Begin typing your search...

Mirzapur The Film में हुई Ravi Kishan और पंचायत फेम Jitendra की एंट्री! रोल अभी सीक्रेट है

ओटीटी से थिएटर में आने वाली 'मिर्जापुर: द फिल्म' में जितेंद्र और रवि किशन फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल हो गए हैं. हाल ही में फिल्म का मुहूर्त पूजा हुआ था और दोनों उसमें मौजूद भी थे. उनके किरदारों को लेकर सबकुछ सीक्रेट रखा जा रहा है. प्री-प्रोडक्शन का काम तेज़ी से चल रहा है.

Mirzapur The Film में हुई Ravi Kishan और पंचायत फेम Jitendra की एंट्री! रोल अभी सीक्रेट है
X
( Image Source:  Instagram : ravikishann, jitendrak1 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 16 Aug 2025 12:40 PM

'मिर्जापुर' वेब सीरीज़ ने जिस तरह से लोगों के दिलों में जगह बनाई है, अब उसका दायरा और भी बड़ा होने वाला है. मेकर्स इस सुपरहिट कहानी को सिर्फ ओटीटी तक सीमित नहीं रखना चाहते, बल्कि अब इसे बड़े पर्दे पर फिल्म के रूप में भी लेकर आ रहे हैं, यानी जल्द ही फैंस 'मिर्जापुरः द फिल्म' का मज़ा सिनेमाघरों में ले पाएंगे. फिल्म में वही सितारे नज़र आएंगे, जिन्होंने 'मिर्जापुर' सीरीज़ को आइकॉनिक बनाया – अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी और दिव्येंदु. इनकी तिकड़ी को बड़े पर्दे पर फिर से देखना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. लेकिन इस बार कास्टिंग में दो और बड़े नाम जुड़े हैं- जितेंद्र कुमार और रवि किशन.

हालांकि, इनके किरदारों का खुलासा अभी तक मेकर्स ने नहीं किया है. यही वजह है कि दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है. यह रहस्य बरकरार है कि दोनों किसी गैंग का हिस्सा होंगे या फिर पुलिस अफ़सर की भूमिका निभाएंगे. सूत्रों का कहना है कि इनके रोल्स को पूरी तरह सरप्राइज़ रखा गया है, ताकि जब फिल्म रिलीज़ हो तो दर्शकों को बड़ा झटका और मज़ा मिले.

शुरू हो चुके हैं लुक टेस्ट

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने एचटीसिटी को बताया, 'जितेंद्र और रवि किशन फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल हो गए हैं. हाल ही में फिल्म का मुहूर्त पूजा हुआ था और दोनों उसमें मौजूद भी थे. उनके किरदारों को लेकर सबकुछ सीक्रेट रखा जा रहा है. प्री-प्रोडक्शन का काम तेज़ी से चल रहा है. लुक टेस्ट और रीडिंग सेशन भी शुरू हो चुके हैं और कुछ दिन और चलेंगे. जितेंद्र और रवि दोनों इस प्रोसेस में हिस्सा ले रहे हैं. फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी.'

अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं

जब रवि किशन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने प्राइवेसी का हवाला देते हुए कुछ भी बताने से मना कर दिया. वहीं, जितेंद्र कुमार की तरफ़ से भी अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. 'मिर्जापुरः द फिल्म' को लेकर ऐलान पिछले साल ही कर दिया गया था. इस फिल्म के जरिए अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी और दिव्येंदु को फिर से साथ देखने का मौका मिलेगा. इसे पुनीत कृष्णा ने लिखा है और गुरमीत सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. मेकर्स ने इसकी रिलीज़ 2026 के लिए तय की है, यानी दर्शकों को अभी थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा.

मरे किरदार होंगे ज़िंदा

खबर ये भी है कि श्वेता त्रिपाठी भी गोलू के किरदार में लौटेंगी. वहीं, अली फज़ल ने द हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर दिलचस्प बात कही थी. उन्होंने कहा था, 'हम बहुत एक्साइटेड हैं, ये ओजी कास्ट है. हम कहानी को पीछे ले जा रहे हैं, समय में पीछे. ऐसा लग रहा है जैसे कुछ मृत लोग फिर से ज़िंदा हो गए हों.' जब उनसे पूछा गया कि क्या यह फिल्म एक प्रीक्वल है, तो अली ने सीधे जवाब नहीं दिया और मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, 'आपको पता चल ही जाएगा लेकिन इतना तय है कि हम इसे थिएटर में लाने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.'

अगला लेख