Bigg boss 19 Vs Rise and fall: अनाया बांगर और धनश्री पर अकेले Tanya Mittal भारी, आपको कौन है पसंद?
रियलिटी शोज़ का जादू हमेशा दर्शकों को खींचता है. बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल शो का हाईलाइट है तो दूसरी ओर Rise and Fall में धनश्री और अनाया बांगर दर्शकों की धड़कन बन गई हैं. टीआरपी की लड़ाई अभी जारी है. एक तरफ ड्रामा, दूसरी तरफ नई सोच और स्ट्रैटेजी,

टीवी की दुनिया में दो बड़े रियलिटी शो Bigg Boss 19 और Rise and Fall इन दिनों सुर्खियों में हैं. एक तरफ है बिग बॉस का तड़का, ड्रामा और रिश्तों की खींचतान, तो दूसरी तरफ है स्ट्रैटेजी और सर्वाइवल पर टिका नया शो "राइज़ एंड फॉल". दिलचस्प ये है कि दोनों शोज़ के कंटेस्टेंट्स ही चर्चाओं का विषय बन गए हैं.
Rise and Fall में अनाया बांगर और धनश्री का जलवा है, बिग बॉस 19 में अकेले Tanya Mittal अपने दम पर शो को हिट करा रही हैं. सवाल उठ रहा है कि आखिर जनता किस शो को पसंद कर रही है. टीआरपी के मामले में कौन आगे है.
बिग बॉस 19: तान्या मित्तल
बिग बॉस का 19वां सीज़न हमेशा की तरह इमोशंस, टास्क और झगड़ों से भरा है. जहां तान्या मित्तल के साथ-साथ बाकी कंटेस्टेंट ने शुरुआत से ही दर्शकों का ध्यान खींचा है. तान्या के बड़ बोलेपन और स्मार्ट प्ले ने उन्हें घर में मज़बूत खिलाड़ी बना दिया है. सोशल मीडिया पर इनके फैन्स लगातार ट्रेंड चला रहे हैं, जिससे शो की टीआरपी भी ऊंचाई पर बनी हुई है.
बिग बॉस का फायदा यह है कि यह पहले से स्थापित ब्रांड है. दर्शक जानते हैं कि यहां हर दिन नया ड्रामा, नया ट्विस्ट और नए रिश्ते देखने को मिलेंगे. यही वजह है कि बिग बॉस 19 अब भी टीवी की टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है.
Rise and Fall: अनाया और धनश्री का जलवा
अब बात करें Rise and Fall की. इस शो ने शुरुआत में ही लोगों का ध्यान खींचा क्योंकि यहां सर्वाइवल और स्ट्रैटजी दोनों का टेस्ट है. वहीं, शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर हैं, जो अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. शो में दमदार कंटेस्टेंट भी है, जिनमें फिलहाल अनाया बांगर और धनश्री ट्रेंड कर रहे हैं. अनाया फेमस क्रिकेटर की बेटी हैं, जो अपने ट्रांसफॉर्मेशन के लिए वायरल हो चुकी हैं. वहीं, धनश्री के हाल ही में हुए डाइवोर्स के बाद वह शो में आई, जहां वह अपनी इमोशनल जर्नी से ऑडियंस का दिल जीतने की कोशिश कर रही हैं. इन दोनों की ट्यूनिंग शो को और रोचक बना रही है, क्योंकि कभी ये साथ आती हैं और कभी आमने-सामने. Rise and Fall का यही ट्विस्ट दर्शकों को बार-बार शो देखने खींच लाता है.
टीआरपी में कौन आगे?
टीआरपी की बात करें, तो जहां बिग बॉस 19 अपनी पुरानी पकड़ और बड़े फैनबेस के कारण मज़बूती से टिका हुआ है. जियो हॉटस्टार पर, बिग बॉस 19 ने इस सीजन में अब तक के सबसे बड़े ओटीटी ओपनिंग के साथ सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, पिछले सीजन की तुलना में 2.3 गुना अधिक पहुंच और 2.4 गुना अधिक वॉच-टाइम है. वहीं, Rise and Fall को ऑडियंस ने चार रेटिंग दी है और IMDb ने 8.4 रेटिंग दी है.