'हम पहले जैसे बेफिक्र परिवार नहीं रहे'....Sushant Singh मामले में क्लीनचीट मिलने पर Rhea Chakraborty का दर्द
जो लोग इस मामले से पूरी तरह परिचित नहीं हैं, उन्हें बता दें कि 8 सितंबर 2020 को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था. उन पर आरोप था कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदे. गिरफ्तारी के बाद उन्हें लगभग 28 दिन न्यायिक हिरासत में रखा गया और 7 अक्टूबर 2020 को उन्हें जमानत मिली.

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपनी लाइफ के सबसे कठिन और इमोशनल सफर के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जब उन्हें सीबीआई से क्लीनचिट मिली, तब उनके और उनके परिवार के जीवन पर क्या असर पड़ा और कैसे इस पूरे केस ने उन्हें हमेशा के लिए बदलकर रख दिया. रिया ने कहा कि जिस दिन उन्हें क्लीनचिट की खबर मिली, वह उनके और उनके परिवार के लिए बेहद भावुक पल था. उन्होंने बताया, 'मेरे घर में उस दिन सभी रो पड़े थे. मैंने अपने भाई को गले लगाया और हम दोनों बहुत देर तक रोते रहे. मैंने जब अपने पेरेंट्स की ओर देखा, तो महसूस किया कि हम अब कभी भी पहले जैसे नहीं रह पाएंगे. हम पहले एक बेफिक्र और खुशहाल परिवार थे, लेकिन अब सबकुछ बदल चुका था.'
एनडीटीवी से बात करते हुए रिया ने बताया कि शुरुआत में इस खबर पर यकीन ही नहीं हुआ. उन्होंने कहा, 'जिस दिन यह खबर आई, मेरी मां ने बताया कि टीवी चैनल्स रिपोर्ट कर रहे हैं कि सीबीआई ने मुझे क्लीनचिट दे दी है. मुझे भरोसा ही नहीं हुआ, मैंने सोचा यह सच नहीं हो सकता क्योंकि मीडिया अक्सर फैक्ट्स को तोड़-मरोड़ कर पेश करता है. मैंने तब तक इंतजार किया जब तक मेरे वकील ने इसकी पुष्टि नहीं कर दी.'
'ये सच्चाई कोई नहीं बदल सकता'
जब उनसे पूछा गया कि क्लीनचिट मिलने पर उन्हें कैसा महसूस हुआ, तो रिया ने कहा कि यह अनुभव उनके लिए बहुत अजीब था. उन्होंने बताया, 'जब मुझे क्लीनचिट मिली, मैं खुश नहीं हो पाई क्योंकि मैं जानती थी कि चाहे कुछ भी हो जाए, मेरा कोई बहुत करीबी अब इस दुनिया में नहीं है, और यह सच्चाई कोई बदल नहीं सकता. लेकिन मुझे अपने पेरेंट्स के लिए थोड़ी राहत मिली, क्योंकि वह समाज में रहते हैं और लोगों के बीच रहते हैं. उनके लिए यह सब झेलना बहुत मुश्किल था. मुझे लगा कि अब शायद वह थोड़े सुकून से जी पाएंगे.' रिया ने साफ कहा कि क्लीनचिट ने उन्हें पूरी तरह खुशी नहीं दी. उन्होंने कहा, 'लोग कहते थे कि यह आपकी वजह से नहीं हुआ, लेकिन मैं तो हमेशा जानती थी कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया. जब क्लीनचिट मिली, तो मुझे व्यक्तिगत तौर पर खुशी नहीं हुई. मैं सिर्फ अपने माता-पिता के लिए खुश थी.'
क्या है है मामला
जो लोग इस मामले से पूरी तरह परिचित नहीं हैं, उन्हें बता दें कि 8 सितंबर 2020 को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था. उन पर आरोप था कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदे. गिरफ्तारी के बाद उन्हें लगभग 28 दिन न्यायिक हिरासत में रखा गया और 7 अक्टूबर 2020 को उन्हें जमानत मिली. इसके बाद कई सालों तक यह मामला चलता रहा. आखिरकार, 22 मार्च 2025 को सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की, जिसमें साफ कहा गया कि रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कोई सबूत नहीं है और उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया. रिपोर्ट में यह भी पुष्टि की गई कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या थी और इसमें किसी भी तरह की साजिश या गड़बड़ी का कोई प्रमाण नहीं मिला. इस लंबी कानूनी लड़ाई और सामाजिक दबाव के बाद रिया ने NDTV Yuva कॉन्क्लेव में कहा कि यह केस न केवल उन्हें, बल्कि उनके पूरे परिवार को बदलकर रख गया है. आज भी वे उस दर्द को महसूस करती हैं, लेकिन अब आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं.