Begin typing your search...

तुमने कर दिखाया....IFFM 2025 में Abhishek Bachchan बेस्ट एक्टर अवार्ड से हुए सम्मानित, इमोशनल हुए बिग बी

अमिताभ ने अपने Tumblr ब्लॉग पर एक लंबा और दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखकर अपनी फीलिंग्स शेयर की. उन्होंने लिखा, 'पूरे यूनिवर्स में सबसे खुश पिता मैं हूं. अभिषेक बच्चन को मेलबर्न 2025 के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म 'आई वांट टू टॉक' के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला.

तुमने कर दिखाया....IFFM 2025 में Abhishek Bachchan बेस्ट एक्टर अवार्ड से हुए सम्मानित, इमोशनल हुए बिग बी
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 16 Aug 2025 11:05 AM IST

अमिताभ बच्चन, जिन्हें लोग सदी के महानायक के नाम से जानते हैं, आज सिर्फ एक स्टार के रूप में नहीं बल्कि एक गर्वित पिता के रूप में भी भावुक हैं. हाल ही में उनके बेटे अभिषेक बच्चन को मेलबर्न 2025 के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म 'आई वांट टू टॉक' के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला. इस अचीवमेंट ने न केवल अभिषेक को नई पहचान दी बल्कि अमिताभ बच्चन के पिता होने के गौरव को भी और ऊँचा कर दिया.

अमिताभ ने अपने Tumblr ब्लॉग पर एक लंबा और दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखकर अपनी फीलिंग्स शेयर की. उन्होंने लिखा, 'पूरे यूनिवर्स में सबसे खुश पिता मैं हूं. अभिषेक, तुम सिर्फ हमारे परिवार ही नहीं बल्कि हमारे पूर्वजों का भी गौरव और सम्मान हो. तुम दादा जी द्वारा गाड़े गए झंडे को आगे बढ़ा रहे हो, और वो भी साहस, मेहनत और निरंतरता के साथ. तुमने कभी हार नहीं मानी, हर गिरावट के बाद और भी मज़बूत होकर खड़े हुए.'

तुममें कितनी काबिलियत है अभिषेक

अमिताभ बच्चन ने अभिषेक की जिद और संघर्ष को शब्दों में बखान किया. उन्होंने कहा कि जब लोग तुम्हें नीचे गिराने की कोशिश करते रहे, तुमने अपने हार्ड वर्क से बार-बार खुद को उठाया और और भी ऊँचाई हासिल की. इसमें समय ज़रूर लगा, लेकिन तुम्हारी मेहनत और पेशेंस ने आखिरकार दुनिया को यह दिखा दिया कि तुममें कितनी काबिलियत है.' उन्होंने अभिषेक की जीत को अपने लिए सबसे बड़ा तोहफ़ा बताया, 'मेलबर्न में तुम्हें बेस्ट एक्टर का सम्मान मिला. एक पिता के लिए इससे बड़ा उपहार और क्या हो सकता है!.' अमिताभ बच्चन को विश्वास है कि अभी भले ही अभिषेक के टैलेंट को सबसे पहले विदेश में पहचाना गया है, लेकिन आने वाले समय में भारत भी उनके हुनर को उतना ही मानेगा और उन्हें खुले दिल से सराहेगा. उन्होंने लिखा, 'जिन लोगों ने तुम्हारी कला को पहचाना, वे भले ही समुद्रों के उस पार हैं, लेकिन यक़ीन मानो, एक दिन हमारा अपना देश भी तुम्हें उसी सम्मान और प्यार से स्वीकार करेगा.'

आज तानों गर्व में बदल दिया

इस मौके पर अमिताभ ने अपने पुराने अनुभव भी शेयर किए. उन्होंने याद किया कि कई साल पहले जब उन्होंने एक फिल्म में अभिषेक के एक्टिंग की तारीफ़ की थी, तब ट्रोलर्स ने उन पर 'पक्षपाती पिता' होने का आरोप लगाया और उनका मज़ाक उड़ाया था. लेकिन आज वही लोग चुप हैं, और अभिषेक की सफलता ने उन तानों को गर्व और तारीफ में बदल दिया है. अमिताभ ने अपनी पोस्ट को इमोशनल शब्दों के साथ खत्म करते हुए लिखा, 'जीतना ही हर आलोचना और हर ताने का जवाब है. जीत की राह कठिन होती है, उसकी कीमत भारी होती है, लेकिन उसका इनाम भी उतना ही महान होता है. अभिषेक, तुमने यह साबित कर दिया है कि चुप रहकर, अपनी मौज में रहकर, मेहनत करते रहो तो दुनिया एक दिन तुम्हें सिर-आंखों पर बिठाती है. पूरे परिवार की ओर से तुम्हें ढेर सारा प्यार. एक बहुत गर्वित पिता की ओर से सलाम.'

ऐसे शुरू हुआ था अभिषेक का करियर

अभिषेक बच्चन हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर हैं. वे मेगास्टार अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस जया बच्चन के बेटे हैं. अभिषेक ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत जेपी दत्ता की फिल्म 'रेफ्युजी' से डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ करीना कपूर नजर आई. इसके बाद अभिषेक ने 'ढाई अक्षर प्रेम के', 'तेरा जादू चल गया' और 'हां मैंने भी प्यार किया है' जैसे फिल्मों से अपने शुरूआती करियर की तरफ कदम बढ़ाया. लेकिन उन्हें कई असफलताएं मिलीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, फिर साल 2004 में फिल्म 'धूम' ने उन्हें पहचान दिलाई इसके बाद 'बंटी और बबली', 'गुरु', 'युवा', 'कभी अलविदा ना कहना', 'दोस्ताना' जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग सराही गई. हाल के सलों में उन्होंने वेब सीरीज़ और ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर भी काम किया, जैसे 'ब्रीद: इन्टू द शैडोज़.'

अगला लेख