Begin typing your search...

Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार पर रीक्रिएट हुआ 'प्यार किया तो डरना क्या', Kajol ने Salman Khan संग थिरकाए कदम

वीकेंड का वार का यह एपिसोड सिर्फ घरवालों की क्लास के लिए ही नहीं, बल्कि काजोल और सलमान की पुरानी दोस्ती और मस्ती भरी केमिस्ट्री की वजह से भी यादगार बन गया.

Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार पर रीक्रिएट हुआ प्यार किया तो डरना क्या, Kajol ने Salman Khan संग थिरकाए कदम
X
( Image Source:  X : @BeingSohail__ )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 21 Sept 2025 9:48 AM

सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' हर नए एपिसोड के साथ और भी दिलचस्प होता जा रहा है. इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान ने घरवालों को उनकी हरकतों के लिए जमकर फटकार लगाई. खासतौर पर गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज को सलमान ने साफ-साफ कहा कि उनका व्यवहार शो में सही नहीं दिख रहा है. इस बीच शो में एक मजेदार मोड़ तब आया जब काजोल और जीशु सेनगुप्ता अपनी वेब सीरीज़ 'द ट्रायल सीज़न 2' का प्रमोशन करने पहुंचे.

स्टेज पर आते ही काजोल और सलमान की नोकझोंक ने माहौल को और भी मजेदार बना दिया. ताज़ा प्रोमो में दिखाया गया है कि जीशु, सलमान और काजोल से गुज़ारिश करते हैं कि वे अपनी पुरानी फिल्म प्यार किया तो डरना क्या वाला मशहूर सीन और गाना फिर से दोहराया. इस पर काजोल हंसते हुए कहती हैं- 'ये तो बहुत अच्छा आइडिया है, लेकिन पहले सलमान, आप अपनी टी-शर्ट उतार दीजिए.'

एक्टर्स हंस-हंसकर हुए लोटपोट

सलमान भी पीछे नहीं हटते और काजोल को चिढ़ाते हुए कहते हैं कि वो भी कुछ ऐसा करें जो उनके पति अजय देवगन अक्सर फिल्मों में करते हैं. काजोल तुरंत मजाकिया अंदाज़ में पलटकर पूछती हैं- 'क्या… 1, 2, 3, 4?' (ये वही स्टेप था जिस पर अजय देवगन को कई बार चिढ़ाया गया है). काजोल के इस जवाब पर वहां मौजूद जीशु और खुद सलमान हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं.

मजाकिया नोकझोंक वायरल

इसके बाद तीनों मिलकर गाने प्यार किया तो डरना क्या के हिट स्टेप्स दोहराते हैं और स्टेज पर खूब मस्ती करते हैं. काजोल और सलमान की यह मजाकिया नोकझोंक देखकर वहां मौजूद दर्शक भी ठहाके लगाने लगते हैं. यानी, वीकेंड का वार का यह एपिसोड सिर्फ घरवालों की क्लास के लिए ही नहीं, बल्कि काजोल और सलमान की पुरानी दोस्ती और मस्ती भरी केमिस्ट्री की वजह से भी यादगार बन गया.

salman khanbigg boss 19
अगला लेख