Begin typing your search...

Dinesh Lal Yadav उर्फ निरहुआ का खुलासा, गुस्से में Jaya Bachchan ने दो बार की डंडे से पिटाई

भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने हाल ही में खुलासा किया कि आखिर कैसे जया बच्चन को एक शॉट देना था और उन्होंने सचमुच में एक्टर की डंडे से पिटाई कर दी. बता दें कि जया और अमिताभ निरहुआ के साथ गंगा देवी फिल्म में काम कर चुके हैं.

Dinesh Lal Yadav उर्फ निरहुआ का खुलासा, गुस्से में Jaya Bachchan ने दो बार की डंडे से पिटाई
X
( Image Source:  Instagram : filmsdigitalmedia )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 26 Sept 2025 2:20 PM IST

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए जानी जाती हैं. कई बार वह पैपराज़ी पर भी भड़क चुकी हैं जब वे बिना इजाज़त उनकी तस्वीरें लेने की कोशिश करते हैं. हाल ही में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने भी जया बच्चन के गुस्से से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. निरहुआ एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में शामिल हुए थे, जिसे सिद्धार्थ कन्नन अपने यूट्यूब चैनल पर होस्ट करते हैं.

बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि साल 2012 में आई फिल्म गंगा देवी की शूटिंग के समय उनके साथ ऐसा वाकया हुआ, जिसे वह कभी भूल नहीं पाएंगे. निरहुआ ने बताया कि इस फिल्म में वह जया बच्चन और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सितारों के साथ काम कर रहे थे. फिल्म में एक सीन था, जिसमें निरहुआ को अपनी ऑन-स्क्रीन पत्नी को थप्पड़ मारना था. इस सीन के बाद जया बच्चन, जो फिल्म में उनकी मां का किरदार निभा रही थीं, उन्हें डांटती हैं और हाथ में पकड़ी हुई छड़ी से मारती हैं. लेकिन शूटिंग के दौरान जया बच्चन ने सिर्फ एक्टिंग नहीं किया बल्कि सचमुच उन्हें डंडे से पीट दिया.

गुस्से में दो बार पीटा

निरहुआ ने हंसते हुए बताया- उन्होंने मुझे इतना जोर से मारा कि मैं चौंक गया. मैंने कहा भी कि 'आप मुझे सच में मार रही हैं!' लेकिन उनका गुस्सा इतना था कि उन्होंने एक-दो बार और पीटा.' जया बच्चन ने यह सब इसलिए किया क्योंकि वह निरहुआ को अपनी ऑन-स्क्रीन पत्नी पर हाथ उठाते देख बेहद नाराज़ हो गई थी. उनका मानना था कि पति को पत्नी को मारने का हक नहीं है, और शायद उसी भाव में वह सीन करते वक्त गुस्से में सचमुच डंडा चला बैठीं. हालांकि उस समय निरहुआ को बहुत दुख हुआ, लेकिन आज वह इसे मज़ाक और यादगार अनुभव के रूप में देखते हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने इसे प्रसाद माना, क्योंकि कितने कलाकारों को एक साथ जया बच्चन और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिलता है?.

फिल्म 'गंगा देवी' के बारे में

यह फिल्म मशहूर मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत ने बनाई थी, जो लंबे समय तक अमिताभ बच्चन के निजी मेकअप आर्टिस्ट रहे. इससे पहले भी उन्होंने 2006 में अमिताभ के साथ गंगा नामक फिल्म बनाई थी. गंगा देवी की कहानी एक पढ़ी-लिखी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो राजनीति विज्ञान में ग्रेजुएशन करने के बाद एक सामाजिक कार्यकर्ता से शादी करती है. फिल्म भारत की राजनीति और समाज की हकीकत को पर्दे पर उतारने की कोशिश करती है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और दिनेश लाल यादव (निरहुआ) ने साथ काम किया था. खास बात यह थी कि 'कभी खुशी कभी ग़म' (2001) के बाद अमिताभ और जया पहली बार किसी फिल्म में नज़र आए थे.

निरहुआ का करियर

दिनेश लाल यादव, जिन्हें निरहुआ के नाम से जाना जाता है, भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. वह निरहुआ चलल लंदन, 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3', 'निरहुआ चलल ससुराल 2' और 'शेर-ए-हिंदुस्तान' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

bollywood
अगला लेख