Begin typing your search...

साहब ने राशन देने से मना किया है.....एक्स वाइफ को रखते थे भूखा, प्रेगनेंसी में किया टॉर्चर, Kumar Sanu को लेकर गंभीर खुलासे

बॉलीवुड स्टार सिंगर कुमार सानू अक्सर चर्चा में रहते हैं जहां 'बिग बॉस 19' में जाने से पहले कुनिका सदानंद ने सिंगर को लेकर कई खुलासे किए थे. वहीं अब उनकी एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य ने भी बताया है कि कैसे 'आशिकी' की सफलता के बाद सानू बदल गए और उन्हें टॉर्चर करने लगे यहां तक वह रीता को प्रेगनेंसी में भी भूखा रखते.

साहब ने राशन देने से मना किया है.....एक्स वाइफ को रखते थे भूखा, प्रेगनेंसी में किया टॉर्चर, Kumar Sanu को लेकर गंभीर खुलासे
X
( Image Source:  Instagram : aan.kumar.sanu, kumarsanuofficial )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 23 Sept 2025 10:07 AM IST

बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर कुमार सानू अपनी मधुर आवाज़ और हिट गानों के लिए जाने जाते हैं. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव आए. हाल ही में उनकी एक्स-वाइफ रीता भट्टाचार्य ने एक इंटरव्यू में अपने अतीत को लेकर बड़े और गंभीर खुलासे किए हैं. रीता ने बताया कि 1980 के दशक के आखिर में उनकी शादी कुमार सानू से हुई थी. शादी के शुरुआती साल ठीक रहे, लेकिन जैसे ही फिल्म 'आशिकी' ने कुमार सानू को सुपरस्टार बना दिया, वैसे ही उनका व्यवहार भी पूरी तरह बदल गया.

रीता का कहना है कि उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल वक्त वह था, जब वह अपने तीसरे बेटे जान कुमार सानू के साथ प्रेग्नेंट थी. रीता ने कहा कि 'आशिकी' की सफलता के बाद सानू का बर्ताव बेहद कठोर हो गया. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें आज़ादी नहीं दी गई, बाहर जाने पर रोक थी, मेकअप करने पर भी आपत्ति जताई जाती थी. यहां तक कि ब्यूटी पार्लर जाने या दोस्तों से मिलने-जुलने पर भी पाबंदी थी.

किचन में लगा होता था ताला

उन्होंने बताया कि जब वह प्रेग्नेंट थी, तब खाने-पीने तक की समस्या खड़ी हो जाती थी. उनके मुताबिक घर से बाहर निकलते वक्त किचन की अलमारियों पर ताले लगा दिए जाते थे. एक बार तो उन्हें चावल खाने के लिए भाभी के घर जाना पड़ा. वह चावल खरीदकर वहीं खिचड़ी बनातीं और सब मिलकर खाते थे. रीता का कहना है कि उन्हें रोज़ के खर्च के लिए सिर्फ 100 रुपये दिए जाते थे. इलाज के पैसे भी रोक दिए जाते थे. जब वह बच्चों के लिए बाहर से खाना मंगातीं तो दुकानदार कहता- साहब ने मना किया है, सामान नहीं भेज सकते.'

कोर्ट-कचहरी तक मामला पहुंचा

रीता ने यह भी खुलासा किया कि जब वह जान को पेट में लिए थी, उस दौरान ही कुमार सानू ने उन्हें कोर्ट में घसीटा. यह उनके लिए बेहद दर्दनाक अनुभव था. उनका कहना था कि उस दौरान सिंगर का एक अफेयर भी चल रहा था, और फिर भी उन्हें ही कटघरे में खड़ा किया गया. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत छोटी थी मुझे लगा जैसे मेरी पूरी दुनिया बिखर गई. मेरा परिवार भी सदमे में था.'

कुनिका सदानंद से रिश्ता

इसी बीच एक्ट्रेस कुणिका सदानंद जो आजकल बिग बॉस 19 का हिस्सा हैं एक समय वह कुमार सानू की जिंदगी में आ गईं. उस समय दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं. कुनिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी और सानू की मुलाकात ऊटी में हुई थी, जब वह एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं और सानू छुट्टियां मनाने आए थे. कुनिका ने माना कि वह उनकी तरफ आकर्षित हुईं और धीरे-धीरे उनका रिश्ता मजबूत हो गया. उन्होंने याद किया कि एक बार सानू शराब के नशे में होटल की खिड़की से कूदने की कोशिश करने लगे थे. वह बहुत उदास थे और रो रहे थे, कुनिका और उनके परिवार ने उन्हें संभाला. इसके बाद से दोनों और करीब आ गए. कुनिका का कहना था कि उन्होंने लगभग पांच साल तक कुमार सानू को डेट किया, लेकिन कभी खुलकर सामने नहीं आए. उन्होंने कहा, 'मैं उनके लिए पत्नी जैसी थी और उन्हें पति जैसा मानती थी.'

रीता और कुनिका का टकराव

हालात इतने बिगड़ गए कि रीता और कुनिका आमने-सामने आ गईं. रीता ने गुस्से में कुनिका की कार पर हॉकी स्टिक से हमला कर दिया और उसे तोड़ डाला. इस बारे में खुद कुनिका ने भी माना कि रीता अपने बच्चों के लिए परेशान थी और पैसे चाहती थी. वह कहती हैं- वह गलत नहीं थीं, उनका गुस्सा जायज़ था.' हालाँकि 1994 में रीता और कुमार सानू का तलाक हो गया. उनके तीन बच्चे हुए, जिनमें से जान कुमार सानू भी आज सिंगर हैं. रीता ने खुलकर कहा कि उनके लिए वह समय बहुत दर्दनाक था. वहीं, कुमार सानू और कुनिका का रिश्ता भी आगे नहीं बढ़ पाया और दोनों ने अलग-अलग रास्ते चुन लिए.

bollywood
अगला लेख