इस हॉलीवुड एक्टर के साथ 'वन नाईट स्टैंड' चाहती हैं Ameesha Patel, कहा- 'आधी उम्र के लड़के मुझे...'
हाल ही एक इंटरव्यू में अमीषा पटेल बताया कि वह हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज़ की इतनी बड़ी फैन है कि वह उनके साथ 'वन नाईट स्टैंड' करना चाहती है. एक्ट्रेस ने भी यह शेयर किया है कि वह अभी भी शादी की उम्मीद करती हैं और आधी उम्र के लड़के उन्हें डेट पर ले जाते हैं.

बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस अमीषा पटेल, जिन्हें उनकी पहली ही फिल्म 'कहो ना... प्यार है' से खूब पहचान मिली, अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ और खुलकर बोलने की आदत को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने रणवीर अल्लाबादिया के साथ एक पॉडकास्ट बातचीत में अपने दिल की कई बातें शेयर कीं. अमीषा ने साफ कहा कि वह हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज़ की बहुत बड़ी फैन हैं और बचपन से ही उन्हें बेहद पसंद करती हैं. उन्होंने बताया कि जब वह स्कूल में थीं, तब उनके पेंसिल बॉक्स और फाइलों पर टॉम क्रूज़ की तस्वीरें लगी होती थी. यहां तक कि उनके कमरे की दीवार पर भी सिर्फ टॉम क्रूज़ का पोस्टर ही लगा था.
अमीषा ने हंसते हुए कहा, 'टॉम क्रूज़ मेरे हमेशा के लिए क्रश हैं. मैं मज़ाक में अक्सर कहती हूं कि वो अकेले ऐसे इंसान हैं जिनके लिए मैं अपने उसूलों को ताक पर रख सकती हूं. अगर आप मुझसे पूछें कि क्या मैं उनके साथ वन-नाइट स्टैंड कर सकती हूं, तो मेरा जवाब होगा- हां, बिल्कुल.' उन्होंने यह भी कहा कि अगर पॉडकास्ट होस्ट रणवीर अल्लाहबादिया कभी टॉम क्रूज़ को अपने शो में बुलाएं, तो उन्हें भी वहां ज़रूर बुलाया जाए, क्योंकि वह बचपन से ही उन्हें नज़दीक से देखने का सपना देखती आई हैं.
'मैं लड़कों के पीछे कभी नहीं भागी'
इसके अलावा अमीषा पटेल ने अपनी पर्सनल लाइफ और शादी को लेकर भी खुलकर बातें कीं. उन्होंने बताया कि भले ही वह पहले कुछ गंभीर रिश्तों में रही हों, लेकिन उन्होंने शादी नहीं की. वजह यह रही कि ज्यादातर लोग उनसे यही चाहते थे कि वह शादी के बाद घर बैठ जाएं और फिल्मों में काम करना छोड़ दे. इस बारे में अमीषा ने कहा, 'मैं स्कूल के दिनों में कभी लड़कों के पीछे नहीं भागी, बल्कि लड़के ही मेरे पीछे आते थे. मुझे उस समय से लेकर आज तक कई रिश्तों के ऑफर मिले हैं. लेकिन जिनसे भी मेरा रिश्ता बना, वे शादी के बाद मुझसे काम छोड़कर सिर्फ घर पर रहने की उम्मीद करते थे. यह मुझे कभी मंज़ूर नहीं था, मैं पहले अपनी पहचान अमीषा पटेल के रूप में बनाना चाहती थी. अपनी जवानी सिर्फ किसी की पत्नी बनकर नहीं बिताना चाहती थी.'
कभी न मत करो
जब उनसे पूछा गया कि क्या इसका मतलब यह है कि अब वह प्यार की तलाश में नहीं हैं, तो अमीषा ने साफ कहा कि उनका रवैया हमेशा 'कभी ना मत कहो' वाला है. यानी वह शादी के लिए तैयार हैं, बस सही इंसान मिलना चाहिए. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'कहते हैं न, जहां चाह वहां राह. अगर कोई व्यक्ति मुझे ढूंढ़ निकाले और सही समय पर सही कदम उठाए, तो वही मेरा जीवनसाथी होगा.'
आधी उम्र के लड़के ले जाते है डेट पर
अमीषा ने यह भी बताया कि आज भी उन्हें अच्छे परिवारों से रिश्तों के ऑफर मिलते रहते हैं. कई बार उनकी आधी उम्र के लड़के भी उन्हें डेट पर ले जाने की इच्छा जताते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि उनके लिए उम्र मायने नहीं रखती, बल्कि व्यक्ति का मेंटली मैच्योर होना ज़रूरी है. उन्होंने जोड़ा, 'मैं कई बार अपने से बड़े लोगों से मिली हूं, लेकिन उनका आईक्यू मक्खी जितना ही लगा. वहीं, कई बार मुझसे छोटे लड़के ज़्यादा समझदार और परिपक्व निकले हैं.'