Begin typing your search...

Bigg Boss 19 : नेहल चुडासमा ने चुना गौरव खन्ना को कैप्टन, टास्क में चली बैकबीचिंग क्लिप, फूट-फूटकर रोए तान्या और अवेज

'बिग बॉस 19' जैसे आगे बढ़ रहा है घर में तनाव का माहौल बढ़ने की उम्मीद भी उतनी है. अब घर में एक बार फिर नेहल चुडासमा की रीएंट्री हुई है. जिन्होंने घर में आने से पहले गौरव खन्ना को बतौर कैप्टेन चुना। वहीं केप्टैंशिप के टास्क के लास्ट राउंड में कुछ बैकबीचिंग क्लिप चलाई गई. जिसके बाद मृदुल और तान्या आपस में भिड़ गए उनके अलावा बसीर अली खान और अवेज दरबार में बहस होती रही.

Bigg Boss 19 : नेहल चुडासमा ने चुना गौरव खन्ना को कैप्टन, टास्क में चली बैकबीचिंग क्लिप, फूट-फूटकर रोए तान्या और अवेज
X
( Image Source:  X : @Priyankavatsh )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 26 Sept 2025 11:05 AM IST

'बिग बॉस' के घर में एक बार फिर पार्टी टास्क हुआ, जिसमें घरवालों की हौसला-अज़माइश और रणनीति देखने को मिली. इस टास्क में केप्टैंशिप की दौड़ थी, लेकिन कई कंटेस्टेंट इस मौके से बाहर हो गए. इस टास्क में जीशान कादरी, बसीर अली, अमाल मलिक और तान्या मित्तल को कप्तानी की रेस से बाहर कर दिया गया. वहीं, अभिषेक बजाज के गुट की टीम खुशी से झूमती नजर आई. दूसरी ओर, अमाल मलिक की टीम शांत रहकर इस जीत पर हल्के-फुल्के तंज करते दिखी.

टास्क के दौरान कुर्सियों और गाने पर डांस का खेल रखा गया. घरवालों को गाने की बीट पर डांस करना था और जैसे ही गाना बंद होता, उन्हें कुर्सियों पर बैठना था. गाना खत्म होने पर फोटोग्राफर 10 फोटो खींचता, और जो चार कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा नजर आते, उन्हें कप्तानी की दौड़ से बाहर कर दिया जाता. इसी बीच फरहाना और अभिषेक की जमकर बहस हुई. टास्क की संचालक बनी फरहाना, कुछ भेदभाव करते हुए कुर्सी नीलम को देने की कोशिश करने लगी. इस पर अभिषेक बजाज ने गुस्से में आकर कुर्सी छीन ली.

नेहल ने बनाया गौरव खन्ना को कैप्टन

फरहाना ने शहबाज को ब्लॉक किया ताकि उनकी फोटो न खींची जा सके. अंत में चार सदस्य नीलम, प्रणित, शहबाज और मृदुल केप्टैंशिप की दौड़ से बाहर हो गए. इसके बाद आवेज और बसीर के बीच भी बहस हो गई. 'बिग बॉस' ने अगले सवाल में स्क्रीन पर नेहल को दिखाया, जिन्होंने केप्टैंशिप के अगले टास्क के लिए गौरव को चुना. गौरव ने सीक्रेट रूम से बाहर आकर घर में प्रवेश किया.

टास्क में चली बैकबीचिंग की क्लिप

वहीं 'बिग बॉस' इस दौरान आखिरी टास्क खेला, जिसमें कुछ सेलेक्टिव घरवालो को उनकी बैकबीचिंग की क्लिप दिखाई गई. जिसे देखने के बाद साफ़ था कि अब बीबी हाउस में जमकर हंगामा होगा. सबसे पहले गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी की क्लिप चलाई गई जिसमें मृदुल, खन्ना को कहते है कि 'मुझे यहां आने से पहले तान्या का बंदा मिला था जिसने कहा था बीबी हाउस में फेक लड़की आएगी.' इतना ही सुनते तान्या भड़क जाती है. इसके बाद अरमान मलिक, जीशान और बसीर अली की क्लिप चलाई जाती है. जिसमें बसीर कहते है कि आवेज गोद में लड़कियां होती है. वहीं अमाल कहते है कि आवेज नगमा को चीट करता है.'

रो पड़े आवेज दरबार

आवेज, घर की बातों और हालात से आहत होकर रोने लगे. इस दौरान अभिषेक बजाज ने उनकी हौसला बढ़ाया और बसीर को करारा जवाब देने को कहा. दरअसल, आवेज की एक्स गर्लफ्रेंड कभी बसीर की भी गर्लफ्रेंड रही थी. उसने बसीर को उनके बारे में कई बातें बताई थी. जब वह बसीर से अलग हुई, तब आवेज को बसीर के कई सीक्रेट्स पता चले. वहीं, मृदुल को तान्या मित्तल ने जवाब दिया. तान्या ने रोते हुए कहा कि मृदुल ने उन्हें पहले कभी झूठा बताया था. इसके बाद तान्या भी भावुक हो गईं और जीशान कादरी के गले लग गईं.

तान्या मित्तल ने खुला अपना दर्द

टास्क के बाद तान्या मित्तल ने जीशान से भावुक होकर कहा, 'मुझे घर में सपोर्ट नहीं मिलता. मुझमें बहुत टैलेंट है, पर मैंने अपना सब कुछ खरीदा. अगर मैं घर में नहीं होती, तो लड़कों से डर के कारण कोई मेरे लिए खड़ा नहीं होता. अगर कुछ गलत हुआ, तो कोई पीछे नहीं खड़ा होता. जीशान कादरी ने तान्या को समझाते हुए कहा, 'यह लोगों की छोटी सोच है, जो सोचते हैं कि बदनाम करके तुम्हें खत्म कर देंगे पर तुम्हें अपना रास्ता खुद बनाना होगा. वहीं टास्क के खत्म होने के बाद नेहल चुडासमा की एंट्री हुई. जिन्होंने आते ही घरवालो समझाने बुझाने की कोशिश में जूट गई.

bigg boss 19salman khan
अगला लेख