सुप्रीम कोर्ट पहुंची Jacqueline Fernandez, 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में मांगी राहत
जैकलीन के वकील ने अदालत में यह तर्क दिया कि एक्ट्रेस को इस बात की जानकारी नहीं थी कि सुकेश चंद्रशेखर से मिलने वाले गिफ्ट्स अपराध से अर्जित धन से खरीदे गए थे. उनका कहना है कि जैकलीन को फंसाया गया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है और अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर और चल रही आपराधिक कार्रवाई को रद्द करने की मांग की है. यह मामला कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस का हिस्सा है, जिसमें 200 करोड़ रुपए की रकम शामिल बताई जा रही है. लंबे समय से जैकलीन का नाम इस केस में चर्चा में रहा है.
इससे पहले जैकलीन ने दिल्ली हाईकोर्ट में भी याचिका लगाई थी, लेकिन वहां उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी. हाईकोर्ट के फैसले से निराश होकर एक्ट्रेस अब सुप्रीम कोर्ट की शरण लेने पहुंची हैं. पिछली सुनवाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अदालत को बताया था कि विशेष अदालत पहले ही चार्जशीट पर संज्ञान ले चुकी है. इसलिए उनके वकील की याचिका बनाए रखने योग्य नहीं है.
जैकलीन के वकील का तर्क
जैकलीन के वकील ने अदालत में यह तर्क दिया कि एक्ट्रेस को इस बात की जानकारी नहीं थी कि सुकेश चंद्रशेखर से मिलने वाले गिफ्ट्स अपराध से अर्जित धन से खरीदे गए थे. उनका कहना है कि जैकलीन को फंसाया गया है, जबकि उनका मनी लॉन्ड्रिंग या किसी ठगी में कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने अदालत से गुजारिश की कि जैकलीन को इस केस से बाहर निकलने और अपनी छवि को साफ करने का मौका दिया जाए, ताकि उनका करियर प्रभावित न हो.
क्या है मामला
सुकेश चंद्रशेखर पर बड़े बिजनेसमैन, राजनेताओं और कुछ मशहूर हस्तियों से ठगी करने का आरोप है. इसी मामले में ED ने जांच के दौरान पाया कि सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों रुपए के महंगे गिफ्ट्स दिए, जिनमें लक्ज़री कारें, ज्वेलरी और डिजाइनर ब्रांड्स के आइटम शामिल थे. इन्हीं गिफ्ट्स के चलते जैकलीन का नाम इस केस में जुड़ गया और उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू हो गई. अब सभी की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हुई हैं. अदालत तय करेगी कि जैकलीन को इस मामले में राहत मिलती है या नहीं. अगर कोर्ट उनकी याचिका स्वीकार कर लेती है तो यह एक्ट्रेस के लिए बड़ी राहत होगी. वहीं, अगर याचिका खारिज हो जाती है, तो उन्हें केस का सामना करना पड़ेगा और जांच प्रक्रिया लंबी खिंच सकती है.
जैकलीन के करियर की बात करें तो
एक्ट्रेस को आखिरी बार 'हाउसफुल 5' में देखा गया था, जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, संजय दत्त, चित्रांगदा सिंह और कृति खरबंदा भी थे. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. इस पूरी स्थिति में अब जैकलीन और उनके फैंस की उम्मीदें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं.