को लताड़ा है. रोनो मुखर्जी की प्रेयर मीट के बाद पैपराजी को देखकर चिल्लाईं, 'चलिए आप भी गाड़ी में आ जाओ... बकवास सब, गंदे-गंदे से!' जिसके बाद बेटी श्वेता ने शांत किया. 13 नवंबर 2025 अबू जानी इवेंट के इवेंट से एक वीडियो सामने आया था. जिसमें श्वेता के साथ इवेंट से बाहर निकलते समय जया को पैपराजी ने घेरा. जिसके बाद वह भड़क गई उन्होने कहा, 'बदतमीजी मत करो, चुप रहो, फोटो लो, खत्म!.

जया बच्चन की अगली फिल्म

जया बच्चन के काम की बात करें तो आखिरी बार वो करण जौहर की सुपरहिट फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नज़र आई थी. इस मजेदार पारिवारिक फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र जी, शबाना आज़मी जी के साथ-साथ जया जी ने रणवीर की सख्त मिज़ाज दादी का किरदार बखूबी निभाया था. फिल्म में वरुण धवन, जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे और सारा अली खान ने भी मजेदार कैमियो किए थे. अब वो जल्द ही एक नई रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'दिल का दरवाज़ा खोल ना डार्लिंग' में दिखेंगी. इस फिल्म को विकास बहल निर्देशित कर रहे हैं और रमेश तौरानी बना रहे हैं. इसमें जया के साथ वामिका गब्बी और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में हैं. जया जी आज भी अपनी स्पष्ट बात और बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं, और इस इंटरव्यू में भी उन्होंने बिना डरे अपनी सोच सबके सामने रख दी.

bollywood
अगला लेख