Bigg Boss 19 : डिनर की उस रात एक दूसरे के करीब आ गए थे Kunika और Kumar Sanu, बेटे Ayaan ने बताई लव स्टोरी
कुनिका ने 'बिग बॉस' में यह भी बताया कि उनकी पहली मुलाकात कुमार सानू से ऊटी में हुई थी. उस समय वह एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं और संयोग से सानू अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने आए हुए थे. एक रात डिनर के दौरान एक घटना ने दोनों को और करीब ला दिया.

'बिग बॉस 19' की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने हाल ही में शो में अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने पूरे देश के सामने यह स्वीकार किया कि उनका एक शादीशुदा व्यक्ति के साथ करीब छह साल तक अफेयर रहा था. हालांकि उन्होंने नाम नहीं लिया, लेकिन जिस तरह से बातें सामने आईं, उसे लेकर लोग मान रहे हैं कि यह रिश्ता 90 के दशक के मशहूर गायक कुमार सानू के साथ था. इस स्वीकारोक्ति ने एक बार फिर सानू की निजी जिंदगी और उनके रिश्तों को सुर्खियों में ला दिया है.
कुनिका के बेटे अयान लाल ने भी इस मामले पर अपनी बात रखी. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका जन्म इस अफेयर के खत्म होने के बाद हुआ था और उन्होंने कभी कुमार सानू से मुलाकात भी नहीं की, इसके बावजूद उन्होंने माना कि यह रिश्ता उनकी मां के लिए बहुत ज़्यादा 'टॉक्सिक' और 'अनहेल्दी' था. अयान ने कहा, 'मेरी मां ने सच में उस कलाकार से प्यार किया था. लेकिन अब वह उस इंसान से बिल्कुल भी प्यार नहीं करती. वह जुनूनी किस्म की महिला नहीं हैं. उन्होंने मुझसे साफ कहा कि यह रिश्ता उनके लिए अहम था, क्योंकि उन्होंने उस व्यक्ति को एक जीवनसाथी के रूप में देखा था. मगर यह रिश्ता अच्छा नहीं था, बल्कि बहुत 'टॉक्सिक' था.'
पहली मुलाकात की यादें
कुनिका ने 'बिग बॉस' में यह भी बताया कि उनकी पहली मुलाकात कुमार सानू से ऊटी में हुई थी. उस समय वह एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं और संयोग से सानू अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने आए हुए थे. एक रात डिनर के दौरान एक घटना ने दोनों को और करीब ला दिया कुनिका के अनुसार, 'हम सब साथ में खाना खा रहे थे. सानू बहुत ज्यादा नशे में थे. अचानक वह टूटकर रोने लगे और होटल की खिड़की से कूदने की कोशिश करने लगे. उनकी बहन, उनका भतीजा और मैंने मिलकर उन्हें संभाला. वह बेहद उदास और परेशान थे.'
इमोशनल हो गई थी कुनिका
कुनिका के लिए यह पल बहुत इमोशनल करने वाला था, उन्हें लगा कि सामने खड़ा व्यक्ति अंदर से टूटा हुआ है और बहुत दुखी है. वह अपनी शादी नहीं तोड़ना चाहते थे, न ही अपने बच्चों को छोड़ना चाहते थे, लेकिन रिश्ते में फंसे होने की पीड़ा से जूझ रहे थे. कुनिका कहती हैं, 'मैंने उन्हें शांत किया और याद दिलाया कि उनके बच्चे और उनका काम ही उनकी असली जिम्मेदारी है. शायद यही वह पल था जिसने हमें एक-दूसरे के करीब ला दिया.'
अफेयर का अंत
हालांकि यह रिश्ता सालों पहले खत्म हो गया, लेकिन कुनिका ने माना कि कुमार सानू उनकी जिंदगी में एक 'अहम इंसान' रहे. वह अब भी सानू की कला और उनके सांग्स की तारीफ करती हैं. उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने उनसे बहुत कुछ सीखा और वह दौर उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा रहा.
एक्ट्रेस, वकील और एक्टिविस्ट
कुनिका को लोग फिल्मों में उनके यादगार किरदारों के लिए भी जानते हैं. उन्होंने ‘क्रांतिवीर’, ‘दिलवाले’ जैसी फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाईं. एक्टिंग के साथ-साथ वह एक वकील और एक्टिविस्ट भी हैं, जो सामाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं. 'बिग बॉस 19' में उनका यह खुलासा एक बार फिर पुराने समय की उस अधूरी प्रेम कहानी को चर्चा में ले आया है, जिसे लोग लगभग भुला चुके थे.