Begin typing your search...

Shahrukh Khan का ‘AskSRK’ सेशन, इंजरी, हेल्थ और रिटायरमेंट को लेकर किया खुलासा

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान हाल ही में बेस्ट एक्टर नेशनल अवार्ड से सम्मानित हुए है. अब हाल ही में उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर आस्क मी एनीथिंक सेशन शुरू किया जिसमें उनके फैंस ने उनसे मजेदार ढेर सारे सवाल पूछे। किंग खान ने अपने सभी फैंस का जवाब दिया और अपनी नई फिल्म से लेकर अपने रिटारयमेंट पर भी खुलासा किया.

Shahrukh Khan का ‘AskSRK’ सेशन, इंजरी, हेल्थ और रिटायरमेंट को लेकर किया खुलासा
X
( Image Source:  Instagram : iamsrk )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 17 Aug 2025 10:38 AM IST

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर एक बार फिर से ‘AskSRK’ सेशन किया. इस दौरान उनके लाखों फैंस ने उनसे सवाल पूछे और उन्होंने भी मज़ेदार अंदाज़ में सबको जवाब दिया. इस बार उनके फैंस की सबसे बड़ी चिंता उनके हेल्थ को लेकर थी, क्योंकि कुछ समय पहले ही उन्हें शूटिंग के दौरान कंधे में चोट लग गई थी.

शाहरुख़ खान ने हाल ही में अपनी फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड जीता है. अवार्ड जीतने के बाद उन्होंने जो वीडियो शेयर किया था, उसमें वे हाथ में आर्म स्लिंग (कंधे का सपोर्ट) लगाए दिखाई दिए थे. इससे फैंस उनकी हालत जानने के लिए और भी बेचैन हो गए. सेशन के दौरान जब एक फैंस ने चिंता जताते हुए पूछा, 'अरे, आपकी हालत कैसी है सर? तो शाहरुख़ ने मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब दिया, 'स्टारडम का बोझ काफी अच्छी तरह से झेल रहा हूं... हा हा...मेरे दोस्त, अब ठीक हो रहा है. पूछने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.'

अभी आधे शरीर की शूटिंग हुई है

शाहरुख़ की आने वाली फिल्म किंग को लेकर भी फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. एक फैन ने उनसे इसकी रिलीज़ डेट के बारे में पूछा. इस पर शाहरुख़ ने कहा, 'बहुत अच्छी शूटिंग हुई है... जल्दी ही दोबारा शुरू होगी. अभी सिर्फ़ पैरों की शूटिंग हुई है, अब ऊपरी शरीर की शूटिंग करनी है...इंशाअल्लाह, जल्दी पूरी हो जाएगी. सिद्धार्थ आनंद इसको पूरा करने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं.' उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान भी नज़र आएंगी. हालांकि, फिल्म की रिलीज़ डेट अभी तक अनाउंस नहीं की गई है.'

ऐसे टाइमपास करते हैं शाहरुख़

जब उनसे पूछा गया कि उनका पसंदीदा टाइमपास क्या है, तो शाहरुख़ ने सीधा और सच्चा जवाब दिया, 'आजकल... सिर्फ़ फिज़ियोथेरेपी... थोड़ा बहुत पढ़ना... किंग फिल्म के लिए डायलॉग्स की प्रैक्टिस करना... और खूब सोना.' एक अन्य फैन ने मज़ाक में पूछा कि रिकवरी के दौरान उनके लिए सबसे मज़ेदार बात क्या रही? तो शाहरुख़ ने हंसते हुए जवाब दिया, 'किसी ने कहा कि अब आप अपनी बाहें नहीं फैला सकते... तो एक्टिंग कैसे करोगे?.'

रिटायरमेंट के सवाल पर मजेदार जवाब

फैंस के सवालों के बीच, एक यूज़र ने शाहरुख़ से पूछा, ज़्यादा दर्द किससे होता है... जिम की चोट से या ट्विटर पर ट्रोल्स पढ़ने से? इस पर शाहरुख़ ने शानदार अंदाज़ में जवाब दिया- डम्बल और एक्शन मेरी हड्डियां तोड़ सकते हैं... लेकिन शब्द मुझे कभी चोट नहीं पहुंचा सकते! मैं अपने दिल के संगीत को सुनने में बहुत बिजी हूं, यार.' इसी तरह, एक ट्रोल ने उन्हें सुझाव दिया कि वे रिटायरमेंट लेकर यंग एक्टर्स को मौका दें. इस पर शाहरुख़ ने अपने खास अंदाज़ में जवाब दिया- भाई, तेरे सवालों का बचपन जब चला जाए... तब कुछ अच्छा सा पूछना! तब तक टेम्पररी रिटायरमेंट में रहो प्लीज़.'

सेशन खत्म करते हुए शाहरुख़ ने अपने फैंस को धन्यवाद कहा. उन्होंने लिखा, 'ठीक है, गर्ल्स और बॉयज , अब फिजियोथेरेपी और नज़र उतारने के लिए निकलना होगा! अगली बार तक सवालों से मेरा एंटरटेनमेंट करने के लिए आप सभी का प्यार... आप सभी का धन्यवाद....बारिश का आनंद लें.'

shah rukh khanbollywood
अगला लेख