Begin typing your search...

51 की उम्र में दूसरी शादी करने वाली हैं Malaika Arora? एक्ट्रेस ने खुद को बताया....

मलाइका का नाम लंबे समय तक अर्जुन कपूर से जुड़ा रहा. दोनों ने लगभग छह साल तक एक-दूसरे को डेट किया. हालांकि, पिछले साल दोनों का रिश्ता टूट गया एक इवेंट में जब अर्जुन कपूर से उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा, 'अभी सिंगल हूं मैं, रिलैक्स.'

51 की उम्र में दूसरी शादी करने वाली हैं Malaika Arora? एक्ट्रेस ने खुद को बताया....
X
( Image Source:  Instagram : malaikaaroraofficial )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 16 Aug 2025 4:07 PM IST

बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और फिट एक्ट्रेस मानी जाने वाली मलाइका अरोड़ा हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. उनका करियर जितना ग्लैमरस रहा है, उतनी ही चर्चा उनकी निजी ज़िंदगी की भी होती रही है. साल 1998 में मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान की शादी हुई थी. उस समय मलाइका की उम्र लगभग 25 साल थी. शादी के कुछ साल बाद, यानी 2002 में उनके बेटे अरहान खान का जन्म हुआ.

लगभग 18 साल तक इस रिश्ते को निभाने के बाद, दोनों ने 2016 में अलग होने का फैसला किया और एक साल बाद 2017 में आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया. इस लंबे रिश्ते के टूटने से दोनों की ज़िंदगी में बड़ा बदलाव आया. आज अरबाज़ खान अपनी दूसरी शादी कर चुके हैं. उन्होंने 2023 में शूरा खान से निकाह किया और अब दोनों अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं.

क्या मलाइका दोबारा शादी करेंगी?

इसी बीच, यह सवाल बार-बार उठता है कि क्या मलाइका अरोड़ा भी दूसरी शादी करने की सोच रही हैं? हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में मलाइका ने इस सवाल का खुलकर जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'मैं शादी के विचार से बिल्कुल सहमत हूं अगर मुझे अपने बचपन को कोई सलाह देनी होती तो मैं यही कहती- शादी करने में जल्दी मत करो. थोड़ा वक्त लो, पहले खुद को और ज़िंदगी को समझो. काम करो, अनुभव लो और फिर इतना बड़ा कदम उठाओ मैं बहुत छोटी थी जब मैंने शादी कर ली थी.' जब उनसे पूछा गया कि क्या वह दोबारा शादी करेंगी, तो मलाइका ने मुस्कुराते हुए कहा, 'कभी भी ‘कभी नहीं’ मत कहो मैं दिल से रोमांटिक हूं, मैं प्यार में यकीन रखती हूं और प्यार से जुड़ी हर बात मुझे खूबसूरत लगती है इसलिए, कौन जानता है आने वाले वक्त में क्या हो.' मलाइका के इस जवाब ने उनके फैन्स को बेहद खुश कर दिया. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि शायद मलाइका को फिर से प्यार मिल जाए.

अर्जुन कपूर से रिश्ता और ब्रेकअप

मलाइका का नाम लंबे समय तक अर्जुन कपूर से जुड़ा रहा. दोनों ने लगभग छह साल तक एक-दूसरे को डेट किया. हालांकि, पिछले साल दोनों का रिश्ता टूट गया एक इवेंट में जब अर्जुन कपूर से उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा, 'अभी सिंगल हूं मैं, रिलैक्स.' इस बयान से यह कन्फर्म हो गया कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है. हालांकि, मलाइका और अर्जुन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की थी. लेकिन लंबे समय से खबरें आ रही थीं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. अर्जुन के बयान के कुछ समय बाद, मलाइका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली. उसमें उन्होंने अपनी रिलेशनशिप स्टेटस के ऑप्शन में मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा था, 'अभी मेरी स्थिति एक रिश्ते में, सिंगल, हेहेहे..'और उसमें उन्होंने "हेहेहे" वाला ऑप्शन चुना.'

निजी ज़िंदगी में कठिन दौर

पिछला साल मलाइका के लिए आसान नहीं रहा. उन्हें ब्रेकअप का दर्द झेलना पड़ा और साथ ही उन्होंने अपने पिता को भी खो दिया. फिलहाल, मलाइका पूरी तरह अपने काम और बेटे अरहान पर ध्यान दे रही हैं. उनका नाम किसी नए रिश्ते से नहीं जुड़ा है. लेकिन उनके हालिया इंटरव्यू ने फैन्स के बीच यह उम्मीद जगा दी है कि शायद आने वाले वक्त में वह फिर से शादी कर सकती हैं.

अगला लेख