Begin typing your search...

Sushant Singh केस में Rhea Chakraborty को जेल में कराया था 'नागिन डांस', कहा- मेरे माता-पिता की इज्जत...

रिया ने माना कि यह केस न सिर्फ उनके लिए बल्कि उनके परिवार के लिए भी बहुत भारी रहा. उन्होंने कहा, 'लोग कहते थे कि सुशांत की मौत मेरी वजह से हुई. मुझे पता था कि मैंने कुछ गलत नहीं किया.

Sushant Singh केस में  Rhea Chakraborty को जेल में कराया था नागिन डांस, कहा- मेरे माता-पिता की इज्जत...
X
( Image Source:  Instagram : rhea_chakraborty )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 23 Sept 2025 11:15 AM

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत के बाद, बॉलीवुड की एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती रातों-रात सुर्खियों में आ गईं. सुशांत के परिवार ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए, और इस केस के साथ ही रिया ड्रग्स केस में भी फंस गईं. इन सब आरोपों के बीच, रिया को 28 दिन जेल में रहना पड़ा, और यह उनके जीवन का ऐसा दौर था जिसे भूल पाना मुश्किल ही नहीं, उनके परिवार के लिए भी बेहद कठिन साबित हुआ. हाल ही में रिया ने एनडीटीवी से बातचीत करते हुए अपनी जेल की यादें शेयर की.

उन्होंने बताया कि जेल में बिताए गए 28 दिनों में उन्हें कैदियों के साथ मानवीय रिश्तों की अहमियत समझ आई साथ ही, जब उन्हें बेल मिली, तो उन्होंने जेल में अपने कैदियों के लिए ‘नागिन डांस’ किया. रिया बताती हैं कि यह घटना सितंबर 2020 की है, जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कार्रवाई के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. जेल में रहते हुए, जब उनकी जमानत की खबर आई, तो कैदियों ने उनसे डांस करने के लिए कहा। रिया ने कहा, 'मैंने सोचा कि शायद अब कभी उनसे फिर नहीं मिल पाऊंगी. अगर मैं उन्हें एक पल की खुशी दे सकती हूं, तो क्यों नहीं इसलिए मैंने नागिन डांस किया.'

परिवार पर पड़ा गहरा असर

रिया ने माना कि यह केस न सिर्फ उनके लिए बल्कि उनके परिवार के लिए भी बहुत भारी रहा. उन्होंने कहा, 'लोग कहते थे कि सुशांत की मौत मेरी वजह से हुई. मुझे पता था कि मैंने कुछ गलत नहीं किया. लेकिन जब CBI ने क्लीन चिट दी, तब भी मैं खुश नहीं हो पाई. मेरी खुशी सिर्फ इस बात की थी कि मेरे माता-पिता की इज्जत बच गई. मगर हम अब पहले जैसे बेफिक्र परिवार नहीं रहे.' रिया ने यह भी बताया कि सुशांत की मौत के बाद उन्हें अपना दुख जताने का मौका भी नहीं मिला. लोग केवल सुशांत की भावनाओं और उनके परिवार की बात कर रहे थे और यह भूल गए कि रिया के लिए भी यह समय कितना दर्दनाक था. हालांकि, अब उनका कहना है कि उन्हें क्लोजर मिल गया है और वह आगे बढ़ चुकी हैं.

सुशांत सिंह राजपूत केस

14 जून 2020 को 34 साल के बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए. इस खबर ने पूरे देश में सनसनी मचा दी। सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया. यह मामला ED, NCB और फिर CBI तक गया. एनसीबी ने रिया और उनके भाई शोविक पर आरोप लगाया कि उन्होंने सुशांत को मारिजुआना सप्लाई किया. सितंबर 2020 में रिया को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, बॉम्बे हाई कोर्ट ने एनसीबी के इस आरोप को खारिज कर दिया और रिया को जमानत दे दी. मार्च 2025 में, CBI ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में कहा कि सुशांत की मौत आत्महत्या थी और रिया को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया.

जेल का अनुभव

रिया के लिए जेल सिर्फ एक जगह नहीं थी, बल्कि यह एक ऐसा अनुभव बन गया, जिसने उन्हें सहकैदियों और इंसानी रिश्तों की अहमियत समझाई. जेल में बिताए गए कठिन समय के बावजूद, रिया ने अपनी हिम्मत, धैर्य और पॉजिटिव नजरिया को बनाए रखा. उनके लिए यह अनुभव व्यक्तिगत और मानसिक दोनों ही तरह से चुनौतीपूर्ण था, लेकिन अब वह इसे जीवन का एक सबक मानती हैं.

bollywood
अगला लेख