Bigg Boss 19 : Farhana Bhatt ने Ashnoor Kaur को हराकर कैप्टनसी दावेदारी जीती, घर में मचा हंगामा
कुल मिलाकर, बिग बॉस का यह एपिसोड घर में गर्मागर्मी और जोरदार टकराव से भरा रहा. एक तरफ कैप्टनसी की दावेदारी ने कंटेस्टेंट्स के बीच नई खाई पैदा कर दी, तो वहीं फरहाना और कुनिका की लड़ाई ने घर को पूरी तरह दो हिस्सों में बाँट दिया.

'बिग बॉस' के घर में टास्क के दौरान अक्सर कंटेस्टेंट्स के बीच नोकझोंक और झगड़े देखने को मिलते हैं. कभी अशनूर को घरवाले 'वाइस कैप्टन' कहकर ताना मारते हैं, तो कभी तान्या को 'ड्रामेबाज' बताकर घर का माहौल गरम कर देते हैं. लेकिन इस बार मामला और भी आगे बढ़ गया, क्योंकि फरहाना भट्ट और कुनिका सदानंद के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली.
बुधवार के एपिसोड में फरहाना और कुनिका के बीच शुरू हुई जुबानी जंग ने पूरे घर का माहौल बिगाड़ दिया. दरअसल, घर में कैप्टनसी की दावेदारी को लेकर बड़ा बदलाव हुआ. अशनूर को पहले कैप्टनसी टास्क के लिए चुना गया था. अभिषेक ने उन्हें इस दावेदारी के लिए सबसे पहले नामित किया. लेकिन राशन से जुड़े टास्क में फरहाना ने अशनूर को मात देकर कैप्टनसी की पहली दावेदारी खुद हासिल कर ली.
कुनिका सदानंद का तीखा हमला
इसके बाद घर में अभिषेक की कैप्टनशिप को लेकर भी चर्चा हुई. इसी दौरान अभिषेक ने तान्या को लेकर कहा कि उनकी पैर की चोट अब ठीक हो चुकी है और वह बस नाटक कर रही हैं. इस बयान से घर का माहौल और भी गरम हो गया. टास्क खत्म होने के बाद बिग बॉस ने जब अभिषेक की कैप्टनशिप को लेकर सबके विचार पूछे, तभी कुनिका सदानंद ने फरहाना पर तीखा हमला बोला. उन्होंने 'बिग बॉस' के सामने कहा, 'कल फरहाना को देखकर ऐसा लगा मानो वह सेल्फिशनेस की मूरत हैं.' इस पर फरहाना गुस्से में भड़क उठीं और सीधे कुनिका से कहा, 'आप मुझसे सीधे बात कीजिए मैं जो करना चाहती हूं, वही करूंगी। यह मेरी मर्जी है.'
'तलवे चाटने वाली…'
बात यहीं खत्म नहीं हुई, गुस्से में तमतमाई फरहाना ने कुनिका से कहा, 'अपनी फिल्मों में ये सब कीजिए, मेरे सामने बकवास करने की ज़रूरत नहीं है. अशनूर और अभिषेक की तलवे चाटने वाली… अगर मैं आपके लेवल पर उतर आई, तो वीकेंड पर पूरा खानदान आपका सामने होगा.' इतना सुनकर कुनिका भी पीछे हटने वाली नहीं थी. उन्होंने जानबूझकर हाथ जोड़कर फरहाना को चिढ़ाने की कोशिश की. वहीं, घर के बाकी सदस्य इस झगड़े को शांत कराने की कोशिश करते रहे. बसीर ने फरहाना को समझाते हुए कहा, 'तुम्हें उनकी उम्र का ख्याल रखना चाहिए, आखिर वो मॉम की उम्र की हैं.' लेकिन फरहाना ने इस बात को नज़रअंदाज कर दिया और हद पार करते हुए, कुनिका को 'आप' की जगह 'तुम' कहकर संबोधित किया, जिससे माहौल और बिगड़ गया.