Begin typing your search...

कमल हासन और सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने वाली कौन हैं Treesha Thosar? चार साल की उम्र में जीता नेशनल अवार्ड

त्रिशा ठोसर जिन्हें कभी-कभी त्रीशा या त्रीषा के नाम से भी जाना जाता है एक टैलेंटेड मराठी चाइल्ड आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने अपनी मासूमियत भरी एक्टिंग से कम उम्र में ही इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है. वह महज 4 साल की उम्र में ही नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच चुकी हैं.

कमल हासन और सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने वाली कौन हैं Treesha Thosar? चार साल की उम्र में जीता नेशनल अवार्ड
X
( Image Source:  X : @NeecheSeTopper )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 26 Sept 2025 11:36 AM IST

23 सितंबर को दिल्ली में 71वें राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड्स का आयोजन हुआ. इस समारोह में बॉलीवुड और रीजनल फिल्मों के कई कलाकारों को उनकी शानदार अदाकारी और काम के लिए सम्मान दिया गया. सबसे खास पल तब आया जब शाहरुख खान और विक्रांत मैसी दोनों को ही बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला. शाहरुख को यह अवार्ड उनकी सुपरहिट फिल्म 'जवान' के लिए मिला. विक्रांत मैसी को यह सम्मान फिल्म ‘12वीं फेल’ में उनके दमदार एक्टिंग के लिए दिया गया.

रानी मुखर्जी को इस बार 'मिसेस चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला. इसके अलावा- बेस्ट तमिल फिल्म का अवार्ड 'पार्किंग' को मिला. बेस्ट स्क्रिप्ट राइटर का सम्मान रामकुमार बालकृष्णन को दिया गया और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड एमएस भास्कर को मिला. भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान, दादा साहब फाल्के पुरस्कार, इस बार मलयालम फिल्मों के मशहूर स्टार मोहनलाल को दिया गया.

सबसे कम उम्र की अवार्ड विनर

इस समारोह की सबसे खास झलक रही केवल 5 साल की बच्ची त्रिशा ठोसर, जिन्हें 'नाल 2' के बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवार्ड मिला. साड़ी पहने त्रिशा जब राष्ट्रपति से सम्मान ग्रहण करने मंच पर पहुंची, तो उनका आत्मविश्वास और मासूम मुस्कान देखकर पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. त्रिशा ने कई मराठी प्रोजेक्ट्स में काम किया है. उन्होंने सबसे पहले टीवी धारावाहिक 'ऐ तुलजाभवानी' से दर्शकों का ध्यान खींचा था. हाल ही में वह मराठी कॉमेडी क्राइम थ्रिलर 'आठली बातमी फुटली' में भी दिखाई दीं, जो 19 सितंबर को रिलीज़ हुई. वर्तमान में त्रिशा, महेश मंजुरेकर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'पुन्हा शिवाजी राजे भोसले' की शूटिंग कर रही हैं, जो अगले साल 1 जनवरी को रिलीज़ होगी.

कौन हैं त्रिशा ठोसर?

त्रिशा ठोसर जिन्हें कभी-कभी त्रीशा या त्रीषा के नाम से भी जाना जाता है एक टैलेंटेड मराठी चाइल्ड आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने अपनी मासूमियत भरी एक्टिंग से कम उम्र में ही इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है. वह महज 4 साल की उम्र में ही नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच चुकी हैं, जो उन्हें सबसे कम उम्र की अवॉर्ड विजेता बनाता है. उनके पिता का नाम विवेक ठोसर और मां का नाम गौतमी ठोसर है. वह पुणे, महाराष्ट्र से ताल्लुक रखती हैं. त्रिशा ने बहुत छोटी उम्र से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. उनकी नेचुरल परफॉर्मेंस और मुस्कान ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. त्रिशा ने मराठी सिनेमा में कई प्रोजेक्ट्स में काम किया है. उनकी सबसे चर्चित भूमिका 2023 रिलीज मराठी फिल्म 'नाल 2' में चिमी (रेवती) के किरदार में थी. इस फिल्म में उन्होंने भाई-बहनों के रिश्तों और ग्रामीण बचपन को इतनी सच्चाई से निभाया कि जूरी ने उनकी तारीफ की. फिल्म को नागराज मंजुले ने प्रोड्यूस किया था, और इसमें श्रिनिवास पोखले जैसे सीनियर्स के साथ काम किया.

कमल हासन का रिकॉर्ड टूटा

नेशनल अवार्ड जीतने के साथ ही त्रिशा ठोसर ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. वह अब नेशनल फिल्म अवार्ड पाने वाली सबसे कम उम्र की एक्ट्रेस बन गई हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड मशहूर एक्टर कमल हासन और सचिन पिलगांवकर के नाम था, जिन्हें केवल 6 साल की उम्र में यह सम्मान मिला था. इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कमल हासन ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स हैंडल पर एक हार्दिक संदेश लिखा- आपको मेरी तरफ से बधाई...मैं 6 साल का था जब मुझे मेरा पहला नेष्नल अवार्ड मिला. आपने मेरा रिकॉर्ड तोड़ दिया है...मैडम, आपके आगे लंबा रास्ता है, काम करती रहिए....आपके परिवार को भी मेरी बधाई.'

Kamal Haasan
अगला लेख