Begin typing your search...

गीला और खराब लौटाया..Bigg Boss 18 की Kashish Kapoor पर ₹85 हज़ार के कॉउचर गाउन को नुकसान पहुंचाने का आरोप

डिज़ाइनर ने इस घटना के सबूत के तौर पर सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट और वीडियो भी शेयर किए. उन्होंने एक हरे रंग का गाउन दिखाया जो पूरी तरह से खराब हालत में था. उनके मुताबिक, यही गाउन कशिश कपूर ने पहना था और वापस उसी रूप में लौटा दिया गया.

गीला और खराब लौटाया..Bigg Boss 18 की Kashish Kapoor पर ₹85 हज़ार के कॉउचर गाउन को नुकसान पहुंचाने का आरोप
X
( Image Source:  Instagram : kashishkapoor302 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 16 Aug 2025 8:10 AM

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' 18 की कंटेस्टेंट कशिश कपूर इस समय विवादों में हैं. उन पर एक फैशन डिज़ाइनर ने गंभीर आरोप लगाए हैं. डिज़ाइनर स्मिता श्रीनिवास का कहना है कि कशिश ने उनसे 85,000 रुपये की कीमत वाला एक कॉउचर गाउन लिया था और उसे बुरी हालत में वापस लौटा दिया.

डिज़ाइनर ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि गाउन को पहनने के बाद उसे गीला, धूल-भरा, उखड़ा हुआ और पूरी तरह से खराब हालत में लौटाया गया. इतना ही नहीं, गाउन अंदर और बाहर से पूरी तरह से इस्तेमाल करने लायक नहीं रहा. स्मिता का कहना है कि यह गाउन कई कारीगरों की हफ्तों की मेहनत से तैयार हुआ था और इसकी कीमत 85,000 रुपये थी.

पैसे देने के बजाय बहानेबाजी

डिज़ाइनर ने बताया कि शुरुआत में इस गाउन के लिए 40,000 रुपये के समझौते पर सहमति बनी थी, हालांकि इसकी कीमत उससे दोगुनी से भी अधिक थी. लेकिन हफ्तों तक उन्हें सिर्फ बहाने सुनने को मिले. कभी कहा गया कि 'कल पैसे ट्रांसफर कर दूंगी.' कभी 'बैंक का मामला है', तो कभी 'मैं ट्रेवल कर पर हूं' और आखिरकार, कशिश ने उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया.

एजेंसी ने दिया अजीब सुझाव

स्मिता ने यह भी बताया कि जब उन्होंने गाउन दिलवाने वाली एजेंसी से संपर्क किया, तो एजेंसी ने भुगतान करने की जगह यह कहा कि कशिश उन्हें सोशल मीडिया पर 'शाउटआउट' देंगी. डिज़ाइनर का कहना है कि यह मज़ाक से कम नहीं है, क्योंकि एक महंगे और मेहनत से बने कॉउचर गाउन की भरपाई कभी भी 'एक्सपोज़र' से नहीं हो सकती.

छोटे डिज़ाइनरों का शोषण

स्मिता श्रीनिवास ने इस पूरे मामले पर दुख जताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं छोटे डिज़ाइनरों का शोषण हैं. बड़े इन्फ्लुएंसर और सेलिब्रिटी अक्सर कोलैबोरेशन या एक्सपोज़र के नाम पर छोटे ब्रांड्स और डिज़ाइनरों को धोखा दे देते हैं. उन्होंने सभी डिज़ाइनरों को सलाह दी कि ऐसे मामलों से बचने के लिए ज़मानत राशि लें और हर चीज़ का लिखित दस्तावेज़ तैयार करें.

सबूत भी शेयर किए

डिज़ाइनर ने इस घटना के सबूत के तौर पर सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट और वीडियो भी शेयर किए. उन्होंने एक हरे रंग का गाउन दिखाया जो पूरी तरह से खराब हालत में था. उनके मुताबिक, यही गाउन कशिश कपूर ने पहना था और वापस उसी रूप में लौटा दिया गया. कशिश की ओर से कोई सफाई नहीं. अब तक कशिश कपूर ने इस मामले पर कोई आधिकारिक सफाई नहीं दी है.हालांकि, यह विवाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है.

पहले भी आईं सुर्खियों में

यह पहली बार नहीं है जब कशिश किसी विवाद में फंसी हैं. पिछले महीने भी वह खबरों में आई थीं जब उन्होंने दावा किया था कि उनके ही घर के रसोइए ने उन्हें लूट लिया. कशिश ने बताया था कि उनके घर से करीब 7 लाख रुपये नकद चोरी हो गए. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपने रसोइये को 50,000 रुपये के साथ रंगे हाथों पकड़ा था और बाकी रकम भी उसी ने चुराई.

अगला लेख