मोहनलाल को दादा साहब फाल्के तो Shah Rukh Khan को फिल्म जवान के लिए मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने आखिरकार अपने करियर का पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत लिया है. फिल्म जवान में दमदार अभिनय के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीं, मोहनलाल को भी दादा साहब फाल्के अवार्ड मिला.

भारतीय सिनेमा के लिए यह साल ऐतिहासिक साबित हुआ है. साउथ के दिग्गज एक्टर मोहनलाल को उनके बेहतरीन काम के लिए भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्डसे नवाजा गया है.
वहीं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपनी सुपरहिट फिल्म जवान के दमदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड जीतकर एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे दर्शकों के दिलों के असली बादशाह हैं.
शाहरुख खान को पहली बार मिला नेशनल अवॉर्ड
इस अवॉर्ड को लेने के लिए शाहरुख खान ने काले बंदगले का आउटफिट पहना है. जब वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अवॉर्ड ने स्टेज पर गए, तो पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा.
विक्रांत मैसी को भी मिला अवार्ड
इस साल बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड एक ही नहीं, बल्कि दो कलाकारों को मिला है. शाहरुख खान के साथ एक्टर विक्रांत मैसी को भी उनकी फिल्म 12th Fail के लिए यह सम्मान दिया गया. विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विक्रांत की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. दोनों को अवॉर्ड के तौर पर गोल्ड लोटस और 2 लाख रुपये दिए गए, चूंकि यह अवॉर्ड शेयरिंग है, इसलिए शाहरुख और विक्रांत को 1-1 लाख रुपये मिले.
रानी मुखर्जी भी लिस्ट में शामिल
शाहरुख की करीबी दोस्त और को-स्टार रानी मुखर्जी को भी इस बार बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला. इस मौके पर सभी अवॉर्डी मौजूद रहे और समारोह का माहौल बेहद खास रहा.
शाहरुख की लंबी जर्नी और नया प्रोजेक्ट
करीब तीन दशक से ज्यादा समय से बॉलीवुड में राज कर रहे शाहरुख को अक्सर किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, दिल से, कुछ कुछ होता है, स्वदेस और देवदास जैसी फिल्मों से उन्होंने करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है. इन दिनों वह अपनी बेटी सुहाना खान और दीपिका पादुकोण के साथ पोलैंड में अपनी आने वाली फिल्म किंग की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन अवॉर्ड लेने के लिए वह खास तौर पर दिल्ली लौटे और इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने.