मैंने ऐसी कोई फिल्म नहीं की...'महर्षि वाल्मिकी' ट्रेलर रिलीज होते ही Akshay Kumar ने किया फिल्म से किनारा, जानें विवाद
अक्षय कुमार ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि कुछ मीडिया चैनल्स ने बिना किसी जांच-पड़ताल के इस वीडियो को असली मान लिया और खबरें चला दीं कि वह महर्षि वाल्मिकी की बायोपिक कर रहे हैं.

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उनके नाम से इंटरनेट पर एक फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे 'महर्षि वाल्मिकी' फिल्म का ट्रेलर बताया जा रहा है. इस वीडियो में अक्षय कुमार को मुख्य किरदार निभाते हुए दिखाया गया है. लेकिन सच्चाई ये है कि अक्षय ने ऐसी कोई फिल्म साइन ही नहीं की है. जब ये वीडियो अक्षय तक पहुंचा तो वो भी हैरान रह गए.
अक्षय ने तुरंत ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और इस फेक वीडियो की सच्चाई लोगों के सामने रखी। उन्होंने साफ शब्दों में लिखा, 'हाल ही में मेरे पास एक वीडियो आई है, जिसमें मुझे महर्षि वाल्मिकी के किरदार में दिखाया जा रहा है. ये वीडियो पूरी तरह से फेक है और इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से बनाया गया है. मैं ये स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने ऐसी कोई फिल्म साइन नहीं की है.'
AI टेक्नोलॉजी आसान तरीका
अक्षय कुमार ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि कुछ मीडिया चैनल्स ने बिना किसी जांच-पड़ताल के इस वीडियो को असली मान लिया और खबरें चला दीं कि वह महर्षि वाल्मिकी की बायोपिक कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'ये सबसे चिंताजनक बात है कि कुछ मीडिया हाउसेस ने बिना मेरी पुष्टि किए इस खबर को चला दिया. आज के समय में AI टेक्नोलॉजी से फेक कंटेंट बनाना बहुत आसान हो गया है और इसकी स्पीड बहुत तेज है इसलिए मैं मीडिया से निवेदन करता हूं कि किसी भी खबर को पब्लिश करने से पहले उसकी सच्चाई की जांच जरूर कर लें.'
ऐसी किसी फिल्म से जुड़ें नहीं है
दरअसल, अक्षय कुमार इंडस्ट्री के उन चुनिंदा सितारों में से हैं जो साल में 4 से 5 फिल्में रिलीज करते हैं. उनकी फिल्मों का एलान भी लगभग हर कुछ महीनों में होता रहता है. शायद यही वजह रही कि बहुत से लोगों को ये वीडियो असली लगने लगा और उन्हें लगा कि अक्षय वाकई 'महर्षि वाल्मिकी' नाम की कोई फिल्म कर रहे हैं. लेकिन अक्षय कुमार ने सही समय पर आगे आकर इस झूठ का पर्दाफाश कर दिया और अपने फैब्स को भरोसा दिलाया कि वे ऐसी किसी फिल्म से जुड़े नहीं हैं.